scorecardresearch

Most Affordable SUV: हुंडई एक्सटर से लेकर किआ सोनेट तक, ये हैं 6 एयरबैग वाली टॉप 5 सबसे सस्ती कारें

Top 5 Most Affordable SUV : छह एयरबैग वाली कारों में अंदर बैठे यात्रियों की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित होती है और दुर्घटना के दौरान उनके घायल होने की संभावना बहुत कम होती है.

Top 5 Most Affordable SUV : छह एयरबैग वाली कारों में अंदर बैठे यात्रियों की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित होती है और दुर्घटना के दौरान उनके घायल होने की संभावना बहुत कम होती है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Most Affordable SUV with 6 airbags

ये हैं 6 एयरबैग वाली 5 सबसे सस्ती कारें. Photograph: (FE File)

Most Affordable SUV with 6 Airbags: छह एयरबैग वाली कारें ड्राइवर और यात्री को सुरक्षित रखने के लिए डिजाइन की गई होती हैं. इन कारों में आगे और पीछे की सीटों में चार एयरबैग के साथ-साथ दोनों दरवाजों में भी एक-एक एयरबैग होते हैं. यह सुनिश्चित करता है कि अंदर बैठे सभी यात्रियों को पूरी सुरक्षा मिले और दुर्घटना के दौरान उनके घायल होने की संभावना बहुत कम हो. 

भारतीय कार बाजार में इन SUV की अच्छी खासी लोकप्रियता है. बात करें बाजार में हिस्सेदारी की तो पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में इसकी हिस्सेदारी 50 फीसदी से अधिक है. ग्राहकों के बीच लोकप्रियता को देखते हुए कार बनाने वाली कंपनियां अपनी गाड़ियों को अपडेट करती रहती है. बाजार में कई कारें इन दिनों स्मार्ट सेंस, 6 एयरबैग जैसे तमाम सेफ्टी फीचर के साथ आ रही है. अगर आप 6 एयरबैग वाली सबसे सुरक्षित और सस्ती कार की तलाश कर रहे हैं तो यहां भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध गाड़ियों की लिस्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisment

Also read : SIP Q and A : एसआईपी से जुड़े 7 सवाल, जवाब में छिपी है फायदे की बात

हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter)

कीमत: 6-9.48 लाख (एक्स-शोरूम)

हुंडई एक्सटर सबसे किफायती कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसमें मानक फीचर के रूप में छह एयरबैग दिए गए हैं. इसमें बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX एंकरेज, डैश कैमरा, EBD के साथ एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वाहन स्थिरता प्रबंधन, रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण और हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल जैसी अन्य सुविधाएं भी हैं.

Hyundai Exter SUV

एक्सटर पेट्रोल और सीएनजी में उपलब्ध है. इसमें 1.2-लीटर इंजन है जो 6000 आरपीएम पर 82 बीएचपी और 4000 आरपीएम पर 113.8 एनएम उत्पन्न करता है और इसे 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी से जोड़ा गया है. दूसरी ओर, सीएनजी मॉडल 6000 आरपीएम पर 67.7 बीएचपी और 4000 आरपीएम पर 95.2 एनएम उत्पन्न करता है और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.

Also read : SSY Latest Calculator: सुकन्या स्कीम से जुटाना चाहते हैं 50 लाख रुपये? हर महीने कितना और कितने साल करना होगा निवेश

निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite)

कीमत: 6.12 - 11.72 लाख (एक्स-शोरूम)

निसान भारत में सिर्फ़ दो गाड़ियाँ बेचती है, मैग्नाइट और एक्स-ट्रेल. मैग्नाइट पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है जिसमें मानक सुविधा के रूप में छह एयरबैग दिए गए हैं. इसमें 360-डिग्री कैमरा, ऑटो-डिमिंग इंटरनल रियरव्यू मिरर, रियर पार्किंग कैमरा, व्हीकल डायनेमिक कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और डैश कैम भी है.

Nissan Magnite EZ Shift | Nissan Magnite EZ Shift Launched | Most Affordable SUV

निसान एसयूवी दो इंजन ट्रिम में उपलब्ध है - 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1-लीटर टर्बो. पहला 6250 आरपीएम पर 71 बीएचपी और 3400 - 3600 आरपीएम पर 96 एनएम उत्पन्न करता है, जबकि टर्बो 5000 आरपीएम पर 98.6 बीएचपी और 2800 - 3600 आरपीएम पर 160 एनएम उत्पन्न करता है.

स्कोडा कायलाक (Skoda Kylaq)

कीमत: 7.89 – 14.40 लाख (एक्स-शोरूम)

कॉम्पैक्ट एसयूवी में नया नाम हमारी सूची में शामिल हो गया है. स्कोडा कायलैक में छह एयरबैग, हिल होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ब्रेक डिस्क वाइपिंग - सेगमेंट में पहली बार, ABS के साथ EBD, रियरव्यू कैमरा और रियर सीटों के लिए ISOFIX जैसे सुरक्षा फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं.

Skoda Kylaq FE Photo

कायलैक एक ही इंजन के साथ उपलब्ध है - 1-लीटर टर्बो पेट्रोल जिसमें 5000 - 5500 आरपीएम पर 114 बीएचपी और 1740 - 4000 आरपीएम पर 178 एनएम है. यह 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर से जुड़ा है.

Also read : Quality Power : क्वालिटी पावर के IPO को निवेशकों ने नहीं दिया ज्‍यादा भाव, सिर्फ 127% सब्‍सक्राइब, ग्रे मार्केट में हलचल नहीं

हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue)

कीमत: 7.94 – 13.53 लाख (एक्स-शोरूम)

वेन्यू में एक खासियत है. मानक के रूप में छह एयरबैग की पेशकश के अलावा, शीर्ष मॉडल में लेवल 1 ADAS सुरक्षा फ़ंक्शन भी है. यह डैश कैमरा, ABS के साथ EBD, ब्रेक असिस्ट सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वाहन स्थिरता प्रबंधन, रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण और हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल से लैस है.

SUV मार्केट में छिड़ेगी नई जंग, अगले 3 महीनों में ये हाइटेक कारें होंगी लॉन्च

यह तीन इंजन विकल्पों में उपलब्ध है - 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल . टर्बो पेट्रोल और डीजल क्रमशः 118 बीएचपी और 172 एनएम तथा 114 बीएचपी और 250 एनएम टॉर्क बनाते हैं. नेचुलरी एस्पिरेटेड इंजन का आउटपुट एक्सटर जितना ही है. 

Also read : चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कब किससे होगी टक्कर, मैदान में कौन-कौन आएंगे नजर, फ्री में कहां देख सकेंगे पूरा मैच? फुल डिटेल

किआ सोनेट (Kia Sonet)

कीमत: 7.99 – 15.70 लाख (एक्स-शोरूम)

हुंडई वेन्यू पर आधारित किआ सोनेट , इसका ज़्यादा अपमार्केट और स्पोर्टी वर्शन है, जिसे युवा कार खरीदारों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

Kia Sonet, Sonet
Photograph: (Kia)

 इसमें लेवल 1 ADAS सहित वेन्यू जैसी ही सुरक्षा सुविधाएँ दी गई हैं और यह तीन पावरट्रेन में उपलब्ध है. 

Suv