scorecardresearch

Axis Bank : एक्सिस बैंक बना सेंसेक्‍स का टॉप गेनर, ब्रोकरेज ने दी Buy रेटिंग, 24% बढ़कर 1400 रुपये जा सकता है स्‍टॉक

Axis Bank Share Price : प्राइवेट सेक्‍टर के बैंक एक्सिस बैंक के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. बैंकिंग स्‍टॉक करीब 4 फीसदी मजबूत होकर 1176 रुपये के भाव पर पहुंच गया. यह सुबह की ट्रेडिंग में सेंसेक्‍स 30 का टॉप गेनर बन गया.

Axis Bank Share Price : प्राइवेट सेक्‍टर के बैंक एक्सिस बैंक के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. बैंकिंग स्‍टॉक करीब 4 फीसदी मजबूत होकर 1176 रुपये के भाव पर पहुंच गया. यह सुबह की ट्रेडिंग में सेंसेक्‍स 30 का टॉप गेनर बन गया.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Axis Bank Stock Price, Axis Bank Share Price, Buy Axis Bank, एक्सिस बैंक, एक्सिस बैंक स्टॉक प्राइस

Axis Bank Financial : एक्सिस बैंक ने दूसरी तिमाही में बेहतर नतीजे घोषित किए हैं, जिनसे उसकी मजबूत वित्तीय स्थिति का पता चलता है. (Pixabay)

Axis Bank Stock Price Today : प्राइवेट सेक्‍टर के बैंक एक्सिस बैंक के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज यह बैंकिंग स्‍टॉक करीब 4 फीसदी मजबूत होकर 1176 रुपये के भाव पर पहुंच गया और आज यह सुबह की ट्रेडिंग में सेंसेक्‍स 30 का टॉप गेनर बन गया है. एक्सिस बैंक का स्‍टॉक 17 अकटूबर 2024 को 1132 रुपये पर बंद हुआ था. बैंक ने गुरूवार को सितंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी किए थे, जो बाजार को पसंद आए हैं. बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 6918 करोड़ रुपये हो गया है. ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 24 फीसदी और नेट इंटरेस्‍ट इनकम में 9 फीसदी ग्रोथ देखने को मिली है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस ने शेयर का टारगेट प्राइस 1400 रुपये तक दिया है. 

Big IPO : 30 में से 18 बिग साइज आईपीओ अच्छा रिटर्न देने में रहे फेल, क्या LIC और Paytm के बाद Hyundai का भी यही होगा हाल

ब्रोकरेज हाउस की रेटिंग और टारगेट प्राइस

शेयर खान 

रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 1400 रुपये
रिटर्न : 24%

मोतीलाल ओसवाल 

रेटिंग : Neutral
टारगेट प्राइस : 1225 रुपये
रिटर्न : 8%

बर्नस्‍टीन 

रेटिंग : outperform
टारगेट प्राइस : 1250 रुपये
रिटर्न : 10%

नुवामा 

रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 1335 रुपये
रिटर्न : 18%

Advertisment

Mutual Fund : दिवाली के पहले म्यूचुअल फंड ने खरीदे ये 10 स्टॉक, टॉप Buy और Sell की फुल लिस्ट

मजबूत स्थिति में एक्सिस बैंक

एक्सिस बैंक ने दूसरी तिमाही में बेहतर नतीजे घोषित किए हैं, जिनसे उसकी मजबूत वित्तीय स्थिति का पता चलता है. बैंक का फोकस न सिर्फ डिजिटल सेवाओं के विस्तार पर है, बल्कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में भी अपनी पहुंच बढ़ाने पर है. इस तिमाही के नतीजे बैंक की स्थिरता और विकासशील रणनीति को दर्शाते हैं. ब्रोकरेज हाउस बर्नस्टीन का कहना है कि क्रेडिट कास्‍ट में तिमाही बेसिस पर सुधार हुआ है, बैंक ने टाइट कास्‍ट कंट्रोल किया है. वहीं नॉन इंटरेस्‍ट इनकम में भी इाफा होना पॉजिटिव संकेत हैं. हालांकि लोन ग्रोथ्‍ में सुस्‍ती है, वहीं ऑपरेशनल एक्‍सपेंडिचर में मंदी के चलते एसेट्स पर रिटर्न 1.8 फीसदी रहा. ब्रोकरेज हाउस नुवामा का कहना है कि एसेट क्‍वालिटी में सुधार है और नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन भी बेहतर हुआ है. स्‍लीपेजेज में कमी आई है और रिकवरी में भी सुधार हुआ है.

SIP Losers : 10 ईयर एसआईपी रिटर्न में सबसे पीछे रहे ये 5 इक्विटी म्यूचुअल फंड, मंथली 5000 रुपये निवेश की कितनी हुई वैल्यू

कैसे रहे बैंक के नतीजे 

एक्सिस बैंक का नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 18 फीसदी बढ़कर 6918 करोड़ रुपये हो गया. जबकि बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 24 फीसदी बढ़कर 10,712 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 9 फीसदी की ग्रोथ के साथ 13483 करोड़ रुपये रही. जबकि नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.99 फीसदी पर स्टेबल रहा. फीस इनकम में 11 फीसदी सालाना, जबकि 6 फीसदी तिमाही आधार पर ग्रोथ रही और यह 5508 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. कुल डिपॉजिट्स में सालाना आधार पर 14 फीसदी और तिमाही आधार पर 2 फीसदी की ग्रोथ हुई.

D-Mart : एवेन्यू सुपरमार्ट 9% टूटा, क्या आरके दमानी के इस स्टॉक पर लगाना चाहिए दांव, ब्रोकरेज की क्या है राय

कुल एडवांस सालाना आधार पर 11 फीसदी और तिमाही आधार पर 2 फीसदी बढ़कर 9,99,979 करोड़ रुपये हो गया. रिटेल लोन में 15 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली. जबकि SME लोन में 16 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. ग्रॉस NPA घटकर 1.44 फीसदी पर आ गया, जबकि नेट NPA घटकर 0.34 फीसदी रहा. सितंबर तिमाही के दौरान बैंक ने 150 नई शाखाएं खोलीं, जिससे कुल शाखाओं की संख्या 5577 हो गई.

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Axis Bank Stock Price Axis Bank