/financial-express-hindi/media/post_banners/y4LaOmdZM5YB4pBMihfH.jpg)
Gold Silver Price Today : सोने में गिरावट का सिलसिला मंगलवार को थम गया. (File Photo : Reuters )
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतों में हल्की बढ़त देखने को मिली, जिससे तीन दिन से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया. 99.9% प्योरिटी वाला सोना 40 रुपये बढ़कर 88,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, 99.5% प्योरिटी वाले सोने का भाव भी 40 रुपये बढ़कर 88,390 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. दूसरी तरफ, चांदी की कीमतों में गिरावट जारी रही और यह 350 रुपये टूटकर 98,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.
अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिला सपोर्ट
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने की कीमतों में मजबूती देखी गई. कॉमेक्स (Comex) पर अप्रैल डिलीवरी के लिए सोना 19.30 अमेरिकी डॉलर यानी 0.67% चढ़कर 2,918.70 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं, स्पॉट गोल्ड का भाव 0.82% की बढ़त के साथ 2,912.43 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस दर्ज की गई. दूसरी ओर, कॉमेक्स पर चांदी फ्यूचर्स के सौदे एशियाई बाजार में 1.44% बढ़कर 33 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए.
डॉलर इंडेक्स में कमजोरी का असर
LKP सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट - कमोडिटी एंड करेंसी, जतिन त्रिवेदी के अनुसार, "डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और अमेरिका में टैरिफ की बढ़ती चिंताओं के चलते आर्थिक असमंजस बना हुआ है. इस वजह से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग मजबूत बनी हुई है. इसके अलावा एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETF) में बढ़ते निवेश ने भी सोने की कीमतों को सपोर्ट दिया है."
अमेरिकी डेटा पर निवेशकों की नजर
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) सौमिल गांधी ने बताया कि निवेशक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हाल में की गई टिप्पणियों पर भी नजर बनाए हुए हैं. "बाजार के खिलाड़ियों की नजर इस बात पर है कि टैरिफ विवाद आगे क्या रुख लेता है. इसके अलावा अमेरिकी जॉब ओपनिंग डेटा मंगलवार को जारी किया जाएगा, जो बाजार की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है."
क्या हो निवेशकों की रणनीति?
सोने की कीमतों में हालिया मजबूती ग्लोबल लेवल पर अस्थिरता और डॉलर इंडेक्स में कमजोरी के कारण आई है. हालांकि चांदी की कीमतों पर दबाव अब भी बना हुआ है. निवेशकों को बाजार के उतार-चढ़ाव को देखते हुए सतर्कता बरतनी चाहिए और लंबी अवधि के निवेश के लिए सोने पर फोकस करना चाहिए. जानकारों के मुताबिक अमेरिकी इकनॉमिक डेटा और डॉलर इंडेक्स का रुख सोने की कीमतों पर असर डालेगा.