/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/19/Nfl5gFUA1fhe9wTuT3QC.jpg)
Ather Energy IPO : अलॉटमेंट आज है और आपने आवेदन किया है तो चेक कर लें कि आपको शेयर मिले या नहीं. (Pixabay)
Ather Energy IPO Set to List, Share Allotment Check : इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में प्रीमियम निगेटिव में चला गया है. लेटेस्ट जीएमपी माइनस (-) 5 रुपये दिख रहा है, यानी यह इश्यू प्राइस 231 रुपये से नीचे लिस्ट हो सकता है. हालांकि यह सिर्फ संकेत हैं, और जरूरी नहीं है कि लिस्टिंग इसी प्रीमियम पर हो. लेकिन निगेटिव लिस्टिंग की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से भी बेहद सुस्त रिस्पांस मिला था. फिलहाल अलॉटमेंट आज है और आपने आवेदन किया है तो चेक कर लें कि आपको शेयर मिले या नहीं. 5 मई 2025 को कंपनी के स्टॉक बीएसई और एनएसई पर लिस्ट (stock market listing) होंगे.
शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक : BSE की वेबसाइट से
इसके लिए पहले आपको BSE की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: bseindia.com/investors/appli_check.aspx
उसके बाद इक्विटी बॉक्स चेक करना होगा.
फिर आपको ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम Ather Energy डालना होगा.
उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करना होगा.
उसके बाद आपको अपने PAN नंबर की जानकारी देनी होगी.
अंत में आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.
शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक : रजिस्ट्रार की वेबसाइट से
Link Intime India Pvt Ltd इस इश्यू की रजिस्ट्रार है. .
इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: https://linkintime.co.in/initial_offer/public-issues.html
ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम Ather Energy टाइप करें.
इसके बाद बॉक्स में PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या डिपॉजिटरी/क्लाइंट ID डालें.
फिर कैप्चा डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें. फिर आपको अपना स्टेटस पता चल जाएगा.
सब्सक्रिप्शन स्टेटस : 150 फीसदी भरा
एथर एनर्जी के आईपीओ में 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह 1.89 गुना या 189 फीसदी भरा है. आईपीओ में 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए रिजर्व है और यह 0.69 गुना या 69 फीसदी ही भरा है. कर्मचारियों के लिए 1 लाख शेयर (30 रुपये प्रति शेयर की छूट के साथ) रिजर्व था और यह हिस्सा 5.43 गुना भरा है. जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए इसमें 75% हिस्सा रिजर्व था और यह 1.76 गुना भरा है. आईपीओ को ओवरआल 1.50 गुना या 150 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है.
Also Read : RIL के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस हुए बंपर बुलिश, अभी निवेश करने पर कितना मिलेगा रिटर्न
कंपनी के साथ पॉजिटिव फैक्टर्स
नए प्लेटफॉर्म्स पर फोकस : कंपनी के नए प्लेटफॉर्म्स पर फोकस है. दो नए प्लेटफॉर्म EL (स्कूटर प्लेटफॉर्म) और Zenith (मोटरसाइकिल प्लेटफॉर्म) पर ध्यान दिया जा रहा है. यह एथर के उत्पादों की पहुंच को बढ़ाएगा और अधिक बाजारों को कवर करेगा.
नेटवर्क का विस्तार : खासतौर पर दक्षिण भारत के बाहर के क्षेत्रों में नेटवर्क विस्तार जारी रहेगा. वित्त वर्ष 2025 की शुरुआती 9 महीनों (9MFY25) में साउथ जोन ने सेल्स में 61% योगदान दिया.
क्षमता विस्तार : महाराष्ट्र के नए प्लांट में क्षमता बढ़ाई जा रही है. पहले चरण में 0.5 मिलियन यूनिट्स का उत्पादन किया जाएगा, जिसे बाद में 1 मिलियन यूनिट्स तक बढ़ाया जाएगा.
फंड का इस्तेमाल : आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल क्षमता विस्तार, रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D), मार्केटिंग और कर्ज चुकाने में किया जाएगा. (Source : ब्रोकरेज हाउस नुवामा)
रिस्क फैक्टर
लागत और मुनाफे को लेकर अनिश्चितता
कंपनी की ईवी मार्केट पर पूरी तरह से निर्भरता
कंपनी का ऑपरेशन अभी शुरुआती स्टेज में
EV मार्केट में बढ़ रही प्रतिस्पर्धा
ग्राहक की ओर से शिकायतें
(Source : ब्रोकरेज हाउस नुवामा)
(Disclaimer: आईपीओ पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)