scorecardresearch

IPO : Atlanta Electricals का आईपीओ 70% भरा, जीएमपी में उछाल, क्या आपको लगाना चाहिए दांव?

IPO Alert : कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बड़ा और विविध है, जिसमें लगातार इनोवेशन और नए प्रोडक्ट डेवलपमेंट पर ध्यान दिया जाता है. कंपनी की सॉल्यूशंस ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से डिजाइन की जाती हैं.

IPO Alert : कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बड़ा और विविध है, जिसमें लगातार इनोवेशन और नए प्रोडक्ट डेवलपमेंट पर ध्यान दिया जाता है. कंपनी की सॉल्यूशंस ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से डिजाइन की जाती हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Atlanta Electricals IPO, Atlanta IPO Subscription, Atlanta IPO GMP, Grey Market Premium Surge, Atlanta IPO Investment, Should You Invest in Atlanta IPO, IPO Demand and GMP, Atlanta IPO Bidding Status, Atlanta Electricals Share Price Outlook

Atlanta Electricals IPO : मजबूत लीडरशिप और सस्टेनेबिलिटी पर फोकस के साथ कंपनी लंबे समय में ग्लोबल ट्रांसफॉर्मर इंडस्ट्री में अच्छी हिस्सेदारी हासिल करने की स्थिति में है. (AI Image)

Should You Invest in Atlanta IPO : एटलेंटा इलेक्ट्रिकल्स का आईपीओ (IPO) अपने पहले दिन दोपहर 2 बजे तक 70 फीसदी सब्‍सक्राइब हो चुका है. वहीं इसका ग्रे मार्केट में प्रीमियम बढ़कर 19 फीसदी हो गया है. ब्रोकरेज हाउस भी इस आईपीओ को लेकर पॉजिटिव हैं. आईपीओ सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 22 से 24 सितंबर 2025 तक खुला रहेगा. ट्रांसफार्मर बनाने वाली कंपनी अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 718-754 रुपये प्रति शेयर तय किया है. निवेशक कम से कम 19 इक्विटी शेयरों और उसके बाद उसके मल्‍टीपल के लिए आवेदन कर सकते हैं. 29 सितंबर को स्‍टॉक लिस्‍ट होंगे. 

अडानी पावर का शेयर 80% गिरा फिर 16% चढ़ा, ऐसा क्यों हुआ, क्या शेयर में लगाना चाहिए दांव?

Advertisment

सब्सक्रिप्शन स्टेटस और GMP

एटलांटा इलेक्ट्रिकल्स का आईपीओ पहले दिन दोपहर 2 बजे तक 70 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है. इसमें 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व है और यह अबतक 100 फीसदी भर गया है. गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के लिए 35% हिस्सा रिजर्व है और यह अबतक 50 फीसदी भरा है. रिटेल निवेशकों (retail investors) के लिए 35% हिस्सा रिजर्व है और यह अबतक 61 फीसदी भरा है. जबकि कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 28 फीसदी भरा है. 

कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 140-145 रुपये प्रति शेयर है, जो अपर प्राइस बैंड 754 रुपये पर 18-19% प्रीमियम है.

H-1B visa : TCS, Infosys, HCL समेत IT शेयरों में बिकवाली, सेक्टर का कैसा है भविष्य, निवेशकों को समझना जरूरी

आनंद राठी : लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करें

ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो काफी बड़ा और विविध है, जिसमें लगातार इनोवेशन और नए प्रोडक्ट डेवलपमेंट पर ध्यान दिया जाता है. कंपनी की सॉल्यूशंस ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से डिजाइन की जाती हैं, जिससे लचीलापन और भरोसेमंद सेवा मिलती है.

मजबूत ऑर्डर बुक भविष्य की ग्रोथ और बिजनेस की स्थिरता दिखाती है. कंपनी का P/E रेश्यो FY25 की कमाई पर 48.8 गुना और EV/EBITDA 30.1 गुना है. IPO फुली प्राइस्ड है, लेकिन लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करना चाहिए.

NFO Alert : म्यूचुअल फंड की 9 नई स्‍कीम में निवेश का मौका, अलग अलग थीम वाले इन एनएफओ में क्या है खास

SBI Securities

रेटिंग : सब्सक्राइब करें

ब्रोकरेज के अनुसार FY25 में कंपनी ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता 2.8 गुना बढ़ाई और जल्द ही इसमें 33% और इजाफा करेगी. इससे ट्रांसफॉर्मर्स की मजबूत मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी. पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में इंफ्रास्ट्रक्चर विस्तार के कारण ट्रांसफॉर्मर इंडस्ट्री में मांग ज्यादा है.

लेकिन कंपनी की राज्य बिजली बोर्ड पर ज्यादा निर्भरता है, जिससे वर्किंग कैपिटल की जरूरत ज्यादा पड़ सकती है. साथ ही, कंपनी में अभी बैकवर्ड इंटिग्रेशन नहीं है, जिससे मार्जिन सीमित रह सकते हैं. अगले 2–3 साल में बढ़ी हुई क्षमता का फायदा मिलेगा, इसलिए लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करें.

Ventura Securities

रेटिंग : सब्सक्राइब करें

ब्रोकरेज के अनुसार FY25 में कंपनी की रेवेन्यू में 43% की बढ़ोतरी हुई, जिसकी वजह थी मजबूत मांग और बेहतर ऑपरेशनल एफिशिएंसी. कंपनी का फोकस अब अंतरराष्ट्रीय मार्केट में विस्तार पर है.

2025 की शुरुआत में कंपनी ने BTW-Atlanta Transformers India में 90% हिस्सेदारी खरीदी, जिससे इसकी ग्लोबल मौजूदगी और मजबूत होगी. भविष्य में कंपनी विविध प्रोडक्ट्स, नए इंटरनेशनल मार्केट और तकनीकी बढ़त से और आगे बढ़ेगी.

मजबूत लीडरशिप और सस्टेनेबिलिटी पर फोकस के साथ कंपनी लंबे समय में ग्लोबल ट्रांसफॉर्मर इंडस्ट्री में अच्छी हिस्सेदारी हासिल करने की स्थिति में है.

NSDL : आईपीओ प्राइस पर 61% दे चुका है रिटर्न, क्‍या अब बेचने का समय, ब्रोकरेज ने दी न्‍यूट्रल रेटिंग

आईपीओ का साइज 

एटलेंटा इलेक्ट्रिकल्स का आईपीओ के जरिए कुल 687.34 करोड़ रुपये जुटाने का प्‍लान है. इसमें 400 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्‍यू और 287.34 करोड़ रुपये का ओएफएस (OFS) है, जिसमें 38,10,895 इक्विटी शेयरों तक की बिक्री की जाएगी. आईपीओ से मिलने वाले फंड का इस्‍तेमाल कर्ज चुकाने,वर्किंग कैापिटल की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

दिसंबर 1988 में स्थापित, गुजरात के आनंद में स्थित एटलेंटा इलेक्ट्रिकल्स भारत में पावर, ऑटो और इन्वर्टर ड्यूटी ट्रांसफार्मर बनाती है. 31 मार्च, 2025 तक इसके पोर्टफोलियो में छह उत्पाद शामिल हैं, जिनमें पावर ट्रांसफार्मर, इन्वर्टर-ड्यूटी ट्रांसफार्मर, फर्नेस ट्रांसफार्मर, जनरेटर ट्रांसफार्मर और स्पेशल-ड्यूटी ट्रांसफार्मर शामिल हैं.

कंपनी के फाइनेंशियल 

31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए, एटलेंटा इलेक्ट्रिकल्स ने 118.65 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जबकि रेवेन्‍यू 1,250.49 करोड़ रुपये था. साल 2023-24 में, कंपनी का मुनाफा 63.36 करोड़ रुपये था और रेवेन्‍यू 872.05 करोड़ रुपये था. 

(Disclaimer: आईपीओ में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Ipo