scorecardresearch

Atlanta Electricals ने लिस्टिंग पर दिया 15% रिटर्न, क्या प्रॉफिट बुक करें या कुछ शेयर होल्ड रखें?

IPO : एटलांटा इलेक्ट्रिकल्स की बाजार में मजबूत एंट्री हुई. स्टॉक ने अपनी लिस्टिंग पर निवेशकों को 15 फीसदी रिटर्न दिया है. आईपीओ प्राइस 754 रुपये था, जबकि बीएसई पर 858 रुपये पर लिस्ट होने के बाद 864 रुपये तक मजबूत हुआ है.

IPO : एटलांटा इलेक्ट्रिकल्स की बाजार में मजबूत एंट्री हुई. स्टॉक ने अपनी लिस्टिंग पर निवेशकों को 15 फीसदी रिटर्न दिया है. आईपीओ प्राइस 754 रुपये था, जबकि बीएसई पर 858 रुपये पर लिस्ट होने के बाद 864 रुपये तक मजबूत हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Atlanta Electricals IPO, Atlanta Electricals Stock Market Listing, Atlanta Electricals Listing Price, Atlanta Electricals Latest Stock Price, Atlanta Electricals Share Price Outlook

Atlanta Electricals IPO : भविष्य में कंपनी विविध प्रोडक्ट्स, नए इंटरनेशनल मार्केट और तकनीकी बढ़त से और आगे बढ़ेगी. Photograph: (Freepik)

Atlanta IPO Stock Market Listing : एटलांटा इलेक्ट्रिकल्स की आज शेयर बाजार में मजबूत एंट्री एंट्री हुई है. आज कंपनी के स्टॉक ने अपनी लिस्टिंग पर निवेशकों को 15 फीसदी रिटर्न दिया है. आईपीओ प्राइस 754 रुपये था, जबकि बीएसई पर यह 858 रुपये पर लिस्ट होने के बाद 864 रुपये तक मजबूज हुआ है, जो आईपीओ प्राइस से 15 फीसदी ज्यादा है. इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से बंपर सब्सक्रिप्शन मिला था. 

Fabtech Tech : 230 करोड़ का आईपीओ खुला, जीएमपी 18%, निवेश के पहले समझें पॉजिटिव और रिस्क फैक्टर्स

Advertisment

71 गुना हुआ था सब्सक्राइब

एटलांटा इलेक्ट्रिकल्स का आईपीओ ओवरआल 71 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इसमें 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व था और यह 194.92 गुना भरा. गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के लिए 35% हिस्सा रिजर्व था और यह कुल 54.15 गुना भरा है. रिटेल निवेशकों (retail investors) के लिए 15% हिस्सा रिजर्व था और यह 10.25 गुना भरा है. जबकि कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 3.26 गुना भरा है. 

कंपनी के आउटलुक पर आनंद राठी

ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो काफी बड़ा और विविध है, जिसमें लगातार इनोवेशन और नए प्रोडक्ट डेवलपमेंट पर ध्यान दिया जाता है. कंपनी की सॉल्यूशंस ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से डिजाइन की जाती हैं, जिससे लचीलापन और भरोसेमंद सेवा मिलती है. मजबूत ऑर्डर बुक भविष्य की ग्रोथ और बिजनेस की स्थिरता दिखाती है. 

Adani Group Stocks : 50% तक डिस्काउंट पर मिल रहे ये 2 अडानी ग्रुप स्टॉक, क्या निवेश का अच्छा है मौका

कंपनी के आउटलुक पर SBI Securities

ब्रोकरेज के अनुसार FY25 में कंपनी ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता 2.8 गुना बढ़ाई और जल्द ही इसमें 33% और इजाफा करेगी. इससे ट्रांसफॉर्मर्स की मजबूत मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी. पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में इंफ्रास्ट्रक्चर विस्तार के कारण ट्रांसफॉर्मर इंडस्ट्री में मांग ज्यादा है.

लेकिन कंपनी की राज्य बिजली बोर्ड पर ज्यादा निर्भरता है, जिससे वर्किंग कैपिटल की जरूरत ज्यादा पड़ सकती है. साथ ही, कंपनी में अभी बैकवर्ड इंटिग्रेशन नहीं है, जिससे मार्जिन सीमित रह सकते हैं. अगले 2–3 साल में बढ़ी हुई क्षमता का फायदा मिलेगा.

PSU Banks : मुनाफे में न्यू नॉर्मल सेट कर रहे हैं सरकारी बैंक, ये 3 स्टॉक दे सकते हैं हाई रिटर्न

कंपनी के आउटलुक पर Ventura Securities

FY25 में कंपनी की रेवेन्यू में 43% की बढ़ोतरी हुई, जिसकी वजह थी मजबूत मांग और बेहतर ऑपरेशनल एफिशिएंसी. कंपनी का फोकस अब अंतरराष्ट्रीय मार्केट में विस्तार पर है. 2025 की शुरुआत में कंपनी ने BTW-Atlanta Transformers India में 90% हिस्सेदारी खरीदी, जिससे इसकी ग्लोबल मौजूदगी और मजबूत होगी. 

Motilal Oswal Top Picks : मोतीलाल ओसवाल की पसंद के 3 स्‍टॉक, 1 साल के अंदर दे सकते हैं 35% तक रिटर्न

भविष्य में कंपनी विविध प्रोडक्ट्स, नए इंटरनेशनल मार्केट और तकनीकी बढ़त से और आगे बढ़ेगी. मजबूत लीडरशिप और सस्टेनेबिलिटी पर फोकस के साथ कंपनी लंबे समय में ग्लोबल ट्रांसफॉर्मर इंडस्ट्री में अच्छी हिस्सेदारी हासिल करने की स्थिति में है.

(Disclaimer: आईपीओ को लेकर विचार या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Ipo