/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/27/Q6xwcDP0CR4ld4bM4e7w.jpg)
मुंबई के चेंबूर (वेस्ट) में बारिश के दौरान ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रैफिक का हाल. (Express Photo by Amit Chakravarty)
Top 5 tips to make your bike monsoon-proof: अभी मई खत्म भी नहीं हुआ है और देश के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों में मानसून दस्तक दे चुका है. ये पिछले कई दशकों में मानसून की सबसे शुरुआती शुरुआतों में से एक है. इसका मतलब है कि अब देश के बाकी हिस्सों में भी जोरदार बारिश की संभावना है. ऐसे में बाइक सवारों को अपनी गाड़ी को बारिश से बचाने की तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए. यहां हम बता रहे हैं ऐसे 5 जरूरी टिप्स जो हर बाइक मालिक के लिए इस मानसून में बेहद काम आएंगे.
1. पार्किंग का रखें विशेष ध्यान
मानसून के दौरान बाइक की देखभाल की सबसे पहली और जरूरी चीज है - बारिश से बचाव. हमेशा बाइक को किसी शेड के नीचे पार्क करें या फिर वाटरप्रूफ कवर का इस्तेमाल करें. अगर आप बाइक को रात भर या लंबे समय तक खुली बारिश में खड़ी छोड़ देंगे तो इससे इलेक्ट्रिक कंपोनेंट्स, केबल्स, सीट कवर और अन्य हिस्सों को गंभीर नुकसान हो सकता है. यहां तक कि फ्यूल टैंक में पानी जा सकता है या पुराने मॉडलों में कार्बोरेटर में पानी भर सकता है, जिससे बाइक स्टार्ट करना मुश्किल हो जाएगा.
Also read : 2025 TVS Jupiter 125 : टीवीएस ज्यूपिटर 125 लॉन्च से पहले टीज़, इस बार क्या होगा नया
2. टायर की हालत जरूर चेक करें
बरसात में सुरक्षित ड्राइविंग के लिए टायर का सही कंडीशन में होना बेहद जरूरी है. टायर की ट्रेड डेप्थ (tread depth) को नियमित रूप से चेक करते रहें और यह सुनिश्चित करें कि यह न्यूनतम जरूरी स्तर से कम न हो. इसके अलावा, टायर प्रेशर को बाइक के मैनुअल के अनुसार बनाए रखें. सही टायर प्रेशर से फिसलन भरी सड़कों पर ग्रिप और स्टेबिलिटी बेहतर रहती है.
Also read : E Bikes Under 1 Lakh : आपके बजट में टॉप 4 इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत 1 लाख रुपये से कम
3. ब्रेक, चेन और इलेक्ट्रिकल्स की जांच जरूरी
मानसून में बारिश बाइक के जरूरी पार्ट्स से लुब्रिकेशन को हटा देती है. इसलिए चेन, थ्रॉटल केबल्स और अन्य जरूरी हिस्सों को नियमित रूप से लुब्रिकेट करते रहें. वाटरप्रूफ चेन ल्यूब का इस्तेमाल करें जिससे नमी से लंबे समय तक बचाव मिल सके. ब्रेक पैड की स्थिति को भी समय-समय पर जांचें और यदि वे घिसे हुए हों तो तुरंत बदलवाएं. ब्रेक फ्लूइड के लीक की भी जांच करें क्योंकि इससे ब्रेकिंग परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है.
इसके अलावा, हेडलाइट, टेललाइट और टर्न सिग्नल जैसे सभी लाइट्स को चेक करें कि वे सही से काम कर रही हैं या नहीं. इलेक्ट्रिक वायरिंग और कनेक्टर्स में किसी भी तरह के जंग या डैमेज के संकेत मिलने पर तुरंत सुधार करें, क्योंकि बारिश से इनमें नमी आ सकती है. एयर फिल्टर को भी चेक करें, जरूरत पड़े तो उसे साफ या बदल दें क्योंकि गंदा या भीगा हुआ एयर फिल्टर इंजन की परफॉर्मेंस को बिगाड़ सकता है.
4. बैटरी की सुरक्षा पर खास ध्यान दें
बारिश बाइक की बैटरी को भी नुकसान पहुंचा सकती है. इससे बचने के लिए यह सुनिश्चित करें कि बैटरी ठीक से फिट हो और उसके टर्मिनल्स साफ और करप्शन-फ्री हों. अगर बाइक कुछ दिनों तक इस्तेमाल नहीं होने वाली है तो बैटरी को डिस्कनेक्ट कर दें या बैटरी टेंडर का उपयोग करें जिससे बैटरी की लाइफ बनी रहे.
5. इंश्योरेंस कवर को अपडेट रखें
भारत में गाड़ी का बीमा अनिवार्य है, लेकिन सामान्य पॉलिसी में बाढ़ से हुए नुकसान का कवर नहीं होता. इसलिए मानसून में सुरक्षा के लिए आपको फ्लड कवर एड-ऑन लेना जरूरी है. यह थोड़ी अतिरिक्त कीमत पर आता है लेकिन भारी बारिश और बाढ़ जैसी घटनाओं में आपकी बाइक को बड़ी आर्थिक सुरक्षा देता है.