/financial-express-hindi/media/media_files/yLmxFItkznNofchEody1.jpg)
Stock Market Strategy : शेयर बाजार में तेजी का ट्रेंड बना हुआ है और बाजार अपने आलटाइम हाई के आस पास ट्रेड कर रहा है. (Pixabay)
Stock Tips For Short Term : शेयर बाजार में तेजी का ट्रेंड बना हुआ है और बाजार अपने आलटाइम हाई के आस पास ट्रेड कर रहा है. हालांकि बाजार में अभी कोई फ्रेश ट्रिगर देखने को नहीं मिल रहा है. फिलहाल यह ट्रिगर बजट घोषणाओं में मिल सकता है. बाजार के जानकार मानते हैं कि जब तक नए सिरे से बाजार को कोई पॉजिटिव सेंटीमेंट नजर नहीं आतार, तबतक यह वोलेटाइल रह सकता है. ऐसे में निवेशकों को किसी पॉजिटिव ट्रिगर मिलने के पहले स्टॉक स्पेसिफिक अप्रोच पर चलने की सलाह एक्सपर्ट दे रहे हैं. निवेशकों को मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक में पैसे लगाना चाहिए.
अभी की बात करें तो बहुत से शेयर ऐसे हैं, जिन्होंने लंबे समय बाद ब्रेकआउट किया है और उनका आउटलुक भी मजबूत है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने भी ऐसे कुछ शेयरों (Stocks to Buy) की लिस्ट दी है. ये शेयर (Stock Tips) टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और महज 3 से 4 हफ्तों में यानी अप्रैल महीने में ही 15 से 20 फीसदी रिटर्न (Stocks to Buy for Short Term) दे सकते हैं.
RIL vs Airtel : टेलिकॉम सेक्टर में टैरिफ हाइक का दौर शुरू, किस शेयर का भविष्य है ज्यादा मजबूत
Reliance Industries
CMP: 3130 रुपये
Buy Range: 3100-3038 रुपये
Stop loss: 2985 रुपये
Upside: 6%–9%
RIL ने वीकली चार्ट पर 3035-2725 के लेवल के ऊपर कंसोलिडेशन जोन का ब्रेकआउट किया है, जो मिड टर्म में अपसाइड का संकेत देता है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI मजबूत है जो खरीदारी का सिग्नल दे रहा है. शेयर जल्द ही 3240-3330 का लेवल दिखा सकता है.
Solara Active Pharma Sciences
CMP: 545 रुपये
Buy Range: 525-515 रुपये
Stop loss: 480 रुपये
Upside: 15%–20%
सोलारा एक्टिव फार्मा साइंसेज ने वीकली चार्ट पर मजबूत बुलिश कैंडल के साथ 507 के लेवल पर राउंडेड बॉटम पैटर्न का ब्रेकआउट किया है, जो पॉजिटिव मोमेंटम दिखाता है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो दिखाता है कि पार्टिसिपेशन बढ़ा है. शेयर डेली चार्ट पर हायर हाई लो पैटर्न में ट्रेंड कर रहा है. यह शार्ट टर्म में तेजी आने का संकेत है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI मजबूत है जो खरीदारी का सिग्नल दे रहा है. शेयर जल्द ही 600-625 का लेवल दिखा सकता है.
अडानी ग्रुप पर जेफरीज बुलिश, Buy, sell or hold? किस शेयर पर क्या रेटिंग
Apollo Tyres
CMP: 540 रुपये
Buy Range: 535-525 रुपये
Stop loss: 508 रुपये
Upside: 8%–12%
अपोलो टायर्स वीकली चार्ट पर बुलिश ट्रेंड दिखा रहा है. यह वीकली चार्ट पर हायर हाई हायर लो बना रहा है और अपवार्ड राइजिंग चैनल द्वारा सपोर्ट हासिल कर रहा है. हाल ही में इसे लोअर बैंड पर सपोर्ट मिला है और यह अब अपर बैंड की ओर बढ़ रहा है. स्टॉक ने 500 के लेवल के करीब ब्रेकआउट किया है और चैनल फॉर्मेशन के भीतर डिसेंडिंग ट्राएंगुलर पैटर्न बनाया है. यह ब्रेकआउट भी अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो दिखाता है कि पार्टिसिपेशन बढ़ा है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI मजबूत है जो खरीदारी का सिग्नल दे रहा है. शेयर जल्द ही 574-595 का लेवल दिखा सकता है.
Nifty 100 : 3 साल में 40% लार्जकैप स्टॉक बन गए मल्टीबैगर, लेकिन इन शेयरों का रहा बुरा हाल
Affle (India)
CMP: 1345 रुपये
Buy Range: 1320-1294 रुपये
Stop loss: 1230 रुपये
Upside: 12%–15%
Affle ने वीकली चार्ट पर 1308 के लेवल के आस पास करीब ढाई साल के सिमेंट्रिकल ट्राएंगुलर पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट भी अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो दिखाता है कि पार्टिसिपेशन बढ़ा है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI मजबूत है जो खरीदारी का सिग्नल दे रहा है. शेयर जल्द ही 1460-1500 का लेवल दिखा सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक पर विचार एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)