/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/27/A6zaaDXGLYjwt12ElWkt.jpg)
Adani Total Gas Q3 Result : गौतम अडानी के ग्रुप की कंपनी अडानी टोटल गैस ने तीसरी तिमाही के दौरान मुनाफे में 20% की गिरावट दर्ज की है. (File Photo : Reuters)
Adani Total Gas Q3 Result : देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में शामिल गौतम अडानी के ग्रुप की कंपनी अडानी टोटल गैस ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के दौरान मुनाफे में 20% की गिरावट दर्ज की है. इस गिरावट के बाद कंपनी का मुनाफा घटकर 142.38 करोड़ रुपये रह गया है. कंपनी के मुनाफे में कमी आने का असर सोमवार को स्टॉक मार्केट में भी देखने को मिला, जहां कंपनी के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. बढ़ती गैस लागत और सरकारी कीमतों पर होने वाली सप्लाई में कटौती कंपनी के मुनाफे में गिरावट की मुख्य वजह रही है.
लागत बढ़ी, मुनाफा घटा
अडानी टोटल गैस का मुनाफा साल-दर-साल 19.40% की गिरावट के साथ 142.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह मुनाफा 176.64 करोड़ रुपये था. कंपनी ने अपनी वित्तीय रिपोर्ट में कहा कि मुनाफे में यह गिरावट बढ़ती डिप्रिसिएशन लागत और सीमित सरकारी आपूर्ति के कारण हुई है.
कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम यानी परिचालन आय 12.61% बढ़कर 1,400.88 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1,244 करोड़ रुपये थी. हालांकि, नेचुरल गैस की कीमतों में 20% की बढ़ोतरी ने मुनाफे पर दबाव डाला.
एपीएम गैस की सप्लाई में कमी
अडानी टोटल गैस ने बताया कि इस तिमाही में सीएनजी सेगमेंट के लिए एपीएम गैस की सप्लाई केवल 47% रही, जबकि बाकी जरूरत नए स्रोतों, मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट और स्पॉट खरीदारी से पूरी की गई. एपीएम गैस का मतलब है, देश में एडमिनिस्टर्ड प्राइस मेकेनिज्म (APM) के तहत बेची जाने वाली प्राकृतिक गैस. एपीएम गैस की कीमत सरकार तय करती है. कंपनी का कहना है कि उसने बैलेंस्ड नजरिया अपनाते हुए गैस की बढ़ती लागत को लास्ट कंज्यूमर तक पूरी तरह ट्रांसफर नहीं किया, ताकि वॉल्यूम ग्रोथ प्रभावित न हो. कंपनी के सीईओ और ईडी सुरेश पी मंगलानी ने कहा, "हमने वॉल्यूम ग्रोथ के साथ मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस बनाए रखा है. हमने 15% की दर से सालाना ग्रोथ दर्ज की है और प्राकृतिक गैस की कम सरकारी सप्लाई के बावजूद अपने कंज्यूमर्स को रेगुलर सप्लाई करना जारी रखा है."
नेटवर्क का विस्तार
अडानी टोटल गैस ने अपने सीएनजी और पीएनजी नेटवर्क के विस्तार में महत्वपूर्ण प्रगति की है. कंपनी ने इस तिमाही में 28 नए सीएनजी स्टेशन जोड़कर कुल संख्या 605 कर ली है. पीएनजी होम कनेक्शन 28,677 नए ग्राहकों के साथ 9.22 लाख तक पहुंच गए हैं. औद्योगिक और कॉमर्शियल ग्राहकों की संख्या भी 167 की बढ़ोतरी के साथ 8,913 हो गई है. कंपनी का कुल स्टील पाइपलाइन नेटवर्क भी करीब 13,082 इंच किलोमीटर तक बढ़ा है. सुरेश पी मंगलानी ने कहा, "हम उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पीएनजी और सीएनजी इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार कर रहे हैं."
पैन इंडिया नेटवर्क
अडानी टोटल गैस ने अपने ज्वाइंट वेंचर IOAGPL के साथ पैन इंडिया स्तर पर नेटवर्क को मजबूत किया है. इसमें कुल 999 सीएनजी स्टेशन हैं, जिसमें इस तिमाही में 41 नए स्टेशन जोड़े गए. पीएनजी होम कनेक्शन 10 लाख का आंकड़ा पार कर गए हैं. औद्योगिक और कॉमर्शियल ग्राहकों की संख्या भी 9,949 हो गई है.
गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर
अडानी टोटल गैस ने नतीजे जारी करते हुए उम्मीद जताई कि जनवरी से सरकारी गैस की सप्लाई में सुधार हुआ है, जिसका अगले तिमाही नतीजों पर पॉजिटिव असर पड़ेगा. हालांकि, इस तिमाही के दौरान बढ़ी हुई लागत और अमेरिका में अदालती मामलों ने कंपनी की स्थिति को चुनौती दी है. सोमवार को अडानी टोटल गैस के मुनाफे में गिरावट का असर कंपनी के शेयर पर भी नजर आया, जो 22 रुपये या 3.43% की गिरावट के साथ 619.50 रुपये पर बंद हुआ.