/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/03/maruti-suzuki-victoris-express-drives-2025-09-03-18-36-40.jpg)
Maruti Suzuki Victoris कंपनी के एरेना पोर्टफोलियो में एक गेम चेंजर साबित हो सकती है. (Photo : Express Drives)
Maruti Suzuki launches Victoris, new Hyundai Creta rival with Level 2 ADAS : मारुति सुजुकी ने कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में बड़ा कदम उठाते हुए अपनी नई कार विक्टोरिस (Victoris) लॉन्च की है. कंपनी का दावा है कि इस कार ने भारत NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. यह मारुति की दूसरी C-सेगमेंट SUV है, जो ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) के बाद बाजार में उतारी गई है. खास बात यह है कि Grand Vitara जहां Nexa शोरूम से बेची जाती है, वहीं Victoris को Arena डीलरशिप नेटवर्क से बेचा जाएगा. इस तरह यह SUV मारुति के Arena पोर्टफोलियो में फ्लैगशिप मॉडल के तौर पर शामिल होगी.
बुकिंग और वेरिएंट्स
मारुति सुजुकी ने Victoris की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. ग्राहक इसे 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ किसी भी अधिकृत Arena डीलरशिप से बुक कर सकते हैं. यह SUV कुल 6 वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी – LXi, VXi, ZXi, ZXi (O), ZXi+ और ZXi+ (O).
Maruti Suzuki Victoris का एक्सटीरियर डिजाइन
Victoris को Suzuki Global C प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, लेकिन इसका लुक ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) से बिल्कुल अलग है. नई SUV में फ्रंट और रियर डिज़ाइन पूरी तरह बदला गया है. इसके एक्सटीरियर हाइलाइट्स में शामिल हैं –
कनेक्टेड LED टेल-लाइट बार
नया ग्रिल डिज़ाइन
LED हेडलैंप्स और DRLs
चौकोर व्हील आर्च
ड्यूल-टोन 17-इंच के अलॉय व्हील्स (215/60 टायर के साथ)
शार्क-फिन एंटीना और सफेद स्किड प्लेट (फ्रंट और रियर दोनों तरफ)
मारुति ने Victoris के लिए 10 कलर ऑप्शंस दिए हैं. इनमें Arctic White, Splendid Silver, Eternal Blue, Sizzling Red, Bluish Black, Magma Grey, Mystic Green, Splendid Silver with Black Roof, Sizzling Red with Black Roof और Eternal Blue with Black Roof शामिल हैं. Eternal Blue और Mystic Green दो बिल्कुल नए शेड्स हैं.
Maruti Suzuki Victoris : इंटीरियर और एडवांस फीचर्स
इंटीरियर के मामले में Victoris पूरी तरह से अलग अनुभव देती है. इसमें नया ट्रिपल लेयर्ड डैशबोर्ड और ब्लैक-आइवरी ड्यूल टोन फिनिश दी गई है. डैशबोर्ड और डोर पैनल्स पर सॉफ्ट-टच मटीरियल, टेक्सचर्ड सीट अपहोल्स्ट्री और पियानो ब्लैक एक्सेंट्स प्रीमियम फील कराते हैं.
फीचर्स की बात करें तो इस SUV में टेक्नोलॉजी और कम्फर्ट का पूरा ध्यान रखा गया है. इसमें शामिल हैं –
10.1-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
Alexa से कनेक्टेड वॉयस असिस्टेंट
Suzuki Maps के साथ ट्रैफिक और स्पीड रिकग्निशन
8-स्पीकर Infinity साउंड सिस्टम विद Dolby Atmos
पैनोरामिक सनरूफ
8-वे पावर एडजस्टेबल वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
64-कलर एंबियंट लाइट्स
जेस्चर कंट्रोल के साथ पावर्ड टेलगेट
सेफ्टी फीचर्स और 5-स्टार रेटिंग
सेफ्टी के मामले में Victoris में काफी खूबियां हैं. इसमें 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), हिल होल्ड कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और 360-डिग्री कैमरा दिया गया है.
यह मारुति एरेना की पहली SUV है जिसमें लेवल-2 ADAS (Advanced Driver Assistance System) मिल रहा है. यही नहीं, कंपनी का दावा है कि Victoris ने भारत NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी प्राप्त की है.
मारुति सुजुकी Victoris : इंजन और पावर
Victoris में वही इंजन ऑप्शंस मिलते हैं जो Grand Vitara में दिए गए हैं. इसमें दो तरह के इंजन शामिल हैं –
1.5-लीटर पेट्रोल इंजन – यह 103 bhp पावर और 137 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इसके साथ Suzuki का ALLGRIP Select 4×4 सिस्टम भी दिया गया है, जो Auto, Snow, Sport और Lock जैसे मल्टी-टेरेन मोड्स के साथ आता है. यही इंजन CNG वेरिएंट में भी मिलेगा, लेकिन इसमें पावर आउटपुट 87 bhp रहेगा.
1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन – यह e-CVT गियरबॉक्स के साथ आता है और 28.65 kmpl का माइलेज देता है.
Also read : ITR Refund : आपका इनकम टैक्स रिफंड मिलने में हो रही है देर? ये हो सकते हैं बड़े कारण
मारुति सुजुकी Victoris कंपनी के Arena पोर्टफोलियो में एक गेम चेंजर साबित हो सकती है. Hyundai Creta जैसी लोकप्रिय SUVs को टक्कर देने के लिए मारुति ने अपनी नई एसयूवी में कई दमदार फीचर्स, लग्जरी इंटीरियर, हाई सेफ्टी रेटिंग और हाइब्रिड इंजन विकल्प पेश किए हैं. कई वेरिएंट्स में उपलब्धता इसे आम ग्राहकों के लिए और आकर्षक बना सकती है.