scorecardresearch

IPO : आनंद राठी आईपीओ में सब्सक्राइब रेटिंग, ब्रोकरेज को क्यों पसंद आया 745 करोड़ का इश्यू

Why brokers recommend Anand Rathi IPO : बढ़ते रिटेल निवेशकों की भागीदारी, डाइवर्सिफाइड बिजनेस मॉडल और मजबूत क्लाइंट बेस की वजह से आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लंबी अवधि में ग्रोथ के लिए अच्छी स्थिति में है.

Why brokers recommend Anand Rathi IPO : बढ़ते रिटेल निवेशकों की भागीदारी, डाइवर्सिफाइड बिजनेस मॉडल और मजबूत क्लाइंट बेस की वजह से आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लंबी अवधि में ग्रोथ के लिए अच्छी स्थिति में है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Anand Rathi IPO Subscribe Rating, Anand Rathi IPO 2025, Why brokers like Anand Rathi IPO, Anand Rathi IPO Rs 745 crore, Anand Rathi Share & Stock Brokers IPO, Long term investment Anand Rathi IPO, Anand Rathi IPO brokerage recommendation

Anand Rathi IPO Review : ब्रोकिंग फर्म का आईपीओ पूरी तरह 745 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू है. इसमें बिक्री पेशकश शामिल नहीं है. (Pixabay)

Anand Rathi IPO Subscribe Rating : आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स का आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. आईपीओ का साइज 745 करोड़ रुपये है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 393 रुपये से 414 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आनंद राठी ग्रुप की ब्रोकरेज यूनिट का आईपीओ 25 सितंबर को बंद होगा. ब्रोकिंग फर्म का आईपीओ पूरी तरह 745 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू है. इसमें बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है.

आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कंपनी की दीर्घकालिक वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. ब्रोकरेज हाउस आईपीओ को लेकर पॉजिटिव हैं. 

Advertisment

Seshaasai Technologies IPO : खुल गया 813 करोड़ का आईपीओ, जीएमपी 21% के पार, क्‍या लगाएं दांव?

SBI सिक्योरिटीज : सब्सक्राइब रेटिंग 

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स (ARSSBL) का वैल्यूएशन FY25 के आधार पर P/E 23.8x / 25.1x है. यह कंपनी आनंद राठी ग्रुप के मजबूत ब्रांड से जुड़ी है और इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा ARPC (एवरेज रेवेन्‍यू पर क्‍लाइंट) में से एक रखती है. बढ़ते रिटेल निवेशकों की भागीदारी, डाइवर्सिफाइड बिजनेस मॉडल और मजबूत क्लाइंट बेस की वजह से कंपनी लंबी अवधि में ग्रोथ के लिए अच्छी स्थिति में है.

SBI सिक्योरिटीज का कहना है कि FY23 से FY25 के बीच आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स का रेवेन्‍यू, EBITDA और PAT 34%, 65% और 66% CAGR से बढ़े हैं, जो इसके मजबूत वित्तीय प्रदर्शन को दिखाता है. FY25 से FY28 तक कैपिटल मार्केट्स 16-18% CAGR की रफ्तार से बढ़ सकते हैं. इन संभावनाओं को देखते हुए हम निवेशकों को इसे लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह देते हैं.

Jaro Institute IPO: खुल गया 450 करोड़ का आईपीओ, निवेश करें या दूर रहें, ये 5 बातें समझकर लें फैसला

वेंचुरा सिक्योरिटीज : सब्सक्राइब रेटिंग

वेंचुरा सिक्योरिटीज का कहना है कि FY25 में आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स का ARPC करीब 29,347 रुपये रहा, जो सबसे ज्यादा है. यह मुख्य रूप से परिपक्व ग्राहकों (84.36% ग्राहक 30 साल से ऊपर की उम्र के) और कस्टमाइज्ड मैनेजमेंट की वजह से संभव हुआ. पैन-इंडिया नेटवर्क और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर इसकी स्केलेबिलिटी को बढ़ाते हैं. साथ ही, MTF (मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी) में जीरो NPA और भरोसेमंद आनंद राठी ब्रांड ग्राहक बनाए रखने और क्रॉस-सेलिंग में मदद करता है.

हालांकि, इसमें कुछ जोखिम भी हैं : सेबीI नियमों का उल्लंघन करने पर पेनाल्टी का खतरा (नॉन-कन्‍वर्टिबल डिबेंचर प्‍लेसमेंट से जुड़ा), डिस्काउंट ब्रोकर्स से बढ़ती प्रतिस्पर्धा, रिलेटेड-पार्टी कॉन्फ्लिक्ट्स, और FY25 में 377.34 करोड़ रुपये की संभावित देनदारियां. हालांकि, वेंचुरा ने इस IPO को ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है.

जियोब्‍लैकरॉक एएमसी के पहले इक्विटी फंड में आज से निवेश का मौका, फ्लेक्‍सी कैप कैटेगरी की ये स्‍कीम क्‍यों है खास

GMP घटकर 8%

आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज कुछ कम हुआ है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 31से 32 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यह अपर प्राइस बैंड 414 रुपये के लिहाज से करीब 8% प्रीमियम है. यहीं ट्रेंड रहा तो कंपनी का स्टॉक आईपीओ प्राइस 414 रुपये के मुकाबले 490 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. हालांकि प्राइस बैंड का एलान जब हुआ था, उस समय ग्रे मार्केट में प्रीमियम 18 फीसदी के आस पास था.

किसके लिए कितना रिजर्व 

50% तक : क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए
कम से कम 15% : नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए
कम से कम 35% : रिटेल निवेशकों के लिए
इसके अलावा कुछ हिस्सा कर्मचारियों के लिए भी रिजर्व है और उन्हें प्रति शेयर 25 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा.

H-1B visa : TCS, Infosys, HCL समेत IT शेयरों में बिकवाली, सेक्टर का कैसा है भविष्य, निवेशकों को समझना जरूरी

कंपनी के फाइनेंशियल 

फाइनेंशियल ईयर 2024 में कंपनी का रेवेन्यू, खर्च और मुनाफा 683.26 करोड़ रुपये, 567.86 करोड़ रुपये और 77.42 करोड़ रुपये रहा. जबकि फाइनेंशियल ईयर 2025 में कंपनी का रेवेन्यू, खर्च और मुनाफा 847 करोड़ रुपये, 706.63 करोड़ रुपये और 103.61 करोड़ रुपये रहा.

ये हैं पियर्स, जिनसे होगी टक्कर 

Motilal Oswal Financial Services
IIFL Capital Services Limited
Geojit Financial Services
Angel One Limited    

अडानी ग्रीन का स्टॉक दे सकता है 30% से ज्यादा रिटर्न, जेफरीज ने 1,300 रुपये का दिया बड़ा टारगेट प्राइस

IPO लीड मैनेजर्स और मर्चेंट बैंक

Nuvama Wealth Management 
Dam Capital Advisors
Anand Rathi Advisors

IPO डेट

ओपनिंग : 23 सितंबर, 2025
क्लोजिंग : 25 सितंबर, 2025
शेयर अलॉटमेंट : 26 सितंबर, 2025
रिफंड : 29 सितंबर, 2025
डीमैट अकाउंट में क्रेडिट : 29 सितंबर, 2025
IPO लिस्टिंग डेट : 30 सितंबर, 2025

(Disclaimer: आईपीओ में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Ipo