scorecardresearch

Asian Paints : घर घर की रंगत बढ़ाने वाले एशियन पेंट्स का स्टॉक बेरंग कर सकता है पोर्टफोलियो, क्या है वजह

Asian Paints Stocks Today : घर घर की रंगत बढ़ाने वाले एशियन पेंट्स के तिमाही नतीजे कमजोर रहे, जिससे आज शेयर की चमक कमजोर पड़ी है. आज एशियन पेंट्स का शेयर 4 फीसदी से ज्यादा टूटकर 2842 रुपये तक कमजोर हुए.

Asian Paints Stocks Today : घर घर की रंगत बढ़ाने वाले एशियन पेंट्स के तिमाही नतीजे कमजोर रहे, जिससे आज शेयर की चमक कमजोर पड़ी है. आज एशियन पेंट्स का शेयर 4 फीसदी से ज्यादा टूटकर 2842 रुपये तक कमजोर हुए.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Asian Paints Stock Price, Buy or Sell Asian paints, Brokerage Houses on Asian Paints

Asian Paints Q1 : एशियन पेंट्स लिमिटेड का जून तिमाही में मुनाफा करीब 25 फीसदी घटकर 1186.79 करोड़ रुपये रहा. (Freepik)

Asian Paints Share Today / Paint Stocks : घर घर की रंगत बढ़ाने वाले एशियन पेंट्स के तिमाही नतीजे कमजोर रहे, जिससे आज शेयर की चमक कमजोर पड़ी है. आज एशियन पेंट्स का शेयर 4 फीसदी से ज्यादा टूटकर 2842 रुपये तक कमजोर हुए, जबकि पिछले सेशन में बंद भाव 2974 रुपये था. पेंट इंडस्ट्री में रॉ मैटेरियल कास्ट बढ़ने, प्रतिस्पर्धा बढ़ने और गर्मियों व चुनाव के चलते मांग कमजोर रहने से कंपनी के नतीजों पर असर पड़ा है. ब्रोकरेज हाउस भी शेयर को लेकर अलर्ट हैं और बेचने की सलाह दे रहे हैं. उनका मानना है कि अभी शेयर पर दबाव रहेगा और यह निवेशकों के पोर्टफोलियो को बेरंग कर सकता है. 
 
एशियन पेंट्स लिमिटेड का जून तिमाही में मुनाफा करीब 25 फीसदी घटकर 1186.79 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में मुनाफा 1574.84 करोड़ रुपये रहा था.कंपनी की परिचालन आय घटकर 8969.73 करोड़ रुपये रह गई जो एक साल पहले की समान तिमाही में 9182.31 करोड़ रुपये थी. कुल खर्च बढ़कर 7,559.04 करोड़ रुपये हो गया. 

Budget 2024-25 : बजट से दिखेगी विकसित भारत की तस्वीर, इन सेक्टर्स के मजबूत स्टॉक्स कर सकते हैं आउटपरफॉर्म

Advertisment

क्‍या कहना है ब्रोकरेज हाउस का

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज का कहना है कि हमारा मॉडल FY25E इससे प्रभावित होगा कि: (1) FY21-H1FY24 में मजबूत ग्रोथ के बाद इंडस्‍ट्री की ग्रोथ रेट में सुस्‍ती; (2) वित्त वर्ष 2024 में डिफलेशन के बाद कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी; और (3) पेंट इंडस्‍ट्री में बहुत ज्‍यादा प्रतिस्‍पर्धा का दबाव. एशियन पेंट्स (एपीएनटी) को मार्जिन या मार्केट शेयर को सपोर्ट करने के लिए वित्त वर्ष 2025 में कई कड़े फैसले लेने होंगे. हालांकि इसे इनपुट इनफ्लेशन को प्रभावित करने के लिए कीमतें बढ़ाने की जरूरत है, लेकिन ग्रोथ को गति देने के लिए इसे विज्ञापन-खर्च और अन्‍य कदम बढ़ाने की भी जरूरत है. 

इसके प्राइसिंग में अंतर भी नए प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अधिक नहीं हो सकता है, क्योंकि लार्ज प्राइसिंग गैप के परिणामस्वरूप बाजार हिस्सेदारी में कमी हो सकती है. एशियन पेंट्स को ब्यूटीफुल होम्स/होम डेकोर जैसे अपने नए बिजनेस में निवेश के लिए फंड जुटाने के लिए डेकोरेटिव बिजनेस में हेल्‍दी प्रॉफिटेबिलिटी की भी आवश्यकता है. ब्रोकरेज का मानना है कि पिरामिड के निचले स्तर पर लॉन्च के चलते हायर वॉल्‍यूम ग्रोथ में बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन वैल्‍यू ग्रोथ धीमी रह सकती है.

Gold vs Silver : अगले कुछ महीनों में चांदी करेगी आउटपरफॉर्म, 125000 रुपये जा सकता है भाव, ये 5 फैक्टर दे रहे सपोर्ट

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने एशियन पेंट्स पर न्‍यूट्रल रेटिंग देते हुए 3150 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि ईपीएस अनुमान में किसी तरह से बदलाव नहीं है. कंपनी ने जनवरी 2024 में अनऑर्गेनाइज्‍ड सेक्‍टर से प्रतिस्‍पर्धा के लिए “नियो भारत लैटेक्‍स पेंट” लॉन्‍च किया था, जो कंज्‍यूमर्स के लिए अफोर्डेबल है. डीप पॉकेट और निवेश के लिए बड़े पैमाने पर नए खिलाड़ियों के प्रवेश के साथ, ओवरआल इंडस्‍ट्री में बाजार हिस्सेदारी और कास्‍ट स्‍ट्रक्‍चर में बदलाव देखा जा सकता है. इन फैक्‍टर पर FY25 में प्रमुख रूप से निगाहें रहेंगी. ब्रोकरे का कहना है कि हम FY25/FY26 में वैल्‍यू ग्रोथ और मार्जिन दोनों के लिए सतर्क हैं. स्टॉक में करेक्‍शन  के बावजूद, प्रतिस्पर्धा का दबाव अभी भी अर्निंग के इर्द-गिर्द है. 

ब्रोकरेज हाउस Jefferies का कहना है कि एशियन पेंटद्यस के लिए FY25 की कमजोर शुरुआत हुई है, पहली तिमाही में आय और मार्जिन अनुमान से कमजोर रहे. मैनेजमेंट का कहना है कि कच्चे माल की ऊंची कीमतों की वजह से भी नतीजों पर असर पड़ा है. कई तिमाही में सबसे कम EBITDA मार्जिन रहा, जबकि सालाना बेसिस पर EBITDA में 20 फीसदी कमी आई. 

ब्रोकरेज हाउस JP Morgan का कहना है कि कमजोर मार्जिन और सुस्त रेवेन्‍यू ग्रोथ की वजह से पहली तिमाही Asian Paints के लिए अनुमान से कमजोर रही है. खराब मिक्स और डिमांड में सुस्ती से रेवेन्‍यू पर असर पड़ा. जबकि Goldman Sachs का कहना है कि कंपनी के लिए पेंट सेक्‍टर में चुनौती बढ़ रही है. स्टाफ और विज्ञापन पर खर्च बढ़ने की वजह से EBITDA मार्जिन पर असर पड़ा. प्रतिस्‍पर्धा बढ़ने की वजह से आगे और दबाव दिख सकता है.  

निवेश के लिए ब्रोकरेज ने दिया मॉडल पोर्टफोलियो, लिस्ट में 8 लार्जकैप और 6 मिडकैप स्टॉक

स्‍टॉक पर रेटिंग और टारगेट प्राइस 

मोतीलाल ओसवाल ने एशियन पेंट्स पर न्‍यूट्रल रेटिंग देते हुए 3150 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.

ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयर पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस घटाकर 2100 रुपये कर दिया है. 

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज (ICICI Securities) ने भी शेयर में REDUCE रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस घटाकर 2550 रुपये कर दिया है. 

Reliance Jio IPO : साल 2025 में आ सकता है रिलायंस जियो का आईपीओ, वैल्युएशन पर जेफरीज ने क्या कहा

ब्रोकरेज हाउस इनक्रेड इक्विटीज (Incred Equities) ने एशियन पेंट्स पर REDUCE रेटिंग दी है और 2620 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. 

गोल्‍ड मैन सैक्‍स (Goldman Sachs) ने एशियन पेंट्स पर Neutral रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 2750 रुपये कर दिया है. 

ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने भी शेयर पर Neutral रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस घटाकर 2800 रुपये कर दिया है. 

Citi ने एशियन पेंट्स पर Sell रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस घटाकर 2400 कर दिया है. 

UBS ने एशियन पेंट्स पर Buy रेटिंग देते हुए 3650 रुपये का टारगेट दिया है. शेयर का करंट प्राइस 2974 रुपये है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Asian Paints Investment