scorecardresearch

Seshaasai Technologies IPO : खुल गया 813 करोड़ का आईपीओ, जीएमपी 21% के पार, क्‍या लगाएं दांव?

Seshaasai Technologies IPO News : कंपनी का बिजनेस मॉडल स्केलेबल और कस्टमाइजेबल है, जिसमें पेमेंट और कम्युनिकेशन एंड फुलफिलमेंट सॉल्यूशंस शामिल हैं. यह मुख्य रूप से BFSI सेक्टर को सेवाएं देती है.

Seshaasai Technologies IPO News : कंपनी का बिजनेस मॉडल स्केलेबल और कस्टमाइजेबल है, जिसमें पेमेंट और कम्युनिकेशन एंड फुलफिलमेंट सॉल्यूशंस शामिल हैं. यह मुख्य रूप से BFSI सेक्टर को सेवाएं देती है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Seshaasai Technologies IPO, Seshaasai Technologies IPO Price Band, Seshaasai Technologies IPO GMP, Seshaasai Technologies IPO Subscription Status, Brokerage on Seshaasai Technologies IPO, सेशासाई टेक्नोलॉजीज

Trending IPO : सेशासाई टेक्नोलॉजीज अपनी सेवाओं का विस्तार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करने की योजना बना रही है. (AI Image)

Seshaasai Technologies IPO Review : टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी सेशासाई टेक्नोलॉजीज का आईपीओ (IPO) आज, 23 सितंबर 2025 को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. आईपीओ का साइज 813.07 करोड़ रुपये है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 402 से 423 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस आईपीओ में 25 सितंबर तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है. 30 सितंबर को कंपनी के स्‍टॉक बीएसई और एनएसई पर लिस्‍ट होंगे. 

आईपीओ में 24.3 मिलियन (2.43 करोड़) नए शेयर जारी किए जाएंगे, जिनकी कीमत कुल 480 करोड़ रुपये होगी. इसके अलावा, 7.9 मिलियन (79 लाख) शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे, जिनकी कीमत 333.07 करोड़ रुपये होगी. IPO खुलने से पहले ही कंपनी ने सोमवार, 22 सितंबर को एंकर निवेशकों से 243.3 करोड़ रुपये जुटाए है. इसके लिए कंपनी ने 5.75 मिलियन शेयर 423 रुपये प्रति शेयर की दर से 17 एंकर निवेशकों को दिए.

Advertisment

जियोब्‍लैकरॉक एएमसी के पहले इक्विटी फंड में आज से निवेश का मौका, फ्लेक्‍सी कैप कैटेगरी की ये स्‍कीम क्‍यों है खास

किसके लिए कितना होगा रिजर्व 

50% हिस्सा योग्य संस्थागत निवेशकों (QIBs) के लिए. 
कम से कम 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के लिए. 
कम से कम 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए.

आनंद राठी रिसर्च : लॉन्‍ग टर्म सब्सक्राइब रेटिंग 

ब्रोकरेज हाउस के अनुसार सेशासाई टेक्नोलॉजीज भारत की टॉप-2 पेमेंट कार्ड बनाने वाली कंपनियों में से एक है. FY25 में इसका मार्केट शेयर 31.9% था (क्रेडिट और डेबिट कार्ड जारी करने में).  कंपनी अपने पुराने ग्राहकों को बनाए रखने के साथ-साथ नए ग्राहकों को भी जोड़ रही है. कंपनी का बिजनेस मॉडल स्केलेबल और कस्टमाइजेबल है, जिसमें पेमेंट और कम्युनिकेशन एंड फुलफिलमेंट सॉल्यूशंस शामिल हैं. यह मुख्य रूप से BFSI सेक्टर को सेवाएं देती है, साथ ही अन्य इंडस्‍ट्री को भी.

H-1B visa : TCS, Infosys, HCL समेत IT शेयरों में बिकवाली, सेक्टर का कैसा है भविष्य, निवेशकों को समझना जरूरी

IPO के अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का वैल्यूएशन FY25 P/E के हिसाब से 30.8 गुना है, जिससे इसका पोस्ट-इश्यू मार्केट कैप 6,844.1 करोड़ रुपये होता है. कंपनी RFID टैग्स, डिवाइस, फर्मवेयर, मिडलवेयर और IoT हार्डवेयर का एंड-टू-एंड घरेलू उत्पादन करती है और अपनी तकनीकी क्षमता का इस्तेमाल उत्पादन बढ़ाने में कर रही है.

कंपनी का मकसद है कि हर ग्राहक से होने वाला योगदान बढ़ाया जाए, जिसके लिए वह ग्राहकों के साथ मिलकर उन्हें ज्यादा और कस्टमाइज्ड सॉल्यूशंस दे रही है. साथ ही, कंपनी अपनी सेवाओं का विस्तार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करने की योजना बना रही है, खासकर SAARC देशों, अफ्रीका के कुछ हिस्सों और पूर्वी यूरोप में.

अडानी ग्रीन का स्टॉक दे सकता है 30% से ज्यादा रिटर्न, जेफरीज ने 1,300 रुपये का दिया बड़ा टारगेट प्राइस

सेशासाई टेक्नोलॉजीज IPO : GMP

ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक 88 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यह अपर प्राइस बैंड 423 रुपये की तुलना में करीब 21 फीसदी प्रीमियम है. यही ट्रेंड रहा तो स्‍टॉक 511 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. 

NSDL : आईपीओ प्राइस पर 61% दे चुका है रिटर्न, क्‍या अब बेचने का समय, ब्रोकरेज ने दी न्‍यूट्रल रेटिंग

इस IPO का रजिस्ट्रार MUFG Intime India है. बुक रनिंग लीड मैनेजर्स में IIFL Capital Services, ICICI Securities और SBI Capital Markets शामिल हैं. कंपनी ने रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) में बताया है कि IPO से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के विस्तार और कर्ज चुकाने में किया जाएगा. बाकी राशि सामान्य कॉर्पोरेट कामों में लगेगी.

(Disclaimer: आईपीओ में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Ipo