scorecardresearch

Baazar Style : बाजार स्टाइल का स्टॉक आईपीओ प्राइस से 10% मजबूत, लिस्टिंग के बाद शेयर बेच दें या बने रहें

Baazar Style Retail Stock Price : फैशल रिटेलर बाजार स्‍टाइल रिटेल के स्टॉक में सुस्त लिस्टिंग के बाद कुछ तेजी आई है. अभी यह स्टॉक आईपीओ प्राइस से करीब 10 फीसदी मजबूत हो चुका है.

Baazar Style Retail Stock Price : फैशल रिटेलर बाजार स्‍टाइल रिटेल के स्टॉक में सुस्त लिस्टिंग के बाद कुछ तेजी आई है. अभी यह स्टॉक आईपीओ प्राइस से करीब 10 फीसदी मजबूत हो चुका है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
rekha jhnujhnuwala portfolio, baazar style stock price, nuvama on baazar style, buy baazar style, jhunjhunwala portfolio, rising star share, why should you buy baazar style

Baazar Style : कंपनी ने पिछले कुछ साल में अपने ग्राहकों के लिए किफायती उत्पादों को समझने और बनाने में ताकत हासिल की है और ग्राहकों का आकर्षण बढ़ाया है.

Baazar Style Retail Share Price : फैशल रिटेलर बाजार स्‍टाइल रिटेल (Baazar Style Retail) के स्टॉक में सुस्त लिस्टिंग के बाद कुछ तेजी आई है. अभी यह स्टॉक आईपीओ प्राइस से करीब 10 फीसदी मजबूत हो चुका है. बाजार स्‍टाइल का शेयर आज बीएसई पर आईपीओ प्राइस 389 रुपये पर ही लिस्ट हुआ. जबकि कुछ देर बाद ही यह मजबूत होकर 426 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि इसके लिस्टिंग पर आज बाजार की बिकवाली का भी असर देखने को मिला है. यह आईपीओ 40 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था. 

Gala Precision का IPO बनेगा ब्लॉकबस्टर! लिस्टिंग पर 50% रिटर्न के संकेत, आपको शेयर मिले या नहीं

Advertisment

Baazar Style : निवेशकों का मिला था मजबूत रिस्पांस

बाजार स्‍टाइल का आईपीओ को निवेशकों का मजबूत रिस्पांस मिला था. यह ओवरआल 40.6 गुना सब्सक्राइब हुआ था. आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व था और यह 9.07 गुना सब्सक्राइब हुआ. क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स यानी QIB के लिए 50 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व था और यह हिस्सा 81.83 गुना भरा. जबकि नॉन इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स यानी NII के लिए करीब 15 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व था और यह 59.41 गुना भरा था. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से को 35.08 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.

Mutual Fund Star : म्यूचुअल फंड का उभरता सितारा, Bajaj Finserv Flexi Cap Fund ने 1 साल में दिया 45% रिटर्न, सुपरहिट रहा NFO

फोकस्ड बाजारों को टारगेट करने की योजना

ब्रोकरेज हाउस निर्मल बंग का कहना है कि टियर 3 और टियर 4 शहरों में ग्रोथ पर फोकस करने के कारण कंपनी को पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अच्छी बाजार हिस्सेदारी हासिल है. कंपनी ने पिछले कुछ साल में अपने ग्राहकों के लिए किफायती उत्पादों को समझने और बनाने में ताकत हासिल की है और ग्राहकों का आकर्षण बढ़ाया है. 

कंपनी अपने मौजूदा मुख्य बाजारों से ग्रोथ हासिल करने के साथ-साथ अन्य फोकस्ड बाजारों को टारगेट करने की योजना बना रही है. जबकि वित्त वर्ष 2024 की कमाई के 135 गुना के पी/ई आधार पर, यह इश्यू महंगा लगता है, हालांकि, वित्त वर्ष 2024 के 21.5 गुना अर्निंग के ईवी/एबिटा के आधार पर यह इंडस्ट्री के औसत 28 गुना के मुकाबले उचित लगता है. 

Mutual Fund SIP : हाइएस्ट रिटर्न वाली 5 स्कीम, 10000 मंथली एसआईपी को बनाया 1 करोड़, 15 साल में 20 से 22% सालाना ग्रोथ

तेजी से बढ़ने वाला वैल्यू रिटेलर

ब्रोकरेज हाउस Swastika Investmart का कहना है कि बाजार स्टाइल रिटेल 2017 से 2024 के बीच सबसे तेजी से बढ़ने वाला वैल्यू रिटेलर रहा है. इसने अपने टॉप और बॉटम लाइन दोनों में मार्जिन और ग्रोथ के मोर्चे पर सुधार दिखाया है. आईपीओ का पी/ई वैल्युएशन ऊंचे स्तर पर है. हालांकि हाई वैल्युएशन एक बाधा हो सकता है, लेकिन मजबूत बाजार डिमांड से पॉजिटिव लिस्टिंग को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. निवेशक लिस्टिंग गेंस को प्राथमिकता देना चुन सकते हैं, लेकिन मूल्यांकन के कारण सतर्क अप्रोच जरूरी है.

SIP Return : 5 साल में सब पर भारी ये स्मॉलकैप फंड, वनटाइम इन्वेस्टमेंट पर 10 गुना तक रिटर्न, SIP में 224% बढ़ा पैसा

रेखा झुनझुनवाला का निवेश 

इस कंपनी में रेखा झुनझुनवाला की फीसदी हिस्सेदारी है. आईपीओ के पहले उनके पास कंपनी के 5,446,240 शेयर थे. इनमें से 2,723,120 शेयर उन्होंने ओएफएस के जरिए बेचा है. इस तरह से आईपीओ में स्‍टेक सेल से उन्‍हें करीब 106 करोड़ रुपये मिले हैं. 

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Rekha Jhnujhnuwala stock market listing