/financial-express-hindi/media/media_files/2024/10/22/ZVcnTViELq07fcR63FtI.jpg)
IPO News : मार्केट में भारी गिरावट के बाद भी एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर ने तेज रिकवरी दिखाई है. यह इस स्टॉक में निवेशकों का इंटरेस्ट दिखाता है. (Pixabay)
Afcons Infrastructure Share Price : शापूरजी पालोनजी ग्रुप की प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग व कंस्ट्रक्शन कंपनी एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Afcons Infrastructure) के शेयरों में कमजोर लिस्टिंग के बाद तेज रिकवरी देखने को मिली है. अभी कंपनी का शेयर बीएसई पर 462 रुपये पर आ गया है, जो इसके आईपीओ प्राइस 463 रुपये के लगभग करीब है. जबकि यह स्टॉक आज 8 फीसदी डिस्काउंट के साथ बीएसई पर 430 रुपये पर लिस्ट हुआ था. एनएसई पर यह 426 रुपये पर लिस्ट हुआ था. हालांकि मार्केट में भारी गिरावट के बाद भी एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर ने तेज रिकवरी दिखाई है. यह इस स्टॉक में निवेशकों का इंटरेस्ट दिखाता है.
निवेशकों को क्यों होल्ड रखना चाहिए शेयर?
Swastika Investmart के हेड ऑफ वेल्थ शिवानी न्याती का कहना है कि एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की रियायती लिस्टिंग शॉर्ट टर्म निवेशकों को निराश कर सकती है, लेकिन आईपीओ की उचित कीमत, एफकॉन्स के स्टेबल फाइनेंशियल प्रदर्शन और प्रोजेक्ट पाइपलाइन के साथ कंपनी संभावित लॉन्ग टर्म वैल्यू प्रदान करती है. लंबी अवधि का लक्ष्य रखने वाले निवेशक अपने शेयर होल्ड रखने पर विचार कर सकते हैं, क्योंकि कंपनी के फंडामेंटल अच्छे हैं, जिससे बाजार की स्थिति स्टेबल होने पर स्टॉक में तेजी बढ़ सकती है.
ICICI Bank के स्टॉक में मिल सकता है 27% रिटर्न, ब्रोकरेज हाउस ने 1600 रुपये तक का दिया टारगेट
उनका कहना है कि आईपीओ 426 रुपये पर लिस्ट हुआ था, जो इसके आईपीओ प्राइस 463 रुपये से 8 फीसदी कम है. हालांकि मौजूदा मार्केट सेंटीमेंट को देखते हुए इसके कमजोर लिस्टिंग का ही अनुमान था. इस आईपीओ को 2.7 गुना का ठीक ठाक सब्सक्रिप्शन मिला था. मुख्य रूप से इंस्टीट्यूशनल और रिटेल निवेशकों ने इसमें इंटरेस्ट दिखाया. शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप के हिस्से के रूप में कंपनी की मजबूत साख और भविष्य में ग्रोथ को सपोर्ट करने वाली मजबूत ऑर्डर बुक के बावजूद, सुस्त लिस्टिंग दिखाता है कि बाजार अभी सतर्क मोड में चल रहा है.
Maruti Suzuki : मारुति के शेयर पर ब्रोकरेज अलर्ट, घटा दिए टारगेट प्राइस, किन बातों की है चिंता
कैसा रहा था सब्सक्रिप्शन
एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत मंगलवार को 2.77 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 3.99 गुना भरा था. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 0.99 गुना भरा था. जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनन इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से को 5.31 गुना बोली मिली थी. वहीं कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 1.77 गुना भरा था.
Waaree Energies बना 2024 का एक और सुपरहिट IPO, लिस्टिंग पर स्टॉक ने दिया 70% का हाई रिटर्न
IPO के बारे में
एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एआईएल) ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 1,621 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने 5,430 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 440-463 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था. महाराष्ट्र स्थित एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर में वर्तमान में प्रवर्तक तथा प्रवर्तक समूह की इकाइयों की 99 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी नए इश्यू से मिलने वाले फंड में से 80 करोड़ रुपये का इस्तेमाल निर्माण उपकरण खरीदने, 320 करोड़ रुपये लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल के लिए, 600 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने और बची राशि सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए रखेगी.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)