/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/24/Nwp95Od4N8EJ069j1wi8.jpg)
Maruti Suzuki : मारुति सुजुकी की ई-विटारा कार में सुरक्षा को देखते हुए लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) तकनीक दी गई है. (Maruti Suzuki )
Maruti Suzuki e-Vitara to Launch : मारुति सुजुकी ने ई-विटारा के साथ इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में प्रवेश करने के लिए कमर कस लिया है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी (SUV) कार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में प्रदर्शित किया गया था. यह कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक वाहन होगा. तो आइए जानते हैं भारत में आधिकारिक लॉन्च से पहले ई-विटारा से जुड़ी ये 5 खास बातें.
मारुति ई-विटारा EV: बैटरी वेरिएंट, पावर, रेंज और चार्जिंग डिटेल
मारुति ई-विटारा (Maruti e-Vitara) मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है, जिसे दो बैटरी विकल्पों (49 kWh और 61 kWh) के साथ पेश किया गया है. इस कार के एंट्री-लेवल में सिंगल मोटर के अधिकतम 142 bhp और 189 Nm का टार्क है. वहीं 61 kWh की बैटरी वाला वेरिएंट भी सिंगल मोटर के साथ 172 bhp की पावर देता है. जापान की इस कार कंपनी ने अपने इस टॉप मॉडल में एक कदम आगे बढ़ते हुए 61 kWh की बैटरी के साथ ट्विन मोटर्स और ऑल-व्हील ड्राइव के ऑल ग्रिप फॉर्म से लैस है.
यह वेरिएंट लगभग 181 bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस कार की 61 kWh की बैटरी को 150 kW चार्जर के साथ 45 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है. यह इलेक्ट्रिक SUV मल्टीपल ड्राइव मोड्स जैसे इको, नॉर्मल और स्पोर्ट के साथ आती है, जबकि AWD वर्जन में बेहतर ट्रैक्शन के लिए स्नो मोड भी दिया गया है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 49 kWh बैटरी वाली सिंगल-मोटर e-Vitara 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में 9.6 सेकंड लेती है. वहीं 61 kWh बैटरी वाला वर्जन थोड़ा तेज है, जिसे स्पीड पकड़ने में मात्र 8.7 सेकंड लगते हैं. इसका ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) वेरिएंट सिर्फ 7.4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेता है. अब अगर रेंज की बात करें, तो बेस वर्जन (49 kWh) को एक बार चार्ज करने पर करीब 345 किमी चल सकता है. वहीं 61 kWh वाला एंट्री वर्जन करीब 426 किमी के साथ सबसे लंबी रेंज देता है. इसका AWD मॉडल एक बार चार्ज करने पर लगभग 396 किमी की दूरी तय कर सकता है.
मारुति सुज़ुकी ई-विटारा : 10 साल की बैटरी वारंटी
सुज़ुकी ने हाल ही में यूके और आयरलैंड बाजार के लिए 10 साल या 160,000 किलोमीटर की बैटरी वारंटी की घोषणा की है. माना जा रहा है कि जब ई-विटारा भारत में लॉन्च होगी, तो यह वारंटी भारत में भी लागू हो सकती है. दिलचस्प बात यह है कि महिंद्रा अपनी BE 06 इलेक्ट्रिक SUV पर इससे भी बेहतर ऑफर दे रहा है. महिंद्रा ने ऐलान किया है कि खरीदारों को 10 साल या 200,000 किलोमीटर की बैटरी वारंटी देगा. वहीं, पहले निजी खरीदारों को आजीवन बैटरी वारंटी तक दी जा रही है. इसके मुकाबले, Tata Curvv EV और Hyundai Creta इलेक्ट्रिक दोनों ही 8 साल या 160,000 किलोमीटर की बैटरी वारंटी के साथ आई हैं.
e-Vitara : टॉप फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
e-Vitara मारुति सुजुकी का एक बेहतरीन मॉडल है. इस कार में दो डिजिटल स्क्रीन (एक 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और दूसरा 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट कंसोल), वेंटिलेटेड फ्रंट-रो सीटें, 10-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग सीट, आगे और पीछे दोनों में USB और Type-C चार्जिंग पोर्ट्स और 310 लीटर का अधिकतम बूट स्पेस दिया गया है.
Also Read : Kawasaki Ninja पर मिल रही है 45000 रुपये तक की छूट, भारी बचत करने का मौका
बेहतरीन सुरक्षा सुविधाओं से लैस
मारुति सुजुकी की ई-विटारा कार में सुरक्षा को देखते हुए लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) तकनीक दी गई है. इसमें एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, एडेप्टिव हाई बीम सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, एक्टिव कॉर्नरिंग कंट्रोल और मल्टी कोलेजन ब्रेकिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसमें कुल 7 एयरबैग्स दिए गए हैं, जिनमें एक ड्राइवर नी एयरबैग भी शामिल है. सुरक्षा के लिए ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स, ब्रेक होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), 360 डिग्री कैमरा और इमरजेंसी कॉल के लिए SOS बटन भी मौजूद है. इसमें ध्वनिक वाहन अलार्म सिस्टम (एवीएएस) भी लगाया गया है. यह कम गति पर काम करता है और सुनिश्चित करता है कि पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों को सतर्क रखता है.
मारुति सुजुकी ई-विटारा और बाजार
मारुति सुजुकी ई-विटारा का मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, महिंद्रा BE 6, टाटा कर्व ईवी, और एमजी ZS ईवी जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी से होगा. ये सभी गाड़ियां अपने-अपने सेगमेंट में आधुनिक फीचर्स, बेहतरीन रेंज और स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ बाजार में मौजूद हैं.