scorecardresearch

Anand Rathi के शेयरों में ट्रेडिंग शुरू, स्टॉक मार्केट लिस्टिंग पर निवेशकों को मिला 4% रिटर्न

Anand Rathi Share And Stock Brokers : आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स का आज शेयर बाजार में डेब्यू हो गया. कंपनी की स्टॉक मार्केट में एंट्री नॉर्मल रही है. इसके शेयर बीएसई पर 432 रुपये (4% प्रीमियम) पर लिस्ट हुए.

Anand Rathi Share And Stock Brokers : आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स का आज शेयर बाजार में डेब्यू हो गया. कंपनी की स्टॉक मार्केट में एंट्री नॉर्मल रही है. इसके शेयर बीएसई पर 432 रुपये (4% प्रीमियम) पर लिस्ट हुए.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Anand Rathi Share And Stock Brokers Listing Today, Anand Rathi IPO, आनंद राठी , Anand Rathi Share and Stock Broker Listing Price, Anand Rathi Stock Price

IPO Alert : आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स, आनंद राठी ग्रुप के मजबूत ब्रांड से जुड़ी है और इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा ARPC में से एक रखती है. (Image : Freepik)

Anand Rathi Stock Market Listing : आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स का आज शेयर बाजार में डेब्यू हो गया. कंपनी की स्टॉक मार्केट में एंट्री नॉर्मल रही है. इसके शेयर बीएसई पर 432 रुपये पर लिस्ट हुए, जबकि आईपीओ प्राइस 414 रुपये था. इस लिहाज से शेयर ने लिस्टिंग पर 4 फीसदी से कुछ अधिक रिटर्न दिया है.

यह आईपीओ (IPO) ओवरआल 21 गुना सब्सक्राइब हुआ था. हर कैटेगरी के निवेशकों ने इसे बेहतर रिस्पांस दिया था. ब्रोकिंग फर्म का आईपीओ पूरी तरह 745 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू था. आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कंपनी की दीर्घकालिक वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. ब्रोकरेज हाउस आईपीओ को लेकर पॉजिटिव हैं. 

Advertisment

Tata Capital ने IPO के लिए 310 से 326 रुपये तय किया प्राइस बैंड, 6 अक्टूबर से निवेश का मौका

हर कैटेगरी में सब्सक्रिप्शन स्टेटस 

आनंद राठ का आईपीओ ओवरआल 21 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इसमें 50% तक हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व था और यह 43.80 गुना भरा. कम से कम 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए रिजर्व था और यह 28.55 गुना भरा है. कम से कम 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह 4.56 गुना भरा. जबकि कुछ हिस्सा कर्मचारियों के लिए भी रिजर्व था और यह 2.50 गुना भरा था. 

Adani Group Stocks : 50% तक डिस्काउंट पर मिल रहे ये 2 अडानी ग्रुप स्टॉक, क्या निवेश का अच्छा है मौका

कंपनी के आउटलुक पर ब्रोकरेज 

वेंचुरा सिक्योरिटीज का कहना है कि FY25 में आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स का ARPC करीब 29,347 रुपये रहा, जो सबसे ज्यादा है. यह मुख्य रूप से परिपक्व ग्राहकों (84.36% ग्राहक 30 साल से ऊपर की उम्र के) और कस्टमाइज्ड मैनेजमेंट की वजह से संभव हुआ. पैन-इंडिया नेटवर्क और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर इसकी स्केलेबिलिटी को बढ़ाते हैं. साथ ही, MTF (मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी) में जीरो NPA और भरोसेमंद आनंद राठी ब्रांड ग्राहक बनाए रखने और क्रॉस-सेलिंग में मदद करता है.

हालांकि, इसमें कुछ जोखिम भी हैं : सेबी नियमों का उल्लंघन करने पर पेनाल्टी का खतरा (नॉन-कन्‍वर्टिबल डिबेंचर प्‍लेसमेंट से जुड़ा), डिस्काउंट ब्रोकर्स से बढ़ती प्रतिस्पर्धा, रिलेटेड-पार्टी कॉन्फ्लिक्ट्स, और FY25 में 377.34 करोड़ रुपये की संभावित देनदारियां.

PSU Banks : मुनाफे में न्यू नॉर्मल सेट कर रहे हैं सरकारी बैंक, ये 3 स्टॉक दे सकते हैं हाई रिटर्न

SBI सिक्योरिटीज का कहना है कि आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स, आनंद राठी ग्रुप के मजबूत ब्रांड से जुड़ी है और इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा ARPC (एवरेज रेवेन्‍यू पर क्‍लाइंट) में से एक रखती है. बढ़ते रिटेल निवेशकों की भागीदारी, डाइवर्सिफाइड बिजनेस मॉडल और मजबूत क्लाइंट बेस की वजह से कंपनी लंबी अवधि में ग्रोथ के लिए अच्छी स्थिति में है.

SBI सिक्योरिटीज का कहना है कि FY23 से FY25 के बीच आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स का रेवेन्‍यू, EBITDA और PAT 34%, 65% और 66% CAGR से बढ़े हैं, जो इसके मजबूत वित्तीय प्रदर्शन को दिखाता है. FY25 से FY28 तक कैपिटल मार्केट्स 16-18% CAGR की रफ्तार से बढ़ सकते हैं. इन संभावनाओं को देखते हुए यह लॉन्ग टर्म के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है.

Motilal Oswal Top Picks : मोतीलाल ओसवाल की पसंद के 3 स्‍टॉक, 1 साल के अंदर दे सकते हैं 35% तक रिटर्न

ये हैं पियर्स, जिनसे होगी टक्कर

Motilal Oswal Financial Services
IIFL Capital Services Limited
Geojit Financial Services
Angel One Limited   

(Disclaimer: आईपीओ में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Ipo stock market listing