scorecardresearch

Auto Sales : मार्च में मारुति की 3% और महिंद्रा की 18% बिक्री बढ़ी, टाटा मोटर्स, किआ समेत बाकी कंपनियों का कैसा रहा हाल

Auto Sales in March 2025: मार्च 2025 में मारुति सुजुकी, महिंद्रा, टाटा मोटर्स, किआ समेत इन कंपनियों ने कितनी कारें बेची, वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर कितनी बढ़ोतरी हुई यहां सभी जरूरी डिटेल देखें.

Auto Sales in March 2025: मार्च 2025 में मारुति सुजुकी, महिंद्रा, टाटा मोटर्स, किआ समेत इन कंपनियों ने कितनी कारें बेची, वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर कितनी बढ़ोतरी हुई यहां सभी जरूरी डिटेल देखें.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
GST on cars, GST on bikes, GST on three wheelers, GST on tractors, GST on EVs, new GST rates vehicles, GST on motorcycles, GST on SUVs, GST on small cars,

पिछले वित्त वर्ष में किस वाहन निर्माता ने कितनी गाड़ियां बेची यहां डिटेस देखें.(Image : FE File)

Auto Sales in March 2025: हर बार की तरह इस बार भी कार निर्माता कंपनियों ने महीने की पहली की तारीख को मंथली सेल डेटा जारी किए. भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी, महिंद्रा, किआ, स्कोडा जैसे प्रमुख कंपनियों की मंथली बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिली. वहीं टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री स्थिर रही. इस दौरान किस कंपनी की कितनी गाड़ियां बिकीं यहां एक-एक डिटेल चेक कर सकते हैं.

मार्च में मारुति की बिक्री में बढ़ी 

मार्च में मारुति सुजुकी ने 1,92,984 गाड़ियां बेची जबकि एक साल पहले इसी महीने में कंपनी की कुल 1,87,196 गाड़ियां बिकी थी. सालाना आधार पर मारुति की कुल बिक्री में 3 फीसदी का इजाफा हुआ है. कार निर्माता ने बताया कि पिछले महीने देश के भीतर उसकी 1,50,743 पैसेंजर व्हीकल बिके, जबकि मार्च 2024 में कंपनी की PV की घरेलू बिक्री 1,52,718 थी. 

Advertisment

Also read : HDFC Bank FD Rates : एचडीएफसी बैंक ने बंद किए स्पेशल एडिशन डिपॉजिट, सीनियर सिटिजन को अब भी मिल रहा 7.75% तक ब्याज, ये हैं लेटेस्ट रेट

ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री पिछले महीने मामूली घटकर 11,655 यूनिट रह गई, जो मार्च, 2024 में 11,829 यूनिट था. वहीं, बलेनो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट जैसी ‘कॉम्पैक्ट’ कारों की बिक्री भी मार्च में घटकर 66,906 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 69,844 यूनिट थी. ग्रैंड विटारा, ब्रेज़ा, अर्टिगा और एक्सएल6 जैसी यूटिलिटी गाड़ियों की बिक्री पिछले महीने बढ़कर 61,097 इकाई हो गई, जो पिछले साल मार्च में 58,436 थी. वैन ईको की बिक्री पिछले महीने 10,409 यूनिट रही, जबकि पिछले साल मार्च में यह 12,019 यूनिट थी. वहीं, लाइट कॉमर्शियल व्हीकल सुपर कैरी की बिक्री घटकर 2,391 यूनिट रह गई, जो पिछले साल मार्च में 3,612 यूनिट थी.

इस दौरान कंपनी ने विदेशी बाजारों में 32,968 गाड़ियों का निर्यात किया, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 25,892 यूनिट था. कंपनी ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में उसने कुल 22,34,266 वाहन बेचे, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में उसकी बिक्री 21,35,323 इकाई रही थी. कंपनी ने कहा कि उसने लगातार दूसरे साल 20 लाख वाहन की वार्षिक कुल बिक्री का मुकाम पार कर लिया है. पिछले वित्त वर्ष में कुल घरेलू यात्री वाहन बिक्री 17,60,767 इकाई रही, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में यह 17,59,881 इकाई थी. कंपनी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में उसका निर्यात 3,32,585 इकाई रहा. यह किसी एक वित्त वर्ष में निर्यात का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 2,83,067 गाड़ियों का निर्यात किया था.

Also read : Income Tax New Rules : इनकम टैक्स के नए स्लैब समेत ये नए नियम आज से लागू, आपके लिए क्या है इनका मतलब?

महिंद्रा की घरेलू बिक्री 18% बढ़ी

मार्च में महिंद्रा एंड महिंद्रा की पैसेंजर व्हीकल्स (PV) की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 48,048 यूनिट हो गई, जबकि मार्च 2024 में यह आंकड़ा 40,631 यूनिट था. कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में कुल घरेलू पीवी की बिक्री 5,51,487 यूनिट रही जो वित्त वर्ष 2023-24 के 4,59,877 वाहनों से 20 फीसदी अधिक है. मार्च 2025 में महिंद्रा की कुल पीवी बिक्री 50,835 यूनिट रही, जिसमें निर्यात भी शामिल है. कॉमर्शियल व्हीकल्स की घरेलू बिक्री पिछले महीने 23,951 यूनिट रही.

इस बीच महिंद्रा की निर्यात सहित कुल ट्रैक्टर बिक्री मार्च में सालाना आधार पर 34 फीसदी बढ़कर 34,934 यूनिट हो गई. कंपनी ने मार्च 2024 में 26,024 ट्रैक्टर बेचे थे. बयान के अनुसार, मार्च 2025 में घरेलू बिक्री 32,582 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने के बेचे गए 24,276 ट्रैक्टर से 34 फीसदी अधिक है.

Also read : Gold Tax Rules: गोल्ड में इन्वेस्ट करने का कर रहे हैं प्लान, पहले समझ लें टैक्स के नियम

टाटा मोटर्स ने बेची 51,872 कारें

टाटा मोटर्स ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में अपनी बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं, जो दर्शाते हैं कि कंपनी ने कुल 2,52,642 वाहनों की बिक्री की. यह पिछले वर्ष की तुलना में 5% की गिरावट है, जब कंपनी ने 2,65,090 वाहनों की बिक्री की थी. मार्च 2025 में टाटा मोटर्स ने 90,500 वाहनों की घरेलू बिक्री की, जो पिछले साल इसी महीने की बिक्री से मामूली कम है.

कमर्शियल व्हीकल्स (CV) की बिक्री में कमी आई. कुल मिलाकर, मार्च 2025 में CV की बिक्री 41,122 यूनिट्स रही, जो पिछले साल के 42,262 यूनिट्स से 3% कम है. पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में भी कुछ गिरावट आई है. मार्च 2025 में टाटा मोटर्स ने 51,872 यूनिट्स बेचे, जो पिछले साल के मुकाबले 3% अधिक हैं. हालांकि, पूरे वित्त वर्ष (FY25) में पैसेंजर व्हीकल्स की कुल बिक्री 5,56,263 यूनिट्स रही, जो पिछले वर्ष से 3% कम है. पिछले महीने इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में कमी आई. 

मार्च में केवल 5,353 यूनिट्स बेचे गए. जबकि एक साल पहले इसी महीने टाटा मोटर्स की 6,738 इलेक्ट्रिक कारें बिकी थी. FY25 में 64,276 इलेक्ट्रिक कारें बिकी जबकि FY24 में 73,833 EV गाड़ियां बिकी थी. सालाना आधार पर टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में 13 फीसदी की गिरावट दर्ज की है. मार्च महीने में टाटा मोटर्स ने 256 पैसेंजर व्हीकल विदेशी बाजारों में भेजे जबकि मार्च 2024 में यह आंकड़ा 187 यूनिट था.

Also read : Top Gainers : FY25 के 10 मल्टीबैगर स्‍टॉक, 1 साल में 120 से 219% तक रिटर्न, लिस्ट में 2 सरकारी डिफेंस कंपनियां

किआ इंडिया की बिक्री मार्च में 19 फीसदी बढ़ी

मार्च में किआ की बिक्री सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 25,525 यूनिट हो गई. कंपनी ने मार्च 2024 में 21,400 वाहन बेचे थे. वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 2,55,207 गाड़ियां बेचीं जो 2023-24 की 2,45,634 इकाइयों की तुलना में 4 फीसदी अधिक है. वहीं 26,892 इकाइयों का निर्यात हुआ.

मार्च में स्कोडा की रिकॉर्ड बिक्री

स्कोडा ऑटो ने मार्च में 7,422 वाहनों की बिक्री की. भारत में अपने ऑपरेशन के 25 साल पूरे कर रही कंपनी ने कहा कि मार्च में दर्ज की गई बिक्री भारत में स्कोडा ब्रांड की अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री है.

Also Read : SBI म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम ने 15 साल में अपनी कैटेगरी में दिया हाइएस्ट रिटर्न, साल दर साल SIP का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की बिक्री 9% बढ़ी 

मार्च में जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर की बिक्री सालाना आधार पर 9 फीसदी बढ़कर 5,500 यूनिट हो गई, जबकि मार्च 2024 में यह 5,050 इकाई रही थी. जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने बयान में कहा कि कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहनों कॉमेट, जेडएस ईवी और विंडसर की कुल बिक्री में 85 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी रही. विंडसर की उसे पेश किए जाने के बाद से अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की गई.

Auto Sales