/financial-express-hindi/media/media_files/1uzquQdaMBRT6XXH12Ha.jpg)
LIC Share : एलआईसी ने इंफ्रा सेक्टर में पैसे लगाकर जमकर कमाई की है. इसका फायदा एलआईसी के निवेशकों को भी हुआ.(Reuters)
LIC Investment in Infra Sector : पब्लिक सेक्टर की इंश्योरेंस कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एलआईसी) अपने सेक्टर में बादशाह बना हुआ है. एलआईसी ने एचडीएफसी लाइफ और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस जैसी प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियों को शेयर बाजार में प्रदर्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह एलआईसी का इंफ्रास्ट्रक्चर और इसी की तरह बढ़ रहे सेक्टर में लगाया गया दांव है. एलआईसी ने खासतौर पर इंफ्रा सेक्टर में पैसे लगाकर जमकर कमाई की है. इसका फायदा एलआईसी के निवेशकों को भी हुआ. एलआईसी का स्टॉक 1 साल में 79 फीसदी रिटर्न दे चुका है, जबकि इस साल 28 फीसदी मजबूत हुआ है. 1 साल में शेयर 620 रुपये से बढ़कर 1110 रुपये पर पहुंच गया.
इंश्योरेंस स्टॉक्स का हाल
एलआईसी की तुलना में एचडीएफसी लाइफ के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है. एक साल पहले एचडीएफसी लाइफ का शेयर बीएसई पर 666.55 रुपये पर था लेकिन पिछले कारोबारी दिन यानी 16 जुलाई को 646.55 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ था. हालांकि, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस का शेयर इस दौरान 12 फीसदी रिटर्न देने में सफल रहा है. इसका शेयर इस दौरान 582 रुपये से बढ़कर 654 रुपये पर पहुंच गया. बीते एक साल में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का शेयर भी 1314 रुपये से बढ़कर 1621 रुपये पर पहुंच गया, जो 23 फीसदी की ग्रोथ है.
कैसे कमाती हैं इंश्योरेंस कंपनियां
इंश्योरेंस कंपनियां 2 तरीकों से पैसा कमाती हैं. पॉलिसी के लिए प्रीमियम और फिर उस प्रीमियम को अलग अलग एसेट क्लास में निवेश कर वे कमाई करती हैं. यह दूसरा तरीका ही उनके मुनाफे में बड़ा अंतर पैदा करता है, जिससे वैल्यू क्रिएशन और रिस्क मैनेजमेंट पर असर पड़ता है. हालांकि, कैपिटल मार्केट एनालिस्ट का कहना है कि अधिकांश भारतीय इंश्योरेंस कंपनियों ने अभी तक देश के इंफ्रा सेक्टर में तेजी का उतना लाभ नहीं उठाया है. घरेलू इंश्योरेंस कंपनियों ने बीएफएसआई, आईटी और कंज्यूमर सेक्टर में निवेश पर अधिक ध्यान दिया है. लेकिन हाल के दिनों में इन सभी सेक्टर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. उनके निवेश का सिर्फ 8 से 10 फीसदी ही इंफ्रा सेक्टर में है, जो वैश्विक मानकों की तुलना में बहुत कम है.
बैंकिंग सेक्टर में SBI को मिला फायदा
इंफ्रा सेक्टर में ज्यादा निवेश करने वाले भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के शेयरों में भी बीते एक साल में 48 फीसदी की तेजी आई है. हालांकि निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में इस दौरान निगेटिव 3 फीसदी से लेकर 24 फीसदी तक की ही तेजी आई है. इंफ्रा सेक्टर में बहुत कम निवेश करने वाले कोटक बैंक और एचडीएफसी बैंक सबसे खराब प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके शेयरों ने निगेटिव रिटर्न दिया है.
निवेश के लिए ब्रोकरेज ने दिया मॉडल पोर्टफोलियो, लिस्ट में 8 लार्जकैप और 6 मिडकैप स्टॉक
ग्लोबल कंपनियों का इंफ्रा सेक्टर पर फोकस
एनालिस्ट के मुताबिक, बड़ी ग्लोबल इंश्योरेंस कंपनियों मसलन, आलियांज, निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस और मेटलाइफ के अलावा बर्कशायर हैथवे जैसी अन्य इंश्योरेंस कंपनियों का इंफ्रा सेक्टर में 15 से 30 फीसदी तक का बड़ा एक्सपोजर है. भारत के लिए बड़े खर्च, समर्थन पहल और प्रोत्साहन नीतियों और गवर्नेंस में सुधार के साथ इस सेक्टर पर सरकार के फोकस ने इंफ्रा इंडस्ट्री में नई जान डालने का काम किया है. एनालिस्ट के मुताबिक, ऐसी स्थिति में इंफ्रा सेक्टर का प्रदर्शन अन्य सभी सेक्टर से बेहतर रहा है.
(Input : Agency)