/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/01/5A4DQ3oZWQjTUnjn3tOY.jpg)
May 2025 Car Launches: मई 2025 का महीना कार प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है. (FE / Altered Image)
May 2025 Car Launches: मई 2025 ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए बेहद खास होने वाला है. इस महीने कई धांसू कारें लॉन्च होने वाली हैं, जिनमें एक नया इलेक्ट्रिक वाहन (EV), एक पॉपुलर हैचबैक का अपडेटेड वर्जन, एक नया MPV और भारत की इकलौती डीज़ल हैचबैक का फेसलिफ्ट शामिल है. तो आइए जानते हैं मई में लॉन्च होने वाली सबसे चर्चित कारों के बारे में.
किया क्लाविस (Kia Clavis)
अनावरण : 21 मई 2025
किया मोटर्स ने पुष्टि की है कि उसकी नई MPV को क्लाविस नाम दिया गया है, जो किया कैरेंस का अगला वर्जन होगी. इस कार का ऑनलाइन अनावरण (online unveil) 8 मई को किया जाएगा और इसकी कीमत 2 जून को घोषित की जाएगी.
क्लाविस का लुक बेहद आकर्षक होगा. इसमें एल-शेप्ड एलईडी डीआरएल्स, थ्री-पॉड हेडलाइट्स और सिल्वर कलर की फॉक्स बैश प्लेट देखने को मिलेगी. हाल ही में जारी किए गए टीज़र के अनुसार इसमें लेवल 2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा, छह एयरबैग्स जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे.
इसके अलावा, क्लाविस में पैनोरामिक सनरूफ, 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी होगा. इंजन ऑप्शन्स की बात करें तो यह पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल और डीज़ल तीनों पावरट्रेन में आएगी.
Also read : E2W April Sales: TVS पहली बार नंबर 1 , Ola को लगातार तीसरे महीने झटका
2025 टाटा अल्ट्रोज़ (Tata Altroz Facelift)
लॉन्च: 21 मई 2025
टाटा मोटर्स अपनी अल्ट्रोज़ हैचबैक का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है. इस फेसलिफ्ट में हल्के-फुल्के कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे जैसे नए बंपर्स, नए अलॉय व्हील्स और कुछ फीचर्स का एडिशन.
इंटीरियर्स को भी नया रूप दिया जाएगा जिसमें नया स्टीयरिंग व्हील और बेहतर केबिन क्वालिटी देखने को मिलेगी. इंजन की बात करें तो अल्ट्रोज़ पहले की तरह CNG, नैचुरली ऐस्पिरेटेड पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल और डीज़ल ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध रहेगी. यह भारत की इकलौती हैचबैक है जो डीज़ल वेरिएंट में भी आती है.
एमजी विंडसर EV लॉन्ग रेंज (MG Windsor EV Long Range)
संभावित लॉन्च: मई 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, JSW-MG अपनी विंडसर EV को बड़े बैटरी पैक के साथ अपडेट करने जा रही है. इस कार का बेस मॉडल SAIC की Wuling Cloud EV पर आधारित है. उम्मीद की जा रही है कि इस EV में अब 50.6 kWh की बड़ी बैटरी होगी, जबकि पहले से उपलब्ध 38 kWh वेरिएंट भी जारी रहेगा.
इसमें फ्रंट-व्हील ड्राइव PMS मोटर दी जाएगी, जो 134 bhp की ताकत और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगी. टॉप स्पीड 170 किमी/घंटा होगी और यह 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार महज 8.6 सेकंड में पकड़ सकती है.
Also Read : Airbags : अब मारुति सुजुकी की सभी कारों में मिलेंगे 6 एयरबैग, कीमतें भी बढ़ेंगी?
फोक्सवैगन गोल्फ GTI (Volkswagen Golf GTI)
लॉन्च: मई 2025
जर्मन ऑटो कंपनी फोक्सवैगन (Volkswagen Golf GTI) अपनी दूसरी GTI कार भारत में लॉन्च करने जा रही है, जो पोलो GTI के बाद आएगी. कंपनी ने पुष्टि की है कि यह कार गोल्फ GTI के नाम से लॉन्च की जाएगी और इसे सीधे इम्पोर्ट किया जाएगा.
यह एक स्पोर्टी हैचबैक होगी, जो 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस होगी. यह इंजन 261 bhp की ताकत और 370 Nm का टॉर्क देगा. गोल्फ GTI का हैंडलिंग एक्सपीरियंस भारतीय मार्केट की बाकी हैचबैक कारों से एकदम अलग होगा.
मई 2025 का महीना कार प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है. नए इंजन विकल्प, एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन के साथ ये कारें भारतीय ऑटो मार्केट को एक नया मोड़ दे सकती हैं. अगर आप नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए परफेक्ट हो सकता है.