/financial-express-hindi/media/media_files/gwSoj6wpaBgtRekcpaLf.jpg)
Multibagger Stock : DP Wires का स्टॉक 5 साल में करीब 638% बढ़ चुका है. 5 साल पहले शेयर 44.56 रुपये पर था. अभी भाव 410 रुपये है. (Photo: Instagram/Amitabh Bachchan)
Amitabh Bachchan Portfolio Stock : फूड प्लेटफॉर्म Swiggy के IPO को लेकर कभी भी तारीखों का एलान हो सकता है. कंपनी आईपीओ के जरिए 10414 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में है. फिलहाल आईपीओ को मंजूरी मिलने के बाद अब इसके निवेशकों का भी नाम सामने आ रहा है. रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी कंपनी के अनलिस्टेड स्टॉक में निवेश किया है. वैसे अमिताभ बच्चन क पोर्टफोलियो में एक लिस्टेड स्टॉक भी शामिल है. इस स्टॉक का नाम है DP Wires, जो वायर बनाने वाली स्मॉलकैप कंपनी का स्टॉक है. वैसे अमिताभ का यह दांव जबरदस्त रहा है और शेयर न महज 5 साल में उन्हें 637.85% रिटर्न दिया है.
5 साल में 637.85% रिटर्न
DP Wires का स्टॉक 5 साल में करीब 638 फीसदी बढ़ चुका है. 5 साल पहले शेयर 44.56 रुपये के भाव पर था. अभी शेयर का भाव 410 रुपये है. इस लिहाज से शेयर में करीब 7 गुना तेजी आ चुकी है. वैसे रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ बच्चन ने यह शेयर सितंबर 2018 में खरीदा था. एनएसई पर रिटर्न चार्ट के अनुसार सितंबर 2018 में शेयर का भाव 60 रुपये था. यानी तबसे अबतक शेयर 583 फीसदी बढ़ चुका है.
DP Wires में अमिताभ बच्चन की कितनी हिस्सेदारी
ट्रेंडलाइन पर दिए गए डाटा के अनुसार DP Wires के 298,545 शेयर अमिताभ बच्चन के पोर्टफोलियो में हैं. यानी उनके पास कंपनी में 1.93% हिस्सेदारी है. शेयर के करंट प्राइस करीब 410 रुपये के लिहाज से इन शेयरों की वैल्यू 12.25 करोड़ रुपये है.
3 तिमाही से नहीं बेचे एक भी स्टॉक
अमिताभ बच्चन ने DP Wires में 3 तिमाही से एक भी स्टॉक नहीं बेचे हैं. ट्रेंडलाइन पर दिए गए डाटा के अनुसार उनके पास 9 नवंबर, 2023 को कंपनी में 1.27 फीसदी हिस्सेदारी थी. उसके बाद से दिसंबर तिमाही 2023, मार्च तिमाही 2024 और जून तिमाही 2024 यानी पिछली 3 तिमाही से कंपनी की 1.93 फीसदी हिस्सेदारी बनी हुई है. सितंबर तिमाही 2024 का डाटा अभी अपडेट नहीं है.
क्या है कंपनी का कारोबार
मध्य प्रदेश स्थित DP Wires स्टील के तारों और प्लास्टिक फिल्मों के निर्माण और आपूर्ति में लगी हुई है, जो आएल एंड गैस, पावर, एन्वायरमेंट, सिविल, एनर्जी, ऑटोमोबाइल और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी इंडस्ट्री में अपना कारोबार करती है. कंपनी द्वारा निर्मित प्लास्टिक प्रोडक्ट्स का उपयोग नहरों की लाइनिंग, लैंडफिल, राजमार्ग और सड़क निर्माण, तालाबों, टैंकों, जल जलाशयों, खनन और सॉल्यूशन पॉन्ड्स में किया गया है.
कैसा है कंपनी का बिजनेस
DP Wires का रेवेन्यू और मुनाफा जून 2024 तिमाही में सालाना आधार पर 30.96% और 35.3% घटा है. वहीं तिमाही दर तिमाही आधार पर रेवेन्यू और मुनाफा 12.07% और 26.83% घटा है. आपरेटिंग इनकम तिमाही बेसिस पर 26.41% और सालाना बेसिस पर 36.5% घटी है. जून तिमाही के लिए अर्निंग पर शेयर (EPS) 4.64 रुपये पर है, जो सालाना आधार पर 35.25% घटा है.