scorecardresearch

Bajaj Auto Q3 Results : बजाज ऑटो के तिमाही नतीजे घोषित, मुनाफा 8.02% बढ़कर 2,195 करोड़ रुपये हुआ

Bajaj Auto Q3 Results : तीसरी तिमाही में बजाज ऑटो ने 2,195.65 करोड़ रुपये का कन्सॉलिडेटेड मुनाफा कमाया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 8.02% ज्यादा है.

Bajaj Auto Q3 Results : तीसरी तिमाही में बजाज ऑटो ने 2,195.65 करोड़ रुपये का कन्सॉलिडेटेड मुनाफा कमाया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 8.02% ज्यादा है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Bajaj Auto Q3 Results, Bajaj Auto Profit, Bajaj Auto Earnings Report, बजाज ऑटो नतीजे, बजाज ऑटो मुनाफा, बजाज ऑटो इलेक्ट्रिक वाहन

Bajaj Auto Q3 Results : बजाज ऑटो ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. Photograph: (File Photo : Reuters)

Bajaj Auto Q3 Results :बजाज ऑटो ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने इस तिमाही में 2,195.65 करोड़ रुपये का कन्सॉलिडेटेड मुनाफा कमाया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 2,032.62 करोड़ रुपये की तुलना में 8.02% ज्यादा है. वहीं, ऑपरेशन्स से होने वाली रेवेन्यू 8.25% बढ़कर 13,168.88 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछली तिमाही में यह 12,165.33 करोड़ रुपये थी. 

Also read : Retirement Planning: रिटायरमेंट के बाद 50 हजार की रेगुलर इनकम, फंड वैल्यू बढ़कर दोगुने से ज्यादा ! SWP से हो सकते हैं ये दोनों काम

मुनाफे में बढ़ोतरी के प्रमुख कारण

Advertisment

बजाज ऑटो की इस बढ़त के पीछे 125cc से ऊपर की मोटरसाइकिल सेगमेंट की शानदार बिक्री और त्योहारी सीजन का बड़ा योगदान है. इस सेगमेंट में कंपनी ने अब तक की सबसे ज्यादा तिमाही रिटेल वॉल्यूम दर्ज की है.

इसके अलावा, Triumph Speed 400 और KTM Duke 200/250 मॉडल्स की बढ़ती मांग ने भी बिक्री को बढ़ावा दिया. वहीं, कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट ने मजबूत प्रदर्शन करते हुए तिमाही रिटेल्स का सबसे ऊंचा आंकड़ा छुआ.

Also read : UPS Calculator: 30 साल की नौकरी के बाद कितने मिलेंगे पैसे, क्या बताते हैं यूनिफाइड पेंशन स्कीम के नियम और कैलकुलेशन

इलेक्ट्रिक व्हीकल और एक्सपोर्ट में मजबूती

बजाज ऑटो के इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेंट ने 5 गुना सालाना वृद्धि दर्ज की है, और बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी तीन गुना तक बढ़ी है. इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक ने भी मजबूत पकड़ बनाई, जिसके वॉल्यूम में 2.5 गुना वृद्धि देखी गई और बाजार हिस्सेदारी 25% तक पहुंच गई.

Also read : DeepSeek AI : डीपसीक के आने से दुनिया भर में क्यों मची खलबली? चीन की इस कंपनी ने आखिर ऐसा क्या कर डाला !

इसके साथ ही, एक्सपोर्ट सेगमेंट में लगातार चौथी तिमाही में दो अंकों की वृद्धि हुई है. मोटरसाइकिल और कमर्शियल व्हीकल एक्सपोर्ट ने कंपनी की आय को और मजबूत किया.
Also read : Trump on Tax and Tariff: अमेरिका में इनकम टैक्स खत्म करके दूसरे देशों पर भारी टैरिफ लगाएंगे ट्रंप ! भारत समेत सारी दुनिया पर क्या होगा असर?

होड़ के बीच मजबूत प्रदर्शन 

बजाज ऑटो ने कंपटीशन से भरे बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत बनाए रखा है. कंपनी के उत्पादों की मांग और नए सेगमेंट्स में सफलता ने इसे मुनाफे और रेवेन्यू में बढ़त हासिल करने में मदद की है. इलेक्ट्रिक वाहनों और एक्सपोर्ट की बढ़ती मांग से कंपनी को भविष्य में भी मजबूती मिलने की उम्मीद है.

Bajaj Auto Financial