scorecardresearch

देश की पहली CNG बाइक से BMW इलेक्ट्रिक स्कूटर तक, जुलाई में आने वाले वाहनों की लिस्ट

जुलाई में रॉयल एनफील्ड, हीरो, मर्सिडीज, BMW जैसी कंपनियां नए प्रोडक्ट भारतीय बाजार में पेश करने वाली हैं. वाहन निर्माता कंपनियों की ओर से इस महीने किस तारीख को क्या लॉन्च किया जाएगा लिस्ट देख सकते हैं. 

जुलाई में रॉयल एनफील्ड, हीरो, मर्सिडीज, BMW जैसी कंपनियां नए प्रोडक्ट भारतीय बाजार में पेश करने वाली हैं. वाहन निर्माता कंपनियों की ओर से इस महीने किस तारीख को क्या लॉन्च किया जाएगा लिस्ट देख सकते हैं. 

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Upcoming Bike Scooter Bajaj CNG Bike and more

New Cars, Bikes and Scooter in July 2024: पिछले महीने की तरह जुलाई में भी वाहन निर्माता कंपनियां कुछ नए प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली हैं. जिसमें देश की पहली CNG बाइक से लेकर इलेक्ट्रिक स्कूटर और कारें शामिल हैं. इस महीने रॉयल एनफील्ड, मर्सिडीज, BMW जैसी कंपनियों की ओर से नए प्रोडक्ट की पेशकश भारतीय बाजार में की जानी हैं. इसके अलावा कुछ कंपनियां अपने मौजूदा मॉडल को नए अवतार में पेश कर सकती हैं. आइए जानते हैं वाहन जूलाई में किस दिन कौन से वाहन पेश किए जाएंगे. 

बजाज सीएनजी बाइक (Bajaj CNG Bike)

बजाज ऑटो भारतीय बाजार में अपनी पहली CNG बाइक 5 जुलाई को लॉन्च करेगी. कंपनी का दावा है कि ये देश और दुनिया में अपनी तरह का पहली CNG बाइक होगी.

Advertisment

Bajaj CNG Bike media invites

मीडिया इनवाइट में कंपनी की ओर से बताया गया है कि बजाज CNG बाइक को केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज की मौजूदगी में लॉन्च किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बजाज के इस CNG बाइक का नाम Bajaj Bruzer हो सकती है.

Also read : शराब कंपनी ने लिस्टिंग पर करा दी कमाई, एलाइड ब्लेंडर्स का बाजार में 13% प्रीमियम पर डेब्यू

Mercedes EQA

इस महीने अगली पेशकश मर्सिडीज बेन्ज की ओर से की जाएगी. लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी 8 जुलाई 2024 को EQA इलेक्ट्रिक SUV पेश करेगी. यह मॉडल EQS, EQE SUV और EQB के बाद भारत में ब्रांड की चौथी EV होगी. इलेक्ट्रिक कार के खासियतों की बात करें तो EQA दो बैटरी पैक के साथ आ सकती है. जिसमें 66.5 kWh और 70.5 kWh कैपेसिटी वाली बैटरी मिलने की उम्मीद है. 66.5 kWh कैपेसिटी की बैटरी से लैस वेरिएंट एक बार फुल चार्ज पर 528 किलोमीटर रेंज देने में सक्षम होगी जबकि बड़ी बैटरी वाली कार 560 किलोमीटर तक रेंज देने का दावा करती है. इस इलेक्ट्रिक SUV में स्टाइलिंग अपडेट के अलावा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई लेटेस्ट फीचर्स भी मिलेंगे.

रॉयल एनफील्ड गुरिल्‍ला (Royal Enfield Guerrilla 450)

Royal Enfield Guerilla 450 Instagram Sid Lal

इस लिस्ट में अगला नाम रॉयल एनफील्ड का है. चेन्नई की कंपनी भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 (Royal Enfield Guerrilla 450) 17 जुलाई को पेश कर सकती है. नई बाइक हिमालयन 450 का रोडस्‍टर वर्जन होगी. हाल में ही कंपनी के एमडी और सीईओ को बाइक चलाते हुए देखा गया है. 

Also read : भूल जाएंगे स्‍टॉक मार्केट! ये हैं 6 महीने में 35 से 55% रिटर्न देने वाली 10 म्यूचुअल फंड स्कीम

BMW 5 Series LWB

नई रॉयल एनफील्ड के बाद इस लिस्ट में अगली पेशकश BMW की ओर से की जानी है. लग्‍जरी वाहन निर्माता BMW इस महीने 24 जुलाई को कई नए प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है. जिसमें एक नाम BMW 5 Series LWB का है. भारतीय बाजार में नई जनरेशन वाली 5 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस (LWB) के लिए बुकिंग शुरू है. 5 सीरीज LWB को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ पेश किया जाएगा. इसमें नई 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल यूनिट मिलने की संभावना है.

Mini Cooper S

BMW के स्वामित्व वाली MINI भी न्यू जेन कूपर एस और कंट्रीमैन ई मॉडल 24 जुलाई, 2024 को भारतीय बाजार में पेश करेगी. 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित, ये कार 201 bhp और 300 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है.

Also read : Home Loan: स्टेप-अप होम लोन बेहतर है या टॉप-अप लोन, दोनों के बीच अंतर समझकर करें फैसला

MINI Countryman Electric

मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक को भी भारत में इसी तारीख को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च किया जाएगा. इस ईवी में दी जाने वाली इलेक्ट्रिक मोटर 201bhp का पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. यह इलक्ट्रिक व्हीकल सिर्फ 8.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

BMW CE 04

लग्‍जरी वाहन निर्माता BMW की ओर से भारतीय बाजार में प्रीमियम सेगमेंट इलेक्ट्रिक स्‍कूटर को लाने की तैयारी हो रही है. भारतीय बाजार में 24 जुलाई को BMW Motorrad की ओर से पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर CE 04 लॉन्च किया जाएगा. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अधिकतम 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकेगा. यह सिर्फ 2.6 सेकंड में 0 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. BMW Motorrad का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 129 किलोमीटर तक चलेगा.इसमें कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे.

Also read : PPF, SSY, SCSS, NSC समेत छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें घोषित, जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में इतना मिलेगा इंटरेस्ट

Hero Destini 125

publive-image
2024 Hero Destini (Image: Team BHP)

इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प भी इस महीने Destini 125 स्कूटर को नए अवतार में पेश कर सकती है. अपडेटेड स्‍कूटर को लॉन्‍च से पहले टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. बताया जा रहा है कि स्कूटर को नए कलर विकल्प में पेश किया जाएगा. हाल में इसके नए लुक को देखा गया है.

Upcoming Bikes In India Upcoming Car