scorecardresearch

हर्ष गोयनका ने बताया सोने का भविष्य, कहा 1 किलो सोना हो सकता है रोल्स रॉयस के बराबर

उद्योगपति हर्ष गोयनका ने बताया कि 1 किलो सोना भविष्य में रोल्स रॉयस या प्राइवेट जेट के बराबर हो सकता है। ट्वीट ने निवेशकों और सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी, जहां सोने को सुरक्षित निवेश और सपनों की प्रतीक के रूप में देखा गया।

उद्योगपति हर्ष गोयनका ने बताया कि 1 किलो सोना भविष्य में रोल्स रॉयस या प्राइवेट जेट के बराबर हो सकता है। ट्वीट ने निवेशकों और सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी, जहां सोने को सुरक्षित निवेश और सपनों की प्रतीक के रूप में देखा गया।

author-image
Shubham Chhabra
New Update
Harsh Goenka

हर्ष गोयनका का अंदाज़ा है कि 1 किलो सोना बनेगा रोल्स रॉयस के बराबर

एक tweet में उद्योगपति हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने बताया कि पिछले 30 सालों में gold की कीमत कितनी तेजी से बढ़ी है। उन्होंने लिखा कि 1990 में 1 किलो gold एक Maruti 800 कार के बराबर था, 2000 में Esteem, 2005 में Innova, 2010 में Fortune, 2019 में BMW और 2025 में यह Land Rover के बराबर हो गया। उन्होंने मज़ाकिया लेकिन सोचने लायक अंदाज़ में कहा, “सीख यह है कि 1 किलो gold संभालकर रखें — 2030 में यह रोल्स रॉयस (Rolls Royce) और 2040 में शायद private jet के बराबर हो जाए!”

Advertisment

Also Read: Gold ETF ने सितंबर में दर्ज किया रिकॉर्ड इनफ्लो, गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ की पैसिव फंड्स में 71.9% हिस्सेदारी

Investors की प्रतिक्रिया और ऑनलाइन चर्चा

इस tweet ने इंटरनेट पर ज़ोरदार बहस छेड़ दी। लोगों की राय gold investment को लेकर अलग-अलग थी। एक user ने टिप्पणी की, “gold में जो उत्साह अभी देखने को मिल रहा है, उससे लग रहा है कि इसकी कीमत फिर से BMW के बराबर हो सकती है। लेकिन बाज़ार में जब कोई कहानी सबको दिखने लगती है, तो वो कहानी असली नहीं रहती।”

Also Read: Stocks to Watch : आज HCL Tech, DMart, Infosys, Axis Bank, CAMS, HCC समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन

एक अन्य user ने सोने की बढ़ती कीमत को काव्यात्मक अंदाज़ में बयान किया। उन्होंने लिखा कि “gold में invest करो, समझदार हमेशा यही कहते हैं। Maruti से BMW तक यही रास्ता बनाता है। आज coins हैं, कल Rolls Royce,आगे private jet की ओर। इसे संभालो और चैन से सोओ। आज gold, कल empire — यही तुम्हारा भविष्य है।”

सपनों की ओर ले जाने वाले टिकट के रूप में gold

कुछ users ने gold को केवल wealth से बढ़कर इसके प्रतीकात्मक महत्व पर ध्यान दिलाया। एक user ने लिखा, “लगता है कि 1 किलो gold सिर्फ दौलत नहीं है, बल्कि हर दशक के साथ बड़े होते सपनों का टिकट है!”

इसी बीच, एक अन्य user ने futuristic और मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा, “2100 में 1 किलो gold शायद CEAT टायर्स के मार्केट कैप के 10% के बराबर हो।”

Also Read: Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार चुनाव में बराबर सीटों पर लड़ेंगी JDU और BJP, महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर फैसला आज

यह चर्चा दर्शाती है कि gold inflation के खिलाफ हमेशा आकर्षक विकल्प रहा है और investor इसके long-term purchasing power के बारे में मज़ाकिया अंदाज़ में अनुमान लगाते हैं। कुछ लोग इसे safe investment मानते हैं, तो कुछ सावधान करते हैं कि जब gold की कीमतें तेजी से बढ़ती हैं, तो बाज़ार में उत्साह (euphoria) भी अपने चरम पर होता है।

Note: This content has been translated using AI. It has also been reviewed by FE Editors for accuracy.

To read this article in English, click here.

Maruti Rolls Royce Bmw Investment Gold