scorecardresearch

Toyota इनोवा हाईक्रॉस का खास एडिशन लॉन्च, कीमत 32.58 लाख रुपये, 23.24 किमी माइलेज, कार में क्‍या है सबसे खास

Toyota Innova : टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन भारत में लॉन्च हो गया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 32.58 लाख रुपये है. यह एक सीमित संस्करण है, जो मई 2025 से जुलाई 2025 तक उपलब्ध रहेगा.

Toyota Innova : टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन भारत में लॉन्च हो गया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 32.58 लाख रुपये है. यह एक सीमित संस्करण है, जो मई 2025 से जुलाई 2025 तक उपलब्ध रहेगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Innova Hycross Exclusive Edition, Toyota Innova,  Toyota Innova Hycross, Innova Crysta, Innova Hycross Exclusive Edition Price, Innova Hycross Exclusive Edition Mileage, auto news, इनोवा हाईक्रॉस का खास एडिशन, टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एक्सक्लूसिव

Toyota Innova : यह एडिशन टॉप-स्पेक ZX(O) ट्रिम पर आधारित है और इसमें कई नए फीचर्स और कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. (file image)

Toyota Innova Hycross Exclusive Edition : टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन भारत में लॉन्च हो गया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 32.58 लाख रुपये है. यह एक सीमित संस्करण है, जो मई 2025 से जुलाई 2025 तक उपलब्ध रहेगा. यह संस्करण टॉप-स्पेक ZX(O) ट्रिम पर आधारित है और इसमें कई नए फीचर्स और कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. बता दें कि टोयोटा इनोवा हमेशा से ही एक दमदार गाड़ी रही है. आज जो ज्‍यादा आधुनिक इनोवा हाईक्रॉस बिक रही है, वह भी उतनी ही मजबूत है और इसमें इनोवा क्रिस्टा से ज्‍यादा फीचर्स हैं. 

Also Read : किया मोटर्स ला रही है Kia Carens का अपडेटेड मॉडल, नाम होगा Clavis, इन फीचर्स के साथ 8 मई को होगा डेब्यू

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एक्सक्लूसिव

Advertisment

इनोवा हाईक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन के बाहर कुछ खास बदलाव किए गए हैं. जैसे कि इसकी छत ब्‍लैक है, आगे की ग्रिल (जाली) ब्‍लैक है, अलॉय व्हील (पहियों के डिजाइन) भी ब्‍लैक हैं, बोनट पर लगा टोयोटा का लोगो ब्‍लैक है और पीछे की तरफ भी काले रंग की पट्टी है. इनके अलावा, हाईक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन में आगे और पीछे नीचे की तरफ अलग से डिजाइन दिया गया है. आगे की ग्रिल पर अलग से डिजाइन है, पहियों के ऊपर प्लास्टिक की पट्टी है, ORVM (साइड मिरर) पर अलग से डिजाइन है, और पीछे के दरवाजे पर क्रोम की पट्टी पर एक्सक्लूसिव का बैज (निशान) लगा है.

Also Read : Airbags : अब मारुति सुजुकी की सभी कारों में मिलेंगे 6 एयरबैग, कीमतें भी बढ़ेंगी?

बाहरी डिजाइन में बदलाव

ड्यूल-टोन एक्सटीरियर : सुपर व्हाइट और पर्ल व्हाइट रंगों में उपलब्ध, जिसमें काले रंग की छत है.

ब्लैक एलिमेंट्स : फ्रंट ग्रिल, अलॉय व्हील्स, हुड एम्बलम, रियर गार्निश, और ORVMs (साइड मिरर) को काले रंग में सजाया गया है.

एक्सक्लूसिव बैजिंग : रियर टेलगेट पर 'Exclusive Edition' का बैज लगाया गया है.

इंटीरियर और फीचर्स

ड्यूल-टोन इंटीरियर : डैशबोर्ड, डोर पैड्स, और सीट अपहोल्स्ट्री में ड्यूल-टोन फिनिश दिया गया है. 

Also read : 2025 Yezdi Adventure: 15 मई को लान्च होगी येजदी एडवेंचर, नई बाइक में मिलेंगे ये फीचर्स

नई सुविधाएं

एयर प्यूरीफायर

वायरलेस चार्जर

फुट वेल लैंप

वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स

पावर्ड ऑटोमैन सेकंड रो सीट्स

ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल

पैनोरमिक सनरूफ

एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS)

कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

Also read : Best Selling Compact SUV: टाटा पंच से लेकर हुंडई वेन्यू तक, FY25 में सबसे अधिक बिकीं ये गाड़ियां

इंजन और माइलेज

पावरट्रेन : 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन, जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर कुल 186 पीएस की पावर और 206 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है.

ट्रांसमिशन : e-CVT गियरबॉक्स

माइलेज : कंपनी के अनुसार, यह 23.24 किमी/लीटर का माइलेज देती है.

Toyota Innova Hycross