/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/13/sufvaaauTjg03uknyiN5.jpg)
Bajaj Finance : एसेट क्वालिटी के ट्रेंड स्थिर हो रहे हैं, और मैनेजमेंट को उम्मीद है कि Q4FY25 से क्रेडिट कास्ट कम हो जाएगी. (Freepik)
Bajaj Finance Stock Price : बजाज फाइनेंस के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज कंपनी का स्टॉक करीब 6 फीसदी मजबूत होकर 8251 के भाव पर पहुंच गया, जो इसके लिए आलटाइम हाई है. बुधवार को यह 7760 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 18 फीसदी बढ़कर 4,308 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 3,650 करोड़ रुपये रहा था. यह बढ़ोतरी मजबूत लोन ग्रोथ और फेस्टिव सीजन के दौरान बढ़ी हुई क्रेडिट डिमांड के चलते देखने को मिली है. नतीजों के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर बुलिश हैं. बजाज फाइनेंस निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है और बीते 10 साल में इसने 1878 फीसदी रिटर्न दिया है.
ब्रोकरेज हाउस रेटिंग और टारगेट प्राइस
मॉर्गन स्टैनले
रेटिंग : Overweight
टारगेट प्राइस : 9300 रुपये
Jefferies
रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 9270 रुपये
Nomura
रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 9000 रुपये
HSBC
रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 8900 रुपये
Bernstein
रेटिंग : अंडरपरफॉर्म
टारगेट प्राइस : 6400 रुपये
UBS
रेटिंग : Sell
टारगेट प्राइस : 6500 रुपये
क्या कहना है ब्रोकरेज हाउस का
ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले का कहना है कि फाइनेंशियल ईयर की दूसरी तिमाही में जो लोअर स्ट्रेस्ड एसेट फॉर्मेशन दिखा था, वहीं दिसंबर तिमाही में कायम रहा. मैनेजमेंट ने Q4FY25 में कम क्रेडिट कास्ट के लिए गाइड किया है. मैक्रोइकोनॉमिक कंडीशंस के अधीन, वित्त वर्ष 2026 में +25% ईपीएस ग्रोथ की बेहतर विजिबिलिटी की उम्मीद है.
ब्रोकरेज हाउस जेफरीज का कहना है कि एसेट क्वालिटी के ट्रेंड स्थिर हो रहे हैं, और मैनेजमेंट को उम्मीद है कि Q4FY25 से क्रेडिट कास्ट कम हो जाएगी. ब्रोकरेज हाउस नोमुरा का कहना है कि कंपनी ने मजबूत लोन ग्रोथ के सपोर्ट से दिसंबर तिमाही में प्रॉफिट में सालाना बेसिस पर 18% और तिमाही बेसिस पर 7% ग्रोथ के साथ एक स्थिर तिमाही दी है. 2.1% पर लोअर क्रेडिट कास्ट के चलते मुनाफा अनुमान से अधिक था, जबकि ऑपरेटिंग प्रॉफिट काफी हद तक अनुमान के मुताबिक रहा. जिससे आरओए और आरओई 4% और 19% रहे.
कैसे रहे कंपनी के नतीजे
बजाज फाइनेंस का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2024) के दौरान 18% बढ़कर 4,308 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 3,650 करोड़ रुपये रहा था. यह बढ़ोतरी मजबूत लोन ग्रोथ और फेस्टिव सीजन के दौरान बढ़ी हुई क्रेडिट डिमांड के चलते देखने को मिली है.
बजाज फाइनेंस ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में 1.2 करोड़ (12.06 मिलियन) नए लोन जारी किए, जो कि पिछले साल की तुलना में 22% अधिक है. इस वजह से कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी 23% बढ़कर 9,382 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी. बजाज फाइनेंस का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) भी 28% बढ़कर 3.98 लाख करोड़ रुपये हो गया. यह आंकड़ा बाजार की उम्मीदों से कहीं बेहतर रहा है.
हालांकि, कंपनी को संभावित खराब लोन को कवर करने के लिए 64% अधिक प्रोविज़निंग करनी पड़ी, जो इस तिमाही में बढ़कर 2,043 करोड़ रुपये हो गई. भारतीय बाजार में अनसिक्योर्ड लोन सेगमेंट जैसे कि क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन में डिफॉल्ट की समस्या बढ़ रही है, जिससे बैंक और एनबीएफसी कंपनियां ज्यादा सावधानी बरत रही हैं.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें)