scorecardresearch

Navratri car sales : नवरात्रि में कार बिक्री का बन रहा रिकॉर्ड, घटी कीमतों में खरीदने वालों की शोरूम पर लगी भीड़

Car showroom crowd Navratri : नए जीएसटी नियम लागू होने के साथ कार खरीद के लिए जबरदस्‍त ट्रेंड दिख रहा है. वाहन विनिर्माताओं मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर ने पिछले कई साल में एक दिन की बिक्री का नया रिकॉर्ड बना दिया.

Car showroom crowd Navratri : नए जीएसटी नियम लागू होने के साथ कार खरीद के लिए जबरदस्‍त ट्रेंड दिख रहा है. वाहन विनिर्माताओं मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर ने पिछले कई साल में एक दिन की बिक्री का नया रिकॉर्ड बना दिया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
auto sales trend navratri 2025, Navratri car sales record, Car buying festival Navratri 2025, Record car sales during Navratri, Navratri car discounts and offers, Car showroom crowd Navratri, Best car deals Navratri 2025, Navratri auto sales boom, Car festival offers India, Navratri car buying trend, Discounted car prices Navratri

Navratri car sales : कई ग्राहक कीमतों में कटौती के बाद अब कहीं ऊंची श्रेणी की कार खरीदने की योजना बना रहे हैं. (AI Image)

Navratri car buying trend 2025 : जीएसटी दरों में कटौती के बाद अब मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और हुंडई मोटर समेत ऑटो कंपनियों ने कारों के दाम घटा दिए हैं. जिसके बाद घटी कीमतों पर कार खरीदने वालों की कार शोरूम पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसे में नवरात्र शुरू होने पर कार की रिकॉर्ड बिक्री देखने को मिल रही है. देशभर के वाहन शोरूम में खरीदारों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. 

नए जीएसटी नियम लागू होने के साथ कार खरीद के लिए जबरदस्‍त ट्रेंड दिख रहा है. हालत यह हो गई कि वाहन विनिर्माताओं मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर इंडिया ने पिछले कई साल में एक दिन की बिक्री का नया रिकॉर्ड बना दिया. 

Advertisment

GST Free Insurance: इंश्योरेंस अब होगा जीएसटी फ्री, किन पॉलिसी होल्‍डर्स को मिलेगा फायदा, किन्‍हें नहीं

मारुति सुजुकी : 1 दिन में 30,000 यूनिट से अधिक बिक्री  

लीडिंग ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि उसकी रिटेल बिक्री सोमवार शाम को ही 25,000 यूनिट का आंकड़ा पार कर गई और दिन के अंत तक इसके 30,000 वाहन से अधिक रहने का अनुमान है. कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (सेल्‍स एंड मार्केटिंग) पार्थो बनर्जी ने बताया कि कंपनी के डीलरशिप पर लगभग 80,000 ग्राहकों ने पूछताछ की.  छोटे कार मॉडल की बुकिंग में 50 फीसदी की ग्रोथ देखी गई, जबकि कुछ मॉडल का स्टॉक खत्म होने की संभावना है. 

नई कार या रोजमर्रा की चीजों पर चाहिए GST रेट कट का बेनिफिट, शोरूम और किराना शॉपिंग के समय इन बातों का रखें ध्यान

हुंडई मोटर इंडिया : 1 दिन में 11,000 यूनिटी सेल्‍स

हुंडई मोटर इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने कहा कि पहले दिन ही लगभग 11,000 वाहनों की बिक्री हुई जो पिछले 5 साल में कंपनी का सबसे अच्छा बिक्री आंकड़ा है. उन्होंने कहा कि नवरात्रि के शुभारंभ और जीएसटी सुधारों की वजह से बाजार में पॉजिटिव एनर्जी आई है. छोटी कारों पर जीएसटी को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है. इस संशोधन से पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड, सीएनजी और एलपीजी इंजन वाली 1200 सीसी तक की कारों की कीमतों में 40,000 से 1.2 लाख रुपये तक की अनुमानित गिरावट आई है.

IPO : आनंद राठी आईपीओ में सब्सक्राइब रेटिंग, ब्रोकरेज को क्यों पसंद आया 745 करोड़ का इश्यू

ग्राहकों की दिलचस्‍पी में लगातार बढ़ोतरी 

वाहन वितरकों के राष्ट्रीय संगठन फाडा के प्रेसिडेंट सीएस विग्नेश्वर ने कहा कि पिछले तीन-चार हफ्तों से ग्राहकों की पूछताछ में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही थी और नवरात्रि के पहले दिन बिक्री में जबर्दस्त रुझान देखा गया. विग्नेश्वर ने न्‍यूज एजेंसी के साथ बातचीत में कहा कि कई ग्राहक कीमतों में कटौती के बाद अब कहीं ऊंची श्रेणी की कार खरीदने की योजना बना रहे हैं. टैक्‍स रिफॉर्म पर विग्वेश्वर ने कहा कि यह सुधार सिर्फ इस त्योहारी मौसम के लिए नहीं, बल्कि आने वाले कई साल में इंडस्‍ट्री के लिए लाभकारी साबित होगा. 

फाडा प्रेसिडेंट ने कहा कि ‘हम बहुत आभारी हैं कि सरकार ने ये दरें कम कर दी हैं. हम भी, अन्य इंडस्‍ट्री की तरह, इन दरों को कम करने का अनुरोध करते रहे हैं. आखिरकार, मुझे लगता है कि ऐसा हुआ है. हालांकि, उन्होंने नवरात्रि के पहले दिन की वाहन बिक्री के बारे में कोई अनुमान नहीं बताया. 

Seshaasai Technologies IPO : खुल गया 813 करोड़ का आईपीओ, जीएमपी 21% के पार, क्‍या लगाएं दांव?

सेकंड हैंड कारों की बिक्री भी तेज

पुराने वाहनों के कारोबार से जुड़े ऑनलाइन मंच कार्स24 ने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन दोपहर तक उसकी कार डिलिवरी में 400 फीसदी की रिकॉर्ड ग्रोथ दर्ज की गई. दिल्ली-एनसीआर रीजन में सबसे अधिक बिक्री हुई, जिसके बाद अहमदाबाद, बेंगलुरु, पुणे और मुंबई का स्थान रहा. 

वाहन विनिर्माता कंपनियों के संगठन सियाम के महासचिव राजेश मेनन ने कहा कि जीएसटी दर कटौती से उपभोक्ताओं में उत्साह बढ़ेगा और भारतीय वाहन क्षेत्र को नई रफ्तार मिलेगी. इस बीच, होंडा कार्स इंडिया ने कहा कि विभिन्न मॉडल की कीमतों को जीएसटी बेनेफिट और रणनीतिक मूल्य निर्धारण के साथ दिसंबर तक के लिए आकर्षक बनाया गया है.