scorecardresearch

Tata Capital ने IPO के लिए 310 से 326 रुपये तय किया प्राइस बैंड, 6 अक्टूबर से निवेश का मौका

Tata Capital IPO News : नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) टाटा कैपिटल का IPO अगले हफ्ते 6 से 8 अक्टूबर तक पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. आईपीओ का साइज 15,511.9 करोड़ रुपये है.

Tata Capital IPO News : नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) टाटा कैपिटल का IPO अगले हफ्ते 6 से 8 अक्टूबर तक पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. आईपीओ का साइज 15,511.9 करोड़ रुपये है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Tata Capital IPO, Tata Capital IPO Price Band, Tata Capital IPO Opening Date, Tata Capital IPO Size, Tata Capital IPO GMP

Tata Capital IPO Updates : अपर लेयर एनबीएफसी को 3 साल के भीतर शेयर बाजार में लिस्ट करना आवश्यक है. (Image : Freepik)

Tata Capital IPO Price Band : नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) टाटा कैपिटल का IPO अगले हफ्ते 6 से 8 अक्टूबर तक पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. आईपीओ का साइज 15,511.9 करोड़ रुपये है. पहले यह 17,200 करोड़ रुपये रखा गया था. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 310 से 326 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एंकर निवेशक आईपीओ में 3 अक्टूबर को बोली लगा सकेंगे. 13 अक्टूबर को कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग हो सकती है. 

Atlanta Electricals ने लिस्टिंग पर दिया 15% रिटर्न, क्या प्रॉफिट बुक करें या कुछ शेयर होल्ड रखें?

Advertisment

IPO के बारे में 

15,511.9 करोड़ रुपये के आईपीओ में 6,846 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है. जबकि इसमें मौजूदा निवेशक और प्रमोटर्स 8,665.9 करोड़ रुपये के शेयर आफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचेंगे. OFS के तहत प्रमोटर Tata Sons Pvt Ltd द्वारा 2.3 करोड़ (230,000,000) शेयरों की बिक्री की जाएगी. जबकि इन्वेस्टर इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन द्वारा 35,824,280 शेयर बेचे जाएंगे. 

Fabtech Tech : 230 करोड़ का आईपीओ खुला, जीएमपी 18%, निवेश के पहले समझें पॉजिटिव और रिस्क फैक्टर्स

राइट्स इश्यू के दाम से कम

टाटा कैपिटल ने अपने आने वाले IPO के लिए 310–326 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. यह हाल ही के राइट्स इश्यू के दाम से कम है और इसके अनलिस्टेड मार्केट प्राइस 735 रुपये से करीब 55% कम है. जून की शुरुआत में यह ग्रे मार्केट में 1,075 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, लेकिन हाल के हफ्तों में यह 32 फीसदी गिर गया. मार्केट में बढ़ी हुई अस्थिरता, जुलाई 2025 में 343 पर राइट्स इश्यू, वित्तीय क्षेत्र में कमजोरी के चलते ऐसा हुआ. 

Adani Group Stocks : 50% तक डिस्काउंट पर मिल रहे ये 2 अडानी ग्रुप स्टॉक, क्या निवेश का अच्छा है मौका

टाटा कैपिटल IPO: लॉट साइज और अलॉटमेंट 

आईपीओ में एक लॉट 46 शेयरों का है. कम से कम एक लॉट साइज खरीदने जरूरी हैं. आईपीओ में नेट ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए, 35% रिटेल निवेशकों के लिए और बाकी 15% नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है. टाटा कैपिटल ने अप्रैल 2025 में ड्राफ्ट IPO फाइल किया था और SEBI ने जुलाई में मंजूरी दे दी.

अपर लेयर NBFC

यह IPO आरबीआई के नियमों को पूरा करने के लिए किया जा रहा है, जिसके तहत अपर लेयर एनबीएफसी को 3 साल के भीतर शेयर बाजार में लिस्ट करना आवश्यक है. टाटा कैपिटल को सितंबर 2022 में अपर लेयर एनबीएफसी घोषित किया गया था. 

इसी तरह, HDB Financial Services (HDFC बैंक की NBFC इकाई) ने 12,500 करोड़ रुपये के IPO के बाद जून में लिस्टिंग की.

Bajaj Housing Finance Ltd (एक अन्य अपर लेयर एनबीएफसी) ने सितंबर 2024 में 114% प्रीमियम पर मजबूत लिस्टिंग की.

PSU Banks : मुनाफे में न्यू नॉर्मल सेट कर रहे हैं सरकारी बैंक, ये 3 स्टॉक दे सकते हैं हाई रिटर्न

बुक-रनिंग लीड मैनेजर

एक्सिस कैपिटल, बीएनपी परिबा, HDFC Bank, HSBC सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (India), कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, ICICI Securities, IIFL कैपिटल सर्विसेज, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, SBI Capital Markets, जेपी मॉर्गन इंडिया.

Tata Capital IPO : फाइनेंशियल परफार्मेंस

बाजार की गतिविधियों पर नजर रखने वालों जानकारों के मुताबिक टाटा कैपिटल की मजबूत डोमेस्टिक रेटिंग, विविध लोन पोर्टफोलियो, स्थिर एसेट क्वालिटी और अनुभवी नेतृत्व निवेशकों के लिए विश्वास पैदा करते हैं. मार्च 2025 तक कंपनी के कुल लोन 2.26 लाख करोड़ रुपये थे, FY23 से FY25 के बीच 37% CAGR की ग्रोथ रेट के साथ. FY25 में PAT 3,646.6 करोड़ रुपये रहा, जो FY23 में 3,029.2 करोड़ रुपये था.

Motilal Oswal Top Picks : मोतीलाल ओसवाल की पसंद के 3 स्‍टॉक, 1 साल के अंदर दे सकते हैं 35% तक रिटर्न

एसेट क्वालिटी भी मजबूत रही – FY25 में कुल खराब लोन 1.9% और नेट खराब लोन 0.8% थे. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 5.2% रहा. Q1 FY26 में Tata Capital ने 1,041 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 472 करोड़ रुपये से दोगुना है.

2007 से लोनिंग ऑपरेशन्स शुरू करने के बाद, Tata Capital ने 31 मार्च 2025 तक 7 मिलियन से अधिक ग्राहकों को सेवा दी है. लोनिंग के अलावा, कंपनी बीमा और क्रेडिट कार्ड जैसे थर्ड-पार्टी उत्पाद वितरित करती है, वेल्थ मैनेजमेंट सेवाएं देती है, और प्राइवेट इक्विटी फंड्स के लिए स्पॉन्सर और इन्वेस्टमेंट मैनेजर का काम भी करती है.

Tata Capital IPO