/financial-express-hindi/media/media_files/Ly9Qrz82mFdHuciY6Pza.jpg)
Zomato : टर्नल का फूड डिलीवरी बिजनेस स्थिर है, और ब्लिंकिट जैसी सर्विसेज रिटेल, ग्रॉसरी और ई-कॉमर्स इंडस्ट्री में बड़े बदलाव का मौका देती हैं. (Reuters)
Zomato Stock Price : जोमैटो (ETERNAL) के शेयरों में इंट्राडे लो से अच्छी रिकवरी आ गई है. शेयर 220 रुपये तक कमजोर होने के बाद वापस 240 रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी का मुनाफा लगातार दूसरे तिमाही घट गया है. फाइनेंशियल ईयर 2025 की मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा करीब 78 फीसदी घटकर 39 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 175 करोड़ रुपये था. जोमैटो के मुनाफे में कमी कंपनी के खर्च में बढ़ोतरी के चलते हुई है. फिलहाल नतीजों के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस शेयर में खरीदारी की सलाह दे रहे हें, लेकिन टारगेट प्राइस में कुछ न कुछ कटौती की है.
इटरनल ने वित्त वर्ष 2025 (FY25) की चौथी तिमाही के लिए परिचालन से 5,833 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया. कंपनी ने एक बयान में कहा कि ब्लिंकिट दिसंबर 2025 तक 2,000 स्टोर तक पहुंचने की राह पर है. हालांकि, फूड डिलीवरी की ग्रोथ अभी भी उम्मीदों से कम है. इटरनल ने मुनाफे का हवाला देते हुए अपनी जोमैटो क्विक और एवरीडे जैसी सर्विसेज को भी बंद करने की घोषणा की है.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने जोमैटो (ETERNAL) के शेयर पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 260 रुपये कर दिया है. यह करंट प्राइस के मुकाबले 12 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि इटर्नल का फूड डिलीवरी बिजनेस स्थिर है, और ब्लिंकिट जैसी सर्विसेज रिटेल, ग्रॉसरी और ई-कॉमर्स इंडस्ट्री में बड़े बदलाव का मौका देती हैं. ब्रोकरेज ने FY26E और FY27E के लिए अनुमान को 52% और 27% घटाया गया है, क्योंकि कड़ी प्रतिस्पर्धा और डार्क स्टोर्स के तेजी से विस्तार से मुनाफे पर असर पड़ा है. इटर्नल का अनुमानित PAT मार्जिन FY26E में 2.8% और FY27E में 5.2% रह सकता है.
ब्रोकरेज हाउस नोमुरा
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इटर्नल के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है, लेकिन टारगेट प्राइस 290 रुपये से घटाकर 280 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज के अनुसार नवंबर 2024 में कंपनी ने 1 बिलियन डॉलर का QIP उठाया था और Q4FY25 के अंत में 18,800 करोड़ रुपये का कैश बैलेंस है. हालांकि, कंपनी का EBITDA लेवल पर कैश बर्न न होना एक पॉजिटिव फैक्टर है. लेकिन अगर लो प्रॉफिट लंबे समय तक जारी रहता है, तो यह जोखिम भरा हो सकता है. नोमुरा ने जोमैटो के लिए 6.5% की टर्मिनल ग्रोथ रेट के साथ 280 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है.
Also Read : RIL के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस हुए बंपर बुलिश, अभी निवेश करने पर कितना मिलेगा रिटर्न
ब्रोकरेज हाउस नुवामा
ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने भी जोमैटो के शेयर पर BUY" रेटिंग बनाए रखी, लेकिन टारगेट प्राइस को 300 रुपये से घटाकर 290 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि इस सेग्मेंट में कड़ी प्रतिस्पर्धा जारी रहेगी. ब्रोकरेज के अनुसार ब्लिंकिट ने डार्क स्टोर्स की तेजी से बढ़ोतरी के बावजूद अपेक्षा से कम नुकसान दिखाया है. स्टोर एक्सपेंशन पीक पर है और अगले तिमाही से EBITDA घाटा कम हो सकता है. मैनेजमेंट का मानना है कि FY26 में बिजनेस सुस्त रह सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार भी नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)