/financial-express-hindi/media/media_files/0HFQ9jFPb5ed0NH0fjpA.jpg)
Adani Stocks News : अडानी पोर्ट्स का विस्तार मुख्य वैश्विक व्यापार मार्गों (जैसे कोलंबो, विजिनजम, तंजानिया) की ओर होना भी जारी रह सकता है Photograph: (PTI)
Adani stock investment opportunity : अडानी ग्रुप शेयर अभी फोकस में हैं. सेबी से हिंडनबर्ग मामले में क्लीनचिट मिलने से एक बार फिर निवेशकों का भरोसा बढ़ रहा है. ऐसे में अभी 2 स्टॉक हैं, जिनमें खरीदारी का सही मौका बना है. ये अपने एक साल के हाई से करीब 50 फीसदी तक डिस्काउंट पर मिल रहे हैं. अलग अलग ब्रोकरेज हाउस ने अडानी पोर्ट्स (Adani Ports & SEZ) और अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) में निवेश की सलाह दी है और 27 फीसदी तक रिटर्न का अनुमान जताया है.
Adani Ports & SEZ
CMP : 1,400 रुपये
TP : 1783 रुपये
रिटर्न अनुमान : 27%
1 साल का हाई : 1,494 रुपये
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने शेयर में 1,783 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि अडानी पोर्ट्स ने लगातार मार्केट शेयर बढ़ाया है. इसकी वजह है कि गुजरात के पोर्ट्स (मुंद्रा, दहेज और हजीरा) में जैविक (ऑर्गेनिक) विकास के साथ-साथ अधिग्रहणों का सफल टर्नअराउंड भी हुआ है, और ये अधिग्रहण उचित कीमतों पर किए गए थे. खासकर ईस्ट कोस्ट के अधिग्रहणों का टर्नअराउंड मार्केट शेयर बढ़ाने में मददगार रहा है. उम्मीद है कि यह ट्रेंड कृष्णापत्तनम, गोपालपुर और करैकल में भी जारी रहेगा.
Seshaasai Technologies के IPO में शेयर अलॉटमेंट आज, आपको मिले या नहीं? ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
अडानी पोर्ट्स का विस्तार मुख्य वैश्विक व्यापार मार्गों (जैसे कोलंबो, विजिनजम, तंजानिया) की ओर होना भी जारी रह सकता है, क्योंकि ADSEZ धीरे-धीरे घरेलू कंपनी से ग्लोबल कंपनी बनने की दिशा में जा रही है.
मोतीलाल ओसवाल ने शेयर 1,700 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड भारत का सबसे बड़ा और सबसे डाइवर्सिफाइड ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स प्लेटफॉर्म बन गया है. इसमें पोर्ट्स, लॉजिस्टिक्स और मरीन सर्विसेज के कारोबार में तेज बढ़त की संभावना है. कंपनी का पोर्ट कारोबार लगातार इंडस्ट्री से तेज बढ़ रहा है. पिछले 10 साल में इसका घरेलू वॉल्यूम सेक्टर से लगभग तीन गुना तेज रहा.
Motilal Oswal Top Picks : मोतीलाल ओसवाल की पसंद के 3 स्टॉक, 1 साल के अंदर दे सकते हैं 35% तक रिटर्न
Adani Green Energy
CMP : 1,065 रुपये
TP : 1,300 रुपये
रिटर्न अनुमान : 22%
1 साल का हाई : 2,091 रुपये
जेफरीज के अनुसार, कंपनी मैनेजमेंट ने FY25 की 14 GW क्षमता को 2030 तक 3.5 गुना बढ़ाकर 50 GW करने के लक्ष्य पर भरोसा दोहराया है. साथ ही नेट डेट टू EBITDA रेश्यो में सुधार का ट्रेंड भी जारी है. FY26E में 4.5 GW और FY27E में 6.3 GW क्षमता जुड़ जाएगी.
PSU Banks : मुनाफे में न्यू नॉर्मल सेट कर रहे हैं सरकारी बैंक, ये 3 स्टॉक दे सकते हैं हाई रिटर्न
कंपनी की मजबूत प्रोजेक्ट पाइपलाइन और बड़ा लैंड बैंक 2030 तक 50 GW क्षमता का लक्ष्य हासिल करने में मदद करेगा. इसके अलावा कंपनी का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड और समझदारी से पूंजी प्रबंधन प्रोजेक्ट्स से इक्विटी वैल्यू बढ़ाने में मदद करेगा.
कंपनी मैनेजमेंट रिस्क और उतार-चढ़ाव को कम करने के लिए कई कदम उठा रही है. अडानी ग्रीन की ग्रोथ तेज है और इसके पास नेट रिन्यूएबल एसेट्स हैं. कंपनी का नेट डेट-टू-EBITDA ट्रेंड लगातार सुधर रहा है, जो बेहतर वित्तीय स्थिति की ओर इशारा करता है.
(Disclaimer: स्टॉक पर विचार या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)