/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/28/pudgRHKPDrKmDO2fHqwS.jpg)
Buy or Sell Adani Enterprises : अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के स्टॉक में ब्रोकरेज हाउस जेफरीज का क्यों है मजबूत रैली की उम्मीद. (Reuters)
Buy Adani Enterprises : अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का स्टॉक (Adani Enterprises Stock) आने वाले दिनों में 3000 रुपये का भाव दिखा सकता है. यह करंट स्टॉक प्राइस 2363 रुपये से करीब 27 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने स्टॉक (Adani Group Stocks) में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस के अनुसार अडानी एंटरप्राइजेज की एयरपोर्ट सब्सिडियरी कंपनी अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग लिमिटेड (AAHL) अपने एयरपोर्ट बिजनेस को बदल रही है, जिसमें अपने एयरपोर्ट्स (नए एयरपोर्ट सहित) में क्षमता विस्तार, रिटेल और एफएंडबी ऑफरिंग के विस्तार के माध्यम से ट्रैवल रिटेल वर्टिकल का टारगेटेड डेवलपमेंट, जिसमें स्वामित्व वाले ब्रांड के रजिस्टरिंग या एक्सपेंशन आउटलुक शामिल हैं, और अपने प्रमुख एयरपोर्ट्स पर उपलब्ध लैंड पार्सल का लाभ उठाते हुए शहर के किनारे “एयरो सिटीज” डेवलप करना शामिल है.
1. नॉन-मुंबई एयरपोर्ट्स पर क्षमता बढ़ोतरी
कंपनी का एयरपोर्ट बिजनेस अपने एयरपोर्ट्स में क्षमता का विस्तार कर रहा है, जिसमें 8 एयरपोर्ट्स पर वित्त वर्ष 2031 तक 90 मिलियन (विस्तार-पूर्व) से बढ़कर 240 मिलियन तक की क्षमता निर्धारित की गई है. लाइव कैपेक्स परियोजनाओं में नवी मुंबई एयरपोर्ट और गुवाहाटी टर्मिनल विकास शामिल हैं. कंपनी ने हाल ही में लखनऊ में नया टर्मिनल चालू किया है. इसके अलावा, 6 एयरपोर्ट्स (मुंबई को छोड़कर) के लिए प्राप्त नए टैरिफ ऑर्डर से पता चलता है कि प्रति यात्री एयरो यील्ड में 1.5-2.5 गुना की बढ़ोतरी होगी, जो आगे चलकर EBITDA पर पॉजिटिव प्रभाव डालेगा.
2. नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट अगले 3 महीनों में ऑनलाइन!
मैनेजमेंट ने कहा कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन अगले 90 दिनों में किया जाएगा, जिसके बाद आने वाले महीनों में हवाई अड्डे के संचालन की कमर्शियल शुरुआत होगी. NMIAL प्रोजेक्ट पर प्रारंभिक कैपेक्स फेज-1 में 200 अरब रुपये है, जिसमें बाद के फेज के लिए ब्राउनफील्ड विस्तार के लिए अकाउंटिंग शामिल है.
3. सिटी साइड डेवलपमेंट से लैंड मोनेटाइजेशन
8 एयरपोर्ट रियायतों में, अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग लिमिटेड (AAHL) के पास डेवलपमेंट के लिए कुल 657 एकड़ लैंड एरिया है. कंपनी लैंड पार्सल का मोनेटाइजेशन करने के लिए अलग अलग प्रोजेक्ट के अलावा कई होटल, कन्वेंशन सेंटर, कमर्शियल स्पेस बनाने का लक्ष्य बना रही है. फेज-1 में, कंपनी अगले 3-5 साल में 8 एयरपोर्ट स्पेस पर 114 एकड़ लैंड ( 20 मिलियन + वर्ग फुट) डेवलप करेगी.
4. ट्रैवल रिटेल (नॉन-एयरो सहित) बिजनेस में विस्तार
मैनेजमेंट ने कहा कि AAHL वर्तमान में हवाई अड्डों पर 42 हजार वर्गमीटर क्षेत्र का संचालन कर रहा है, जो मौजूदा स्थान के अनुकूलन के बाद 75 हजार वर्गमीटर हो जाएगा. NMIAL हवाई अड्डे के फेज-1 के आगे चालू होने से कुल रिटेल स्पेस 100 हजार वर्गमीटर हो जाएगा. कंपनी अपने एयरपोर्ट के रिटेल बिजनेस का विस्तार करने की योजना बना रही है, जिसका भविष्य का लक्ष्य हवाई अड्डे से आगे बढ़कर राजमार्गों और मॉल तक विस्तार करना है. कंपनी ने अपने रिटेल बिजनेस के लिए ब्रांड रजिस्टरिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसमें बुकस्टोर, शराब की दुकान, सुविधा स्टोर और कई QSR प्रारूप शामिल हैं.
(Disclaimer: स्टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार भी नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)