scorecardresearch

विश्व मंच के बाद अब X पर भी मोदी का जलवा, जस्टिन बीबर और रिहाना को पछाड़ते हुए दुनिया के टॉप 5 में पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 108.6 मिलियन फॉलोअर्स के साथ एक्स पर दुनिया के पांचवें और भारत के सबसे लोकप्रिय नेता बने. उन्होंने रिहाना और जस्टिन बीबर को पछाड़ा और अब डोनाल्ड ट्रंप से थोड़ा पीछे हैं, जो उनकी वैश्विक डिजिटल लोकप्रियता को दर्शाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 108.6 मिलियन फॉलोअर्स के साथ एक्स पर दुनिया के पांचवें और भारत के सबसे लोकप्रिय नेता बने. उन्होंने रिहाना और जस्टिन बीबर को पछाड़ा और अब डोनाल्ड ट्रंप से थोड़ा पीछे हैं, जो उनकी वैश्विक डिजिटल लोकप्रियता को दर्शाता है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Modi-Bieber- Rihanna

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी X पर पाँचवें सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति बन गए हैं, उन्होंने रिहाना और जस्टिन बीबर दोनों को पीछे छोड़ दिया है. Photograph: (Reuters, Instagram)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी पॉप सितारों रिहाना और जस्टिन बीबर को पछाड़ते हुए X (पूर्व में ट्विटर) पर पांचवें सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले अकाउंट का स्थान हासिल किया है. यह जानकारी स्टैटिस्टा (Statista) द्वारा एकत्र किए गए आंकड़ों पर आधारित है.

अक्टूबर 2025 तक, प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के 108.6 मिलियन (करीब 10.86 करोड़) फॉलोअर्स हैं. उनसे थोड़ा आगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं, जिनके 110 मिलियन (करीब 11 करोड़) फॉलोअर्स हैं. सबसे ऊपर एलन मस्क हैं, जिनके 228.5 मिलियन (22.85 करोड़) फॉलोअर्स हैं.

Advertisment

मतलब बस 20 लाख फॉलोअर्स और होते ही, पी एम मोदी डोनाल्ड ट्रंप को भी पीछे छोड़ देंगे.

Also Read: सचिन की गली से भारत की शान तक: जेमिमा का शतक जिसने फिर जगाई उम्मीद

 पर दुनिया के टॉप 10 सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले अकाउंट्स 

  1. एलन मस्क (Elon Musk) – 228.5 मिलियन (22.85 करोड़)

  2. बराक ओबामा (Barack Obama) – 129 मिलियन (12.9 करोड़)

  3. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) – 114.2 मिलियन (11.42 करोड़)

  4. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) – 110 मिलियन (11 करोड़)

  5. नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) – 108.6 मिलियन (10.86 करोड़)

  6. रिहाना (Rihanna) – 105.8 मिलियन (10.58 करोड़)

  7. जस्टिन बीबर (Justin Bieber) – 105.7 मिलियन (10.57 करोड़)

  8. कैटी पेरी (Katy Perry) – 101.3 मिलियन (10.13 करोड़)

  9. टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) – 92.1 मिलियन (9.21 करोड़)

  10. नासा (NASA) – 88.1 मिलियन (8.81 करोड़)

Also Read: Bihar Elections 2025 Live Updates: पीएम और उनकी टीम का रोजगार पर रिकॉर्ड जीरो, एनडीए मेनिफिस्टो पर बोले RJD सांसद

सोशल मीडिया के बदलते रुझान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया आंकड़ों में पिछले कुछ सालों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है. 2024 में उन्होंने एक तब बड़ा X माइलस्टोन पार किया जब उनके फॉलोअर्स की संख्या 100 मिलियन (10 करोड़) पहुंच गई. यह 2021 की तुलना में करीब 30 मिलियन (3 करोड़) की बढ़ोतरी थी. यह बढ़ोतरी 2025 में भी जारी रही, जब उन्होंने लाखों नए फॉलोअर्स जोड़े और जस्टिन बीबर व रिहाना, जिनके फॉलोअर्स की संख्या लगभग बराबर है- दोनों को पीछे छोड़ दिया. 100 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार करने के बाद उन्होंने ट्वीट किया:

“एक्स पर 10 करोड़ फॉलोअर्स! इस जीवंत मंच पर होना खुशी की बात है. यहां होने वाली चर्चाओं, बहसों, विचारों, जनता के आशीर्वाद, रचनात्मक आलोचना और बहुत कुछ को मैं बेहद महत्व देता हूं. आने वाले समय में भी इसी तरह सक्रिय और सार्थक जुड़ाव की उम्मीद करता हूं.”

Also Read: Orkla India के आईपीओ को बंपर रिस्पांस, 49 गुना भरा, 4 नवंबर को शेयर अलॉटमेंट पर रहेगी नजर

अब नरेंद्र मोदी X पर भारत के सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बन गए हैं, साथ ही वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद दुनिया के दूसरे सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले वर्तमान नेता हैं. सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले अकाउंट्स की यह सूची सोशल मीडिया पर लोकप्रियता के बदलते रुझानों को दिखाती है. वो समय अब बीत चुका है जब इन सूचियों में सेलेब्रिटीज़ सबसे ऊपर हुआ करते थे. अब उनका फॉलोअर्स बेस घट रहा है, जबकि एलन मस्क, बराक ओबामा और नरेंद्र मोदी जैसे नेताओं और उद्यमियों के अकाउंट्स तेज़ी से फॉलोअर्स बढ़ा रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी X का उपयोग महत्वपूर्ण राजनीतिक निर्णय साझा करने और वैश्विक स्तर पर संवाद करने के लिए करते हैं. इस मंच के माध्यम से वे न केवल दुनिया भर के नेताओं से, बल्कि सामान्य जनता से भी सीधे जुड़ते हैं. X उन्हें प्रेस रिलीज़ और चुनावी अभियानों से आगे जाकर लोगों तक पहुँचने का मौका देता है. इस के ज़रिए उनके फॉलोअर्स को उनके ज़्यादा सहज और व्यक्तिगत पक्ष की झलक भी देखने को मिलती है.

Note: This content has been translated using AI. It has also been reviewed by FE Editors for accuracy.

To read this article in English, click here.

X Narendra Modi PM Modi