scorecardresearch

Ather Energy का शेयर टूटकर आईपीओ प्राइस से 3% नीचे, क्या शेयर होल्ड रखना चाहिए?

Ather Energy Listing : EV कंपनी एथर एनर्जी के स्टॉक की आज शेयर बाजार में सुस्त एंट्री हुई है. यह स्टॉक इश्यू प्राइस 3211 रुपये की तुलना में 2% बढ़कर 326 रुपये पर लिस्ट हुआ. लेकिन कुछ देर में टूटकर 310 रुपये पर आ गया

Ather Energy Listing : EV कंपनी एथर एनर्जी के स्टॉक की आज शेयर बाजार में सुस्त एंट्री हुई है. यह स्टॉक इश्यू प्राइस 3211 रुपये की तुलना में 2% बढ़कर 326 रुपये पर लिस्ट हुआ. लेकिन कुछ देर में टूटकर 310 रुपये पर आ गया

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Ather Energy Stock Price, Ather Energy IPO Listing, IPO News, Should You Hold Ather Enery, Buy or Sell Ather Energy Stock, Brokerage on Ather Energy

Ather Energy Listing News : कंपनी की सबसे बड़ी ताकत इसकी मजबूत पैरेंट कंपनी है. यह लंबी अवधि के लिए विकल्प हो सकता है.  (FE File)

Ather Energy Stock Price : इलेक्ट्रिक व्‍हीकल कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) के स्टॉक की आज शेयर बाजार में सुस्त एंट्री हुई है. यह स्टॉक इश्यू प्राइस 3211 रुपये की तुलना में 2 फीसदी बढ़कर 326 रुपये पर लिस्ट हुआ. लेकिन कुछ ही देर में यह टूटकर 310 रुपये पर आ गया, जो इश्यू प्राइस से 3 फीसदी नीचे है. इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से भी बेहद सुस्‍त रिस्‍पांस मिला था. अब सवाल यह है कि क्या इसे लंबी अवधि तक होल्ड रखने में फायदा होगा या इसे कुछ तेजी आने पर बेच दें. 

Also Read : SBI : ये बैंकिंग स्‍टॉक दे सकता है हाई रिटर्न, ब्रोकरेज ने 950 रुपये तक का दिया टारगेट, करंट प्राइस 800 रुपये से कम

कंपनी पर Bajaj Broking की राय 

Advertisment

ब्रोकरेज हउस बजाज ब्रोकिंग का कहना है कि कंपनी लगातार नुकसान झेल रही है और इसके पास भारी घाटे का बोझ है. 31 दिसंबर 2024 तक इसकी उधारी 1,121 करोड़ रुपये से अधिक थी, जो चिंता का विषय है. इसके अलावा, इसका प्राइस-टू-अर्निंग (PE) रेश्‍यो निगेटिव है. हालांकि, कंपनी की सबसे बड़ी ताकत इसकी मजबूत पैरेंट कंपनी है. यह लंबी अवधि के लिए विकल्प हो सकता है. 

कंपनी पर Arihant Capital की राय

ब्रोकरेज हउस अरिहंत कैपिटल के अनुसार भारत के तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में कंपनी की मजबूत स्थिति है और इसे शुरुआती बढ़त है. इसके प्रीमियम प्रोडक्ट्स, और इन-हाउस रिसर्च और डेवलपमेंट का मजबूत इकोसिस्टम भी पॉजिटिव फैक्‍टर है. हाल ही में लॉन्च किए गए प्रोडक्ट, जैसे Ather Rizta, ने कंपनी के ग्राहकों की संख्या बढ़ाई है.लागत कम करने और R&D में निवेश से मुनाफे में सुधार की उम्मीद है.

Also Read : Yes Bank : तो बिक जाएगा येस बैंक, जापान की ये कंपनी कंट्रोल हासिल करने के बहुत करीब

सिर्फ 1.5 गुना ही भरा था आईपीओ

आईपीओ को ओवरआल 1.50 गुना या 150 फीसदी सब्‍सक्रिप्‍शन मिला था. आईपीओ में 10 फीसदी हिस्‍सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह 1.89 गुना या 189 फीसदी भरा. 15 फीसदी हिस्‍सा NIIs के लिए रिजर्व थ्ज्ञा और यह 0.69 गुना या 69 फीसदी भरा. कर्मचारियों के लिए 1 लाख शेयर  (30 रुपये प्रति शेयर की छूट के साथ) रिजर्व था और यह हिस्‍सा 5.43 गुना भरा. QIBs के लिए इसमें 75% हिस्‍सा रिजर्व था और यह 1.76 गुना भरा.  

Also Read : Zomato के शेयर खरीदें तो कितना मिलेगा रिटर्न? ब्रोकरेज ने दी Buy रेटिंग, ये है टारगेट प्राइस

कंपनी के साथ पॉजिटिव फैक्‍टर्स

नए प्लेटफॉर्म्स पर फोकस : कंपनी के नए प्लेटफॉर्म्स पर फोकस है. दो नए प्लेटफॉर्म EL (स्कूटर प्लेटफॉर्म) और Zenith (मोटरसाइकिल प्लेटफॉर्म) पर ध्यान दिया जा रहा है. यह एथर के उत्पादों की पहुंच को बढ़ाएगा और अधिक बाजारों को कवर करेगा.

नेटवर्क का विस्तार : खासतौर पर दक्षिण भारत के बाहर के क्षेत्रों में नेटवर्क विस्तार जारी रहेगा. वित्त वर्ष 2025 की शुरुआती 9 महीनों (9MFY25) में साउथ जोन ने सेल्‍स में 61% योगदान दिया. 

क्षमता विस्तार : महाराष्ट्र के नए प्लांट में क्षमता बढ़ाई जा रही है. पहले चरण में 0.5 मिलियन यूनिट्स का उत्पादन किया जाएगा, जिसे बाद में 1 मिलियन यूनिट्स तक बढ़ाया जाएगा.

फंड का इस्‍तेमाल : आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्‍तेमाल क्षमता विस्तार, रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D), मार्केटिंग और कर्ज चुकाने में किया जाएगा. (Source : ब्रोकरेज हाउस नुवामा) 

Also Read : Midcap Toppers : इन 4 मिडकैप फंड ने 3, 5 और 10 साल में बेंचमार्क को छोड़ा पीछे, रिटर्न चार्ट पर बने टॉपर

Ather Energy : रिस्‍क फैक्‍टर 

लागत और मुनाफे को लेकर अनिश्चितता
कंपनी की ईवी मार्केट पर पूरी तरह से निर्भरता
कंपनी का ऑपरेशन अभी शुरुआती स्‍टेज में 
EV मार्केट में बढ़ रही प्रतिस्पर्धा 
ग्राहक की ओर से शिकायतें

(Source : ब्रोकरेज हाउस नुवामा) 

(Disclaimer: आईपीओ पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Ather Energy