scorecardresearch

2025 TVS Jupiter 125 : टीवीएस ज्यूपिटर 125 लॉन्च से पहले टीज़, इस बार क्या होगा नया

TVS Jupiter भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स में से एक है. पिछले साल TVS Jupiter 110 को बड़ा अपडेट मिला था और अब कंपनी TVS Jupiter 125 को अपडेट करने जा रही है.

TVS Jupiter भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स में से एक है. पिछले साल TVS Jupiter 110 को बड़ा अपडेट मिला था और अब कंपनी TVS Jupiter 125 को अपडेट करने जा रही है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
TVS Jupiter 125 2025, TVS Jupiter 125 launch date, TVS Jupiter new model

2025 TVS Jupiter 125 का टीज़र जारी होने से साफ है कि इसे बहुत जल्द लॉन्च किया जा सकता है. (Image: TVS)

2025 TVS Jupiter 125 : टीवीएस ज्यूपिटर भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स में से एक है. यह स्कूटर 110cc और 125cc दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध है. पिछले साल TVS Jupiter 110 को बड़ा अपडेट मिला था और अब कंपनी TVS Jupiter 125 को अपडेट करने जा रही है. हाल ही में TVS ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर इसके नए मॉडल का टीज़र जारी किया है.

किससे होगा मुकाबला?

TVS Jupiter 125 का सीधा मुकाबला Suzuki Access 125, Honda Activa 125 और Hero Destini 125 जैसे स्कूटर्स से है. उम्मीद की जा रही है कि अपडेटेड Jupiter 125 इसी हफ्ते लॉन्च किया जा सकता है.

Advertisment

Also read : E Bikes Under 1 Lakh : आपके बजट में टॉप 4 इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत 1 लाख रुपये से कम

टीज़र में क्या दिखा?

टीज़र में स्कूटर का पूरा लुक तो नहीं दिखाया गया है, लेकिन इसके कुछ हिस्से जैसे सिंगल पीस सीट और रियर पिलियन ग्रैब रेल नजर आए हैं. इससे यही संकेत मिल रहे हैं कि TVS Jupiter 125 को वही अपडेट्स मिलेंगे जो पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुए Jupiter 110 में दिए गए थे.

2025 TVS Jupiter 125: क्या होंगे नए अपडेट?

डिज़ाइन की बात करें तो नए Jupiter 125 का लुक बहुत हद तक अपडेटेड Jupiter 110 से मिलता-जुलता हो सकता है, जो कि TVS iQube से इंस्पायर्ड है. इसमें आगे की ओर स्लिक एलईडी हेडलाइट बार मिल सकती है जिसमें इंडिकेटर्स भी इंटीग्रेटेड होंगे. पीछे की ओर पूरी तरह एलईडी टेललाइट दी जाएगी.

Also read : 2025 Tata Altroz Facelift vs Maruti Baleno: नई टाटा अल्ट्रोज़ देगी मारुति सुजुकी बलेनो को टक्कर, कौन सी प्रीमियम हैचबैक है बेहतर?

हाईटेक फीचर्स और अपडेटेड हार्डवेयर

TVS Jupiter 125 में मिलने वाले संभावित हार्डवेयर और फीचर्स कुछ इस प्रकार हो सकते हैं:

  • ऑल-ब्लैक 12-इंच अलॉय व्हील्स

  • टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स

  • फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक

  • 2-लीटर ग्लव कम्पार्टमेंट जिसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी होगा

  • एक्सटर्नल फ्रंट फ्यूल फ्लैप, जिससे पेट्रोल भरवाना और आसान होगा

  • फ्यूल टैंक फ्लोरबोर्ड के नीचे की तरफ रहेगा

डिजिटल क्लस्टर और स्मार्ट कनेक्टिविटी

नए Jupiter 125 में एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है, जिसमें स्मार्टफोन से ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी जाएगी. इसमें कॉल और एसएमएस अलर्ट, ‘Find My Scooter’ फीचर और वॉयस असिस्टेंस के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे स्मार्ट फीचर्स मिल सकते हैं.

Also read : Ola Electric Roadster X : ओला इलेक्ट्रिक रोडस्टर एक्स की डिलीवरी शुरू, पहले 5 हजार ग्राहकों को मिलेगा 10,000 रुपये का फायदा

इंजन और परफॉर्मेंस

मैकेनिकली देखा जाए तो TVS Jupiter 125 में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे. इसमें वही 125cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 8 bhp की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क देता है. ‘iGo Assist’ टेक्नोलॉजी के साथ यह पावर बढ़कर 8.44 bhp और 11.1 Nm तक पहुंच जाती है. इस इंजन को CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा.

Also read : Best ADV Bike under 4 Lakh: KTM से Royal Enfield तक, 4 लाख में आ रही हैं से दमदार एडवेंचर बाइक

क्या है लॉन्चिंग टाइमलाइन?

 TVS Jupiter 125 का टीज़र के जारी होने से साफ है कि इसे बहुत जल्द लॉन्च किया जाने वाला है. संभावना है कि इस हफ्ते के अंत तक कंपनी नए Jupiter 125 को मार्केट में उतार सकती है.

Tvs Jupiter tvs-jupiter-125 Two Wheelers