scorecardresearch

SBI : ये बैंकिंग स्‍टॉक दे सकता है हाई रिटर्न, ब्रोकरेज ने 950 रुपये तक का दिया टारगेट, करंट प्राइस 800 रुपये से कम

SBI share price : आज देश के सबसे बड़े सरकार बैंक एसबीआई के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. आज एसबीआई करीब 2 फीसदी टूटकर 782 रुपये पर आ गया, जबकि बीते कारोबारी दिन पर यह 800 रुपये पर बंद हुआ था.

SBI share price : आज देश के सबसे बड़े सरकार बैंक एसबीआई के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. आज एसबीआई करीब 2 फीसदी टूटकर 782 रुपये पर आ गया, जबकि बीते कारोबारी दिन पर यह 800 रुपये पर बंद हुआ था.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
SBI stock price, Brokerage on SBI, Brokerage bullish on sbi stock, buy or sell sbi, state bank of india

SBI Stock Outlook : इंडस्ट्री से बेहतर लोन ग्रोथ और स्‍टेबल एसेट क्वालिटीके चलते, स्‍टॉक का आउटलुक बेहतर दिख रहा है. Photograph: (Reuters)

SBI Stock Price Today, Buy or Sell SBI : आज के कारोबार में देश के सबसे बड़े सरकार बैंक एसबीआई (SBI) के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. आज एसबीआई करीब 2 फीसदी टूटकर 782 रुपये पर आ गया, जबकि बीते कारोबारी दिन पर यह 800 रुपये पर बंद हुआ था. बैंक ने वीकेंड पर तिमाही नतीजे जारी किए थे और मुनाफा सालाना बेसिस पर 10 फीसदी घटा है. लेकिन तिमाही बेसिस पर 10 फीसदी बढ़ा है. ब्रोकरेज कहना है कि एसबीआई ने अनुमान से बेहतर नतीजे जारी किए हैं. इंडस्ट्री से बेहतर लोन ग्रोथ और स्‍टेबल एसेट क्वालिटीके चलते, स्‍टॉक का आउटलुक बेहतर दिख रहा है. ब्रोकरेज ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और 19 फीसदी तक अपसाइड की उम्‍मीद जताई है. 

Also Read : Zomato के शेयर खरीदें तो कितना मिलेगा रिटर्न? ब्रोकरेज ने दी Buy रेटिंग, ये है टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज हाउस नुवामा : Buy रेटिंग

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने SBI के शेयर में Buy रेटिंग बनाए रखी है और हर शेयर पर 950 रुपये का हाई टारगेट प्राइस दिया है. नुवामा के अनुसार SBI का प्रदर्शन, इंडस्ट्री से बेहतर लोन ग्रोथ और स्थिर एसेट क्वालिटी की वजह से, पॉजिटिव आउटलुक को बनाए रखता है. 2 तिमाहियों की लगातार गिरावट के बाद मार्जिन में कुछ राहत मिली है. पियर्स में, तिमाही बेसिस पर SBI ने सबसे अधिक लोन ग्रोथ दर्ज की, और 9 महीने की गिरावट के बाद मार्जिन स्थिर रहे. 

Also Read : Midcap Toppers : इन 4 मिडकैप फंड ने 3, 5 और 10 साल में बेंचमार्क को छोड़ा पीछे, रिटर्न चार्ट पर बने टॉपर

आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज : Buy रेटिंग

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने SBI के शेयर में Buy रेटिंग बनाए रखी है और हर शेयर पर टारगेट प्राइस 930 रुपये से बढ़ाकर 950 रुपये कर दिया है. यह करंट प्राइस से 19% ज्‍यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि SBI ने Q4FY25 में 186.4 अरब रुपये का मुनाफा (PAT) दर्ज किया, जो उम्मीद से बेहतर रहा. यह पिछले साल की तुलना में 10% कम है, लेकिन पिछली तिमाही से 10% ज्यादा है. Q4FY25 और FY25 के लिए रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) 1.12% और 1.1% रहा, जो एक मजबूत प्रदर्शन को दिखाता है.

नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 3% स्थिर रहा, लेकिन लोन ग्रोथ 12.4% (सालाना बेसिस पर) और 4% (तिमाही बेसिस पर) उम्मीद से थोड़ी धीमी रही. ट्रेजरी से हुए मजबूत मुनाफे (33 अरब रुपये की SR वसूली सहित) ने बढ़ते खर्चों (ओपेक्स) की भरपाई की और 7% ज्यादा मुनाफा दर्ज करने में मदद की.बैंक की एसेट क्वालिट) मजबूत रही. हालांकि, तिमाही बेसिस पर प्रावधान थोड़ा बढ़ा है. ग्रॉस NPA और नेट NPA कम हुआ है. SME सेक्‍टर ने लगातार 9वीं तिमाही में 15% से ज्‍यादा सालाना ग्रोथ दर्ज की, जबकि Xpress क्रेडिट की ग्रोथ धीमी रही. 

Also Read : Return : म्‍यूचुअल फंड मार्केट में बदले हालात, करीब 40% इक्विटी फंड ने रिटर्न देने में बेंचमार्क को छोड़ा पीछे

मोतीलाल ओसवाल : Buy रेटिंग

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने SBI के शेयर में Buy रेटिंग बनाए रखी है और हर शेयर पर टारगेट प्राइस 915 रुपये कर दिया है. यह करंट प्राइस से 14% ज्‍यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि SBI ने उम्मीदों के अनुरूप मुनाफा दर्ज किया. हालांकि प्रावधान और खर्च (opex) अधिक रहे, लेकिन इसे अदर इनकम में बढ़ोतरी से बैलेंस किया गया. मार्जिन में मामूली गिरावट आई. मैनेजमेंट का मानना है कि ब्याज दरों में कटौती के कारण NIM पर दबाव बनेगा, लेकिन बैंक के पास इसे बैलेंस करने के लिए कुछ उपाय हैं, जैसे कि CD रेश्‍यो में बढ़ोतरी, MCLR-लिंक्ड बुक का अधिक हिस्सा, और हाल ही में बढ़ी MCLR दरों से लाभ.

Also Read : मार्केट गुरू की पसंद का स्‍टॉक Trent दे सकता है हाई रिटर्न, मुनाफा 55% घटने के बाद भी ब्रोकरेज क्‍यों हैं बुलिश

क्रेडिट ग्रोथ 12% सालाना बढ़ी, जबकि अनसिक्‍योर्ड लोन (Xpress Credit) में स्थिरता रही. बैंक को उम्मीद है कि FY26 में क्रेडिट ग्रोथ 12-13% बनी रहेगी.डिपॉजिट बुक 9.5% सालाना बढ़ी है, जबकि CASA रेश्‍यो 40% पर स्थिर रहा. घरेलू CD रेश्‍यो बढ़कर 69.7% हो गया. ब्रोकरेज ने FY26 और FY27 के लिए बैंक की आय का अनुमान 4.6% और 5.0% घटाया है, क्योंकि NIM और प्रावधानों पर दबाव रहेगा.

(Disclaimer: स्‍टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार भी नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Sbi SBI Stock Price