scorecardresearch

Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Edition से OnePlus 15 तक: अक्टूबर 2025 में लॉन्च होने वाले टॉप स्मार्टफोन

अक्टूबर 2025 में Realme, Vivo, Xiaomi, iQOO और OnePlus के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च होंगे, हाई-एंड चिपसेट, पावरफुल कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ।

अक्टूबर 2025 में Realme, Vivo, Xiaomi, iQOO और OnePlus के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च होंगे, हाई-एंड चिपसेट, पावरफुल कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ।

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Realme mobile

OnePlus 15 से Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Edition तक: अक्टूबर 2025 में लॉन्च होने वाले टॉप स्मार्टफोन

त्योहारों का मौसम बस आ ही गया है, और भारतीय स्मार्टफोन मार्केट नई लॉन्चिंग्स से गुलजार रहने वाला है। अक्टूबर 2025 smartphone इंडस्ट्री के लिए एक खास महीना बनने वाला है, क्योंकि कई ब्रांड्स दिवाली से पहले अपने फ्लैगशिप smartphones लॉन्च करने वाले हैं। Xiaomi, Realme, Vivo, OnePlus और iQOO उन ब्रांड्स में शामिल हैं, जो इस महीने अपने प्रीमियम रेंज के डिवाइस पेश करेंगे।

हालांकि, हमने इस साल कुछ बड़े और हाई-प्रोफाइल लॉन्च देखे हैं, जैसे iPhone 17 सीरीज, Google Pixel 10 लाइनअप और Galaxy S25 लाइनअप। लेकिन अगर आप उन लोगों में से हैं जो इन डिवाइस से प्रभावित नहीं हुए और कुछ अलग खरीदने की सोच रहे हैं, तो ध्यान दें—नीचे बताए गए स्मार्टफोन शायद आपके लिए परफेक्ट विकल्प साबित हो सकते हैं।

Advertisment

Also Read: Realty Stock : ये रियल्टी स्टॉक दे सकता है 67% रिटर्न, शोभा को लेकर क्यों इतना बुलिश हुआ ब्रोकरेज

Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Edition

Realme अपनी नेक्स्ट-जेनरेशन नंबर सीरीज स्मार्टफोन, Realme 15 Pro 5G, लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट से लैस होगा।

डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.8-इंच का Hyper-Glow कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। कैमरों में यह स्मार्टफोन 50MP का प्राइमरी सेंसर और 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर पेश करेगा। वहीं, सेल्फी कैमरा भी 50MP का होगा।

बैटरी के मामले में यह डिवाइस 7000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आएगा। Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Edition का लॉन्च 8 अक्टूबर को होने वाला है।

Also Read: कर्मचारी को गलती से 300 गुना सैलरी मिली, कोर्ट ने रखने की इजाजत दी

Vivo X300 Pro

X200 का successor, Vivo X300 Pro, इसी महीने लॉन्च होने वाला है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट से लैस हो सकता है, जो V3 Plus इमेजिंग चिपसेट के साथ काम करेगा। फोन में 16GB तक की RAM और 1TB तक की स्टोरेज विकल्प मिलने की संभावना है। डिस्प्ले की बात करें तो X300 Pro में 6.78-इंच का फ्लैट AMOLED पैनल होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4K रेज़ोल्यूशन सपोर्ट करेगा। कैमरों के मामले में इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 200MP का टेलीफोटो सेंसर और 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा। ये सभी सेंसर Zeiss के सहयोग से बनाए गए हैं।

Also Read: सपनों से अरबपति तक: भारत के युवा उद्यमी अपनी मेहनत और आइडियाज से दौलत बना रहे हैं

Xiaomi 17

Xiaomi ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Xiaomi 17 के भारत में लॉन्च की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। यह स्मार्टफोन पहले चीन में लॉन्च हो चुका है और अब इसे ग्लोबली रिलीज किया जा रहा है। Xiaomi 17 में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट दिया गया है, जिसे ऑन-डिवाइस AI टास्क के लिए एक AI इंजन के साथ जोड़ा गया है। डिस्प्ले के मामले में Xiaomi 17 में Chinese variant के अनुसार 6.3-इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो Indian variant में भी हो सकता है। कैमरा मॉड्यूल में टेलीफोटो, प्राइमरी और अल्ट्रा-वाइड तीन 50MP के सेंसर शामिल हैं। बैटरी की बात करें तो इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, साथ ही 100W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट है।

Also Read: Stocks to Watch : आज Bajaj Finserv, Titan, Tata Power, Tata Motors, CONCOR समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन

iQOO 15

iQOO अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 के लॉन्च की तैयारी कर रहा है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट से लैस होगा और इसमें 16GB तक की RAM और 1TB तक की स्टोरेज विकल्प मिलने की संभावना है। डिस्प्ले के मामले में इसमें 6.85-इंच का 2K AMOLED पैनल होगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 6000 nits तक की पिक ब्राइटनेस सपोर्ट करेगा। कैमरों की बात करें तो इसमें तीन 50MP सेंसर होंगे, जिनमें प्राइमरी, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो सेंसर शामिल हैं। बैटरी के मामले में इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, साथ ही 100W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा।

OnePlus 15

OnePlus इस महीने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 के ग्लोबल डेब्यू के साथ शुरू करने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह डिवाइस सबसे पहले चीन में लॉन्च होगा और इसके बाद भारत और अन्य मार्केट्स में उपलब्ध होगा। यह डिवाइस Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर लेकर आएगा। इसमें 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। डिस्प्ले के मामले में इसमें 6.78-इंच का LTPO OLED पैनल होगा, जो 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ smooth परफॉर्मेंस देगा। रियर कैमरा सेटअप में 50MP के तीन सेंसर हो सकते हैं और बैटरी 7000mAh की होगी, जो 120W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Note: This content has been translated using AI. It has also been reviewed by FE Editors for accuracy.

To read this article in English, click here.

Realme Xiaomi Vivo Mobile