/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/02/bandhan-bse-india-sector-leaders-index-fund-nfo-document-2025-09-02-17-11-03.jpg)
Bandhan BSE India Sector Leaders Index Fund के जरिये आप 21 सेक्टर्स की दिग्गज कंपनियों में एक साथ निवेश कर सकते हैं. (Image : NFO Document)
NFO Alert : बंधन म्यूचुअल फंड (Bandhan Mutual Fund) ने देश का पहला ऐसा इंडेक्स फंड लॉन्च किया है, जिसके जरिये आप 21 सेक्टर्स की दिग्गज कंपनियों में एक साथ निवेश कर सकते हैं. बंधन BSE इंडिया सेक्टर लीडर्स इंडेक्स फंड (Bandhan BSE India Sector Leaders Index Fund) के नाम से पेश इस नए फंड ऑफर (New Fund Offer) में सब्सक्रिप्शन बुधवार, 3 सितंबर को खुल रहा है. यह फंड खास तौर पर उन निवेशकों के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है, जो देश की दिग्गज कंपनियों में लॉन्ग टर्म इक्विटी इनवेस्टमेंट के लिए डायवर्सिफाइड ऑप्शन तलाश रहे हैं.
क्या है इस नए फंड की खासियत
बंधन BSE इंडिया सेक्टर लीडर्स इंडेक्स फंड BSE 500 इंडेक्स में शामिल 21 सेक्टर्स में से हर सेक्टर की टॉप 3 कंपनियों में निवेश करेगा. यानी आपको ऑटो, बैंकिंग, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी (FMCG) जैसे सभी प्रमुख सेक्टर्स की लीडर कंपनियों में एक साथ निवेश करने का मौका मिल जाएगा. इस तरह की निवेश रणनीति को फॉलो करने वाला यह देश का पहला इंडेक्स फंड है.
कब से कब तक खुला है NFO
इस फंड का न्यू फंड ऑफर (NFO) 3 सितंबर से 17 सितंबर तक खुला रहेगा. इसके बाद 25 सितंबर से इस स्कीम में रेगुलर खरीद-बिक्री शुरू हो जाएगी. इस स्कीम को अभिषेक जैन मैनेज करेंगे और इसका बेंचमार्क BSE इंडिया सेक्टर लीडर्स इंडेक्स (BSE India Sector Leaders Index) होगा. रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को बहुत अधिक रिस्क (Very High Risk) की रेटिंग दी गई है.
निवेश का तरीका और मिनिमम इनवेस्टमेंट
इस फंड में आप दो तरीकों से निवेश कर सकते हैं – लंपसम और SIP.
लंपसम इनवेस्टमेंट के लिए कम से कम रकम 1,000 रुपये रखी गई है.
वहीं, SIP के जरिये आप हर महीने सिर्फ 100 रुपये से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं.
एग्जिट लोड : एलॉटमेंट से 15 दिन के भीतर एग्जिट करने पर 0.25%, 15 दिन के बाद कुछ नहीं.
इस फंड में केवल ग्रोथ ऑप्शन उपलब्ध होगा, जबकि निवेशक अपनी सुविधा के हिसाब से रेगुलर और डायरेक्ट दोनों तरह के प्लान चुन पाएंगे.
इस फंड में कैसे होगा स्टॉक सेलेक्शन
यह एक इंडेक्स फंड है, जिसे पैसिव फंड भी कहते हैं. इसका मतलब है कि इस स्कीम के पोर्टफोलियो में स्टॉक्स का सेलेक्शन एक्टिवली यानी फंड मैनेजर की समझ के हिसाब से नहीं, बल्कि बेंचमार्क इंडेक्स के हिसाब से किया जाएगा. फंड का करीब 95-100% हिस्सा उन कंपनियों में लगाया जाएगा जो BSE इंडिया सेक्टर लीडर्स इंडेक्स में शामिल हैं. वहीं, बचा हुआ 0-5% हिस्सा डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश किया जाएगा.
सेक्टर लीडर्स में निवेश क्यों है खास
भारतीय बाजार और इंडस्ट्री में तेजी से ग्रोथ हो रही है. नए सेक्टर्स उभर रहे हैं और पुराने सेक्टर्स भी लगातार मजबूत हो रहे हैं. ऐसे माहौल में अपने-अपने सेक्टर की लीडर कंपनियां अक्सर ज्यादा स्टेबल रहती हैं और लंबे समय में बेहतर रिटर्न देने की क्षमता रखती हैं. अलग-अलग सेक्टर्स की टॉप कंपनियों में निवेश के कारण इस फंड के पोर्टफोलियो में डाइवर्सिफिकेशन भी अच्छा रहने की उम्मीद है.
किनके लिए सही है यह फंड
यह स्कीम उन निवेशकों के लिए सही हो सकती है जो लॉन्ग टर्म में वेल्थ क्रिएशन के लिए इक्विटी फंड्स में निवेश करना चाहते हैं. खास तौर पर ऐसे निवेशक जो अपने सेक्टर में सबसे आगे चलने वाली कंपनियों पर पर भरोसा करते हैं, इस फंड में निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं. हालांकि इक्विटी आधारित थीमैटिक फंड होने के कारण इसका रिस्क लेवल बहुत ऊंचा है, इसलिए निवेश से जुड़ा फैसला करने से पहले अपनी रिस्क लेने की क्षमता को परख लेना चाहिए.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है. निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश के फैसले अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)