/financial-express-hindi/media/media_files/4TKkG1BGVs6PKhOnSuvd.jpg)
Allied Blenders Stock Price : स्टॉक की लिस्टिंग बीएसई पर 318 रुपये के भाव पर हुई, जबकि इश्यू प्राइस 281 रुपये था. (Pixabay)
IPO Market Latest News : क्या आपको एलाइड ब्लेंडर्स के आईपीओ (Allied Blenders IPO) में शेयर अलॉट हुए थे. अगर हां तो आपके लिए अच्छी खबर है. ऑफिसर्स च्वॉइस सहित कई पॉपुलर ब्रॉन्ड नाम से व्हिस्की, ब्रांडी, जिन, रम, वोदका बनाने वाली कंपनी एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स का शेयर (Allied Blenders IPO) आज 2 जुलाई को स्टॉक मार्केट में मजबूती के साथ लिस्ट हुआ है. स्टॉक की लिस्टिंग बीएसई पर 318 रुपये के भाव पर हुई, जबकि इश्यू प्राइस 281 रुपये था. यानी लिस्टिंग पर स्टॉक ने 13 फीसदी रिटर्न दिया है. आईपीओ का साइज 1500 करोड़ रुपये था. वहीं इसे निवेशकों की ओर से बेहतर रिस्पांस मिला था. क्या लिस्टिंग गेंस के बाद शेयर बेच देना चाहिए.
1 लाख लगाकर 1 महीने में 20 हजार मुनाफा कमाने का मौका, ये 4 स्टॉक दे सकते हैं 20% रिटर्न
एलाइड ब्लेंडर्स को मिला था 25 गुना सब्सक्रिप्शन
एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स के आईपीओ को अच्छा रिस्पांस (Allied Blenders IPO Subscription Status) मिला था. यह आईपीओ ओवरआल 25 गुना सब्सक्राइब हुआ था. आईपीओ में 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह कुल 4.63 गुना भरा. जबकि 50 फीसदी कोटा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व था और यह 53.01 गुना भरा. वहीं इस आईपीओ में 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व था और यह 34.04 गुना भरा. कर्मचारियो के लिए रिजर्व हिस्सा 10.16 गुना भरा था.
RIL vs Airtel : टेलिकॉम सेक्टर में टैरिफ हाइक का दौर शुरू, किस शेयर का भविष्य है ज्यादा मजबूत
कंपनी की क्या है ताकत
डाइवर्सिफाइड और समसामयिक प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ भारत की सबसे बड़ी आईएमएफएल कंपनियों में से एक.
मजबूत ब्रांड पहचान.
स्केल की क्षमता के साथ व्यापक पैन इंडिया डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क तक पहुंच.
भारतीय आईएमएफएल इंडस्ट्री में प्रतिकूल परिस्थितियों को पकड़ने के लिए अच्छी स्थिति में है.
अनुभवी बोर्ड और सीनियर मैनेजमेंट टीम और एक प्रतिबद्ध कर्मचारी आधार द्वारा समर्थित.
1 लाख लगाकर 4 हफ्ते में पा सकते हैं 19000 रुपये का मुनाफा, ये 4 स्टॉक दम दिखाने को तैयार
कंपनी के साथ रिस्क और चिंताएं
कंपनी ने पिछले साल/अवधि के लिए PAT और PAT मार्जिन में अस्थिर उतार-चढ़ाव का अनुभव किया है.
IMFL इंडस्ट्री में बढ़ती प्रतिस्पर्धा.
टैक्स में बढ़ोतरी या टैक्स कैलकुलेशन मेथड में बदलाव से प्रोडक्ट की डिमांड प्रभावित हो सकती है और बिजनेस पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.
कंपनी का आपरेशन व्यापक केंद्रीय और राज्य नियमों के अधीन है.
कंपनी पर कुछ आकस्मिक देनदारियां हैं.
(सोर्स: Swastika Investmart)
अडानी ग्रुप पर जेफरीज बुलिश, Buy, sell or hold? किस शेयर पर क्या रेटिंग
स्टॉक का आउटलुक
Swastika Investmart की हेड ऑफ वेल्थ, शिवानी न्याती के अनुसार एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स की एक मजबूत ब्रांड प्रेजेंस है. कंपनी के पास डाइवर्सिफाइड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और एक आल इंडिया इंडियन डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है. हालांकि कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन अस्थिर रहा है, जिसमें कम प्रॉफिट मार्जिन और हई डेट लेवल शामिल हैं. इसके अलावा, इंडियन मेड फॉरेन लिकर (आईएमएफएल) इंडस्ट्री को बढ़ती प्रतिस्पर्धा, संभावित टैक्स बढ़ोतरी और बहुत ज्यादा रेगुलेटेट वातावरण का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, वर्तमान वैल्युएशन कुछ ज्यादा लग रहा है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)