scorecardresearch

Adani Wilmar Q3 Result: अडानी विल्मर का मुनाफा दोगुने से ज्यादा बढ़कर 411 करोड़ हुआ, आय में 31% की ग्रोथ

Adani Wilmar Q3 Result: अडानी विल्मर ने तीसरी तिमाही के दौरान खाने के तेल, फूड और FMCG की बिक्री में शानदार इजाफा दर्ज किया है. कंपनी के EBITDA में 57% ग्रोथ हुई है.

Adani Wilmar Q3 Result: अडानी विल्मर ने तीसरी तिमाही के दौरान खाने के तेल, फूड और FMCG की बिक्री में शानदार इजाफा दर्ज किया है. कंपनी के EBITDA में 57% ग्रोथ हुई है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Adani Group stocks, Adani stocks 50% discount, Best Adani stocks to buy, Adani stock investment opportunity, Adani share price drop, Adani Group stock rally, Indian stock market Adani

Adani Wilmar Q3 Result: अडानी विल्मर ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. (File Photo : PTI)

Adani Wilmar Q3 Result: अडानी विल्मर ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट दोगुने से ज्यादा बढ़कर 411 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 201 करोड़ रुपये था. इस ग्रोथ का मुख्य कारण खाने के तेल की बिक्री में जोरदार इजाफा और ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर पैठ रही.

आय में 31% की ग्रोथ, मुनाफे और EBITDA में सुधार

अडानी विल्मर की कुल आय (Total Income) में 31% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो पिछले साल की तुलना में बढ़कर 16,926 करोड़ रुपये हो गई. इसी दौरान EBITDA (इंटरेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन और  एमॉर्टाइजेशन से पहले की आय) 57% बढ़कर 791 करोड़ रुपये हो गई. EBITDA मार्जिन भी 80 आधार अंक बढ़कर 4.7% हो गया, जो पिछले साल 3.9% था. कंपनी ने इन नतीजों के जरिए अपने विकास को एक नई दिशा दी है. अडानी विल्मर के प्रबंध निदेशक और सीईओ अंशु मलिक ने कहा, "कंपनी ने लगातार पांच तिमाहियों में मजबूत मुनाफा दर्ज किया है. इस तिमाही में हमने रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है. EBITDA 792 करोड़ रुपये और PAT 411 करोड़ रुपये तक पहुंच गया."

Advertisment

Also read : Big Return ETF : सरकारी कंपनियों में निवेश का दम ! निप्पॉन इंडिया के इस फंड ने 1 लाख को बनाया पौने 4 लाख, SIP पर 40% सालाना रिटर्न

खाने के तेल और FMCG सेगमेंट का योगदान

खाने के तेल के सेगमेंट से कंपनी को 13,387 करोड़ रुपये की आय हुई, जो पिछले साल 9,711 करोड़ रुपये थी. इसके अलावा, 'फूड और एफएमसीजी' सेगमेंट से आय 22% बढ़कर 1,558 करोड़ रुपये हो गई. इस ग्रोथ में कंपनी के गेहूं के आटे और अन्य खाद्य उत्पादों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. अंशु मलिक ने कहा, "हमने सरसों और सूरजमुखी के तेल जैसे सेगमेंट में बाजार हिस्सेदारी बढ़ाई है. गेहूं के आटे में हमने इंडस्ट्री ग्रोथ को पीछे छोड़ दिया है." कंपनी ने ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पहुंच को भी बढ़ाया है. मार्च 2022 में 5,000 कस्बों की तुलना में, दिसंबर 2024 तक यह आंकड़ा 43,000 कस्बों तक पहुंच गया. यह विस्तार कंपनी को भविष्य में और अधिक विकास के लिए तैयार करता है.

Also read : UPS Calculator: 30 साल की नौकरी के बाद कितने मिलेंगे पैसे, क्या बताते हैं यूनिफाइड पेंशन स्कीम के नियम और कैलकुलेशन

ई-कॉमर्स और ब्रांडेड प्रोडक्ट्स में बढ़त

कंपनी के ई-कॉमर्स सेगमेंट में भी अच्छी खासी ग्रोथ देखी गई. दिसंबर तिमाही में ई-कॉमर्स रेवेन्यू 41% बढ़ा, जबकि HORECA (होटल, रेस्त्रां और कैटरिंग) चैनल ने साल दर साल आधार पर 35% की ग्रोथ दर्ज की. कंपनी ने दक्षिण भारत में अपने ब्रांडेड उत्पादों के लिए 15% की सालाना वॉल्यूम ग्रोथ हासिल की है. अंशु मलिक ने कहा, "दक्षिण भारत में हमारे ब्रांडेड उत्पादों की मांग लगातार बढ़ रही है. इसके अलावा, हमने वैकल्पिक चैनलों से भी मजबूत रेवेन्यू हासिल की है."

Also read : Best Return Mutual Funds : टॉप 5 मल्टी एसेट एलोकेशन फंड, यानी उथल-पुथल के बीच मजबूती का दम, फिर भी रिटर्न नहीं है कम !

ऊंची कीमतों के बावजूद वॉल्यूम ग्रोथ

कंपनी ने दिसंबर तिमाही के दौरान 5% की वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की, जो कच्चे माल की ऊंची लागत के कारण कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद हासिल की गई. कंपनी की खाद्य और एफएमसीजी सेगमेंट ने 23% की अंडरलाइन वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की. अडानी विल्मर ने ग्रामीण बाजारों में अपनी पहुंच बढ़ाने के साथ-साथ ई-कॉमर्स और ब्रांडेड उत्पादों में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. कंपनी की विकास रणनीति और मजबूत बाजार पकड़ इसे भविष्य में और अधिक मुनाफा कमाने की ओर ले जाएगी.

Also read : NFO vs IPO : म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए कितना सही है NFO का रास्ता? कहीं इसे IPO जैसा तो नहीं समझते? फौरन दूर करें कनफ्यूजन

तेजी के साथ बंद हुए शेयर

अडानी विल्मर के शानदार तिमाही नतीजों का असर इसके शेयर मूल्य पर भी दिखा. आमतौर पर बाजार में गिरावट के माहौल के बीच भी तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद कंपनी के शेयर 5.06% तक ऊपर गए और फिर 2.84% की तेजी के साथ 259 रुपये पर बंद हुए.

Adani Group Gautam Adani Adani Adani Wilmar