scorecardresearch

Auto Sales Data : जनवरी में गाड़ियों की रिटेल सेल 7% बढ़ी, पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में 16% का इजाफा

FADA के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी के महीने में टू-व्हीलर्स की बिक्री में 4% और कॉमर्शियल व्हीकल की बिक्री में 8% की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

FADA के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी के महीने में टू-व्हीलर्स की बिक्री में 4% और कॉमर्शियल व्हीकल की बिक्री में 8% की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Car Price Hike

FADA के ताजा सर्वे के अनुसार, फरवरी 2025 में लगभग 46% डीलर्स को बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद है, जबकि 43% का मानना है कि बिक्री स्टेबल रहेगी. (File Photo : Reuters)

Auto Sales Data Released by FADA : जनवरी 2025 में भारत के ऑटोमोबाइल बाजार ने मजबूती दिखाई है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के मुताबिक, इस महीने कुल ऑटो रिटेल सेल्स 7% बढ़कर 22,91,621 यूनिट्स तक पहुंच गईं. खासतौर पर पैसेंजर व्हीकल (PV) की बिक्री में 16% की बढ़त दर्ज की गई, जिससे यह आंकड़ा 4,65,920 यूनिट्स तक पहुंच गया. टू-व्हीलर्स, थ्री-व्हीलर्स, ट्रैक्टर और कॉमर्शियल व्हीकल्स (CV) सभी सेगमेंट में पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिली, जो बाजार में उपभोक्ताओं के भरोसे और स्टेबल रिकवरी का संकेत देती है.

पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में जोरदार उछाल

जनवरी में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट ने सबसे मजबूत प्रदर्शन किया, जिसमें 16% की सालाना ग्रोथ दर्ज की गई. पिछले साल के मुकाबले इस बार ग्राहकों की ओर से अधिक डिमांड देखने को मिली. इस पर FADA के प्रेसिडेंट सी एस विग्नेश्वर ने कहा, "हमारे आंकलन से पता चलता है कि सभी व्हीकल कैटेगरी में पॉजिटिव गति बनी हुई है, जो उपभोक्ता विश्वास और बाजार में स्टेबल रिकवरी को दर्शाता है." डीलरों का कहना है कि नए मॉडल लॉन्च और बेहतर फाइनेंसिंग सुविधाओं ने ग्राहकों को आकर्षित किया, जिससे बिक्री में इजाफा हुआ.

Advertisment

Also read : HDFC म्यूचुअल फंड की एक ही दिन लॉन्च हुई 2 स्कीम ने अब तक दिया 47% तक सालाना रिटर्न, किसकी क्या है खूबी, किनके लिए सही है इनमें निवेश?

टू-व्हीलर सेगमेंट में 4% की बढ़ोतरी

टू-व्हीलर सेगमेंट ने भी बेहतर प्रदर्शन किया, जिसमें 4% की ग्रोथ हुई. जनवरी 2024 में जहां 14,65,039 यूनिट्स बिकी थीं, वहीं इस साल यह संख्या बढ़कर 15,25,862 हो गई. शहरी इलाकों में यह ग्रोथ 5% रही, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 4% दर्ज की गई. बाजार विश्लेषकों का मानना है कि शादी के सीजन, नई बाइक लॉन्च और आसान लोन की उपलब्धता ने इस सेगमेंट में ग्रोथ को सपोर्ट किया. हालांकि, ग्रामीण इलाकों में कैश फ्लो की समस्या और ऊंची ब्याज दरों के चलते कुछ चुनौतियां भी बनी हुई हैं.

Also read : Tata Mutual Fund की 30 साल पुरानी स्कीम का धमाकेदार प्रदर्शन, 2000 की SIP से जुटे 2 करोड़ रुपये, 1 लाख का लंपसम बन गया 3.5 करोड़

कॉमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में 8% की बढ़त

कॉमर्शियल व्हीकल (CV) सेगमेंट में भी 8% की ग्रोथ देखने को मिली, जिससे कुल बिक्री 99,425 यूनिट्स तक पहुंच गई. मालवाहक और यात्री वाहनों की मांग में बढ़ोतरी से इस सेगमेंट को फायदा मिला. हालांकि, सीमेंट और कोयला जैसी कुछ इंडस्ट्रीज़ में सुस्ती, कड़ी फाइनेंसिंग नीतियां और कम कैश फ्लो जैसी चुनौतियां अब भी बनी हुई हैं.

Also read : PFRDA New Charges: NPS, NPS लाइट, NPS वात्सल्य के सर्विस चार्ज में अहम बदलाव, पीएफआरडीए ने जारी किया सर्कुलर, चेक करें डिटेल

ट्रैक्टर और थ्री-व्हीलर सेगमेंट में भी इजाफा

ट्रैक्टर सेगमेंट में भी 5% की सालाना ग्रोथ हुई और जनवरी में इसकी बिक्री 93,381 यूनिट्स तक पहुंच गई. वहीं, थ्री-व्हीलर सेगमेंट ने 7% की बढ़त दर्ज की और 1,07,033 यूनिट्स की बिक्री दर्ज हुई. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि गतिविधियों में सुधार और सार्वजनिक परिवहन की बढ़ती मांग ने इन दोनों सेगमेंट को सपोर्ट किया.

Also read : Tax Free Income for Govt Employees : सरकारी कर्मचारियों की 14 लाख की आय भी हो सकती है टैक्स फ्री, NPS में ऐसे करना होगा निवेश

46% डीलर्स को फरवरी में बिक्री बढ़ने की उम्मीद

FADA के ताजा सर्वे के अनुसार, फरवरी 2025 में लगभग 46% डीलर्स को बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद है, जबकि 43% का मानना है कि बिक्री स्टेबल रहेगी. वहीं, 11% डीलर्स को गिरावट की आशंका है. विग्नेश्वर ने कहा, "शादी का सीजन, नए प्रोडक्ट लॉन्च और रणनीतिक प्रचार से ग्राहकों की संख्या बरकरार रहेगी." हालांकि, बाजार में कुछ चिंताएं भी बनी हुई हैं. ऊंची ब्याज दरें, महंगे वाहन, कमजोर ग्रामीण मांग और कुछ उद्योगों में सुस्ती से बिक्री पर दबाव पड़ सकता है. वहीं, बेहतर इन्वेंट्री मैनेजमेंट, बैकलॉग ऑर्डर और चुनिंदा बैंकों की ओर से आकर्षक फाइनेंसिंग स्कीम्स से बाजार में स्टेबलिटी बनी रहने की संभावना है. FADA ने बताया कि फरवरी में बजट के बाद उपभोक्ताओं की धारणा पॉजिटिव बनी रह सकती है, जिससे बाजार में स्टेबिलिटी या हल्की बढ़त देखी जा सकती है. हालांकि, छोटे कामकाजी दिन, ग्रामीण क्षेत्रों में नकदी की कमी और महंगाई अभी भी प्रमुख चुनौतियां बनी हुई हैं.

Auto retail sales Automobiles Fada