scorecardresearch

Gold Rate Today : सोना एमसीएक्‍स पर 89,000 रुपये के करीब, चांदी भी आल टाइम हाई पर, कैसे बनाएं मुनाफे की स्‍ट्रैटेजी?

Gold Price Today : आज 19 मार्च 2025 को सोने (Gold) की कीमतों में एमसीएक्‍स पर मजबूती देखने को मिल रही है. सोना एमसीएक्‍स (MCX) पर 189 रुपये मजबूत होकर 88,915 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है.

Gold Price Today : आज 19 मार्च 2025 को सोने (Gold) की कीमतों में एमसीएक्‍स पर मजबूती देखने को मिल रही है. सोना एमसीएक्‍स (MCX) पर 189 रुपये मजबूत होकर 88,915 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Gold Price Today

Gold Silver Price Today : घरेलू बाजार में सोने की कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी यह रिकॉर्ड हाई के करीब ट्रेड कर रहा है. (Reuters)

Gold Rate Today, Sone Chandi ka Bhav Aaj ka : आज 19 मार्च 2025 को सोने (Gold) की कीमतों में एमसीएक्‍स पर मजबूती देखने को मिल रही है. सोना एमसीएक्‍स (MCX) पर 189 रुपये मजबूत होकर 88,915 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है. जबकि 18 मार्च को यह एमसीएक्‍स पर मजबूत होकर 88,726.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. आज सोना 88,796 रुपये के भाव पर खुला और 88,969 रुपये तक के भाव तक पहुंचा. आज सोने के लिए लो लेवल 88,796 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा है. 

Also Read : Gold Outlook: गोल्ड में नजर आएगा 92000 का स्तर? कीमतों में तेजी को इन 10 फैक्टर्स से मिल रहा है सपोर्ट

Advertisment

आज सोने में कैसे करें ट्रेडिंग (Gold Trading)

केडिया कमोडिटीज के डायरेक्‍टर अजय केडिया का कहना है कि आज की बात करें तो गोल्‍ड अप्रैल फ्यूचर्स 88,500 रुपये के भाव पर BUY कर सकते हैं और इसके लिए 88,900 से 89,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का टारगेट बनाएं. जबकि स्‍टॉप लॉस 88,200 रुपये पर रखें. आज सोने में 88,015 से 89,205 की रेंज में ट्रेडिंग दिख सकती है.

चांदी 100500 के ऊपर 

आज चांदी (Silver) की कीमतों में भी हल्‍की तेजी देखने को मिल रही है. चांदी एमसीएक्‍स (MCX) पर पिछले बंद भाव से 46 रुपये मजबूत होकर 101,315 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड कर रही है. जबकि 18 मार्च को यह 101,269 रुपये पर बंद हुई थी. आज चांदी कमजोर होकर 101,300 रुपये के भाव पर खुली थी. वहीं यह इंट्रा में मजबूत होकर 101,460 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है. आज चांदी के लिए लो लेवल 101,300 रुपये प्रति किलो रहा है. 

Also Read : IndusInd Bank का येस बैंक जैसा होगा हाल या कुछ पॉजिटिव भी दिख रहा है? ब्रोकरेज ने बताया शेयर का भविष्‍य

आज चांदी में कैसे करें ट्रेडिंग (Silver Trading)

केडिया कमोडिटीज के डायरेक्‍टर अजय केडिया का कहना है कि आज की बात करें तो सिल्‍वर मई फ्यूचर्स 100,800 रुपये के भाव पर BUY कर सकते हैं और इसके लिए 101,600 से  102,000 रुपये का टारगेट बनाएं. जबकि स्‍टॉप लॉस 100,000 रुपये पर रखें. आज चांदी में 100,245 से 102,495 रुपये की रेंज में ट्रेडिंग दिख सकती है.

सर्राफा बाजार में भी रिकॉर्ड कीमतों पर सोना 

दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 500 रुपये की बढ़त के साथ 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. सोमवार को भी सोने ने 1,300 रुपये की बढ़त के साथ 90,750 रुपये का नया ऑल टाइम हाई लेवल छुआ था. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक स्टॉकिस्ट और खुदरा निवेशकों की लगातार खरीदारी के चलते सोने की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच रही हैं. 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया, जबकि 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 90,800 रुपये रही. इसके अलावा ग्लोबल मार्केट में भी सोने की कीमतें नई ऊंचाई छू रही हैं. 

Also Read : TCS : भारी डिस्‍काउंट पर मिल रहा है टीसीएस का स्‍टॉक, 2 दिग्‍गज ब्रोकरेज ने खरीदने की दी सलाह, कितना लगाया रिटर्न अनुमान?

LKP सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा कि एमसीएक्स पर सोना लगातार मजबूती दिखा रहा है. ग्लोबल जियो-पोलिटिकल टेंशन, खासकर यमन में अमेरिकी हमलों के कारण, निवेशक सोने की ओर रुख कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और भारतीय शेयर बाजार में बढ़त के कारण रुपया भी मजबूत बना हुआ है, जिससे घरेलू बाजार में सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है.

Also Read : Tata Motors : टाटा मोटर्स पर नुवामा का भरोसा कायम, 861 रुपये टारगेट के साथ स्‍टॉक खरीदने की सलाह, गिनाए ये 7 ट्रिगर्स

क्या आगे भी जारी रहेगी सोने की तेजी?

कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) की एवीपी-कमोडिटी रिसर्च कायनात चैनवाला के मुताबिक इस हफ्ते सोने की कीमतों पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक का भी असर पड़ेगा. निवेशक यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि आगे ब्याज दरों में कटौती की संभावना कितनी मजबूत है. जानकारों का मानना है कि अगर अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती के संकेत देता है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अस्थिरता बनी रहती है, तो सोने की कीमतों में और उछाल आ सकता है. 

(Disclaimer: गोल्ड और सिल्वर पर सलाह एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. न ही ये निवेश की सलाह है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Gold Rate Today Gold Price Silver Price Silver Rate Today