scorecardresearch

Bajaj Finance 6% मजबूत होकर आलटाइम हाई पर, इस मल्टीबैगर स्टॉक पर ब्रोकरेज हुए बुलिश, कितना मिल सकता है रिटर्न

Bajaj Finance on All Time High : बजाज फाइनेंस में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज कंपनी का स्टॉक 6% मजबूत होकर 8251 के भाव पर पहुंच गया, जो इसके लिए आलटाइम हाई है. बुधवार को यह 7760 रुपये पर बंद हुआ था.

Bajaj Finance on All Time High : बजाज फाइनेंस में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज कंपनी का स्टॉक 6% मजबूत होकर 8251 के भाव पर पहुंच गया, जो इसके लिए आलटाइम हाई है. बुधवार को यह 7760 रुपये पर बंद हुआ था.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Top 5 consumer stocks India, Festive season stock picks 2025, GST cut impact on consumer stocks, Best FMCG stocks for portfolio, High growth consumer stocks India, Stocks to buy for festive season 2025, Consumer sector investment India

Bajaj Finance : एसेट क्‍वालिटी के ट्रेंड स्थिर हो रहे हैं, और मैनेजमेंट को उम्मीद है कि Q4FY25 से क्रेडिट कास्‍ट कम हो जाएगी. (Freepik)

Bajaj Finance Stock Price : बजाज फाइनेंस के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज कंपनी का स्टॉक करीब 6 फीसदी मजबूत होकर 8251 के भाव पर पहुंच गया, जो इसके लिए आलटाइम हाई है. बुधवार को यह 7760 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 18 फीसदी बढ़कर 4,308 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 3,650 करोड़ रुपये रहा था. यह बढ़ोतरी मजबूत लोन ग्रोथ और फेस्टिव सीजन के दौरान बढ़ी हुई क्रेडिट डिमांड के चलते देखने को मिली है. नतीजों के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर बुलिश हैं. बजाज फाइनेंस निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है और बीते 10 साल में इसने 1878 फीसदी रिटर्न दिया है. 

Tata Motors Alert : टाटा मोटर्स में 9% की भारी गिरावट, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर किया अलर्ट, घटाई रेटिंग और टारगेट प्राइस

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस रेटिंग और टारगेट प्राइस

मॉर्गन स्टैनले 

रेटिंग : Overweight
टारगेट प्राइस : 9300 रुपये 

Jefferies 

रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 9270 रुपये 

Nomura 

रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 9000 रुपये 

HSBC

रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 8900 रुपये 

Bernstein

रेटिंग : अंडरपरफॉर्म
टारगेट प्राइस : 6400 रुपये 

UBS

रेटिंग : Sell
टारगेट प्राइस : 6500 रुपये 

Buy or Sell ICICI Bank : इस बैंकिंग स्‍टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, Buy रेटिंग के साथ दिया 1550 से 1600 रुपये का हाई टारगेट प्राइस

क्‍या कहना है ब्रोकरेज हाउस का 

ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले का कहना है कि फाइनेंशियल ईयर की दूसरी तिमाही में जो लोअर स्‍ट्रेस्‍ड एसेट फॉर्मेशन दिखा था, वहीं दिसंबर तिमाही में कायम रहा. मैनेजमेंट ने Q4FY25 में कम क्रेडिट कास्‍ट के लिए गाइड किया है. मैक्रोइकोनॉमिक कंडीशंस के अधीन, वित्त वर्ष 2026 में +25% ईपीएस ग्रोथ की बेहतर विजिबिलिटी की उम्मीद है.

ब्रोकरेज हाउस जेफरीज का कहना है कि एसेट क्‍वालिटी के ट्रेंड स्थिर हो रहे हैं, और मैनेजमेंट को उम्मीद है कि Q4FY25 से क्रेडिट कास्‍ट कम हो जाएगी. ब्रोकरेज हाउस नोमुरा का कहना है कि कंपनी ने मजबूत लोन ग्रोथ के सपोर्ट से दिसंबर तिमाही में प्रॉफिट में सालाना बेसिस पर 18% और तिमाही बेसिस पर 7% ग्रोथ के साथ एक स्थिर तिमाही दी है. 2.1% पर लोअर क्रेडिट कास्‍ट के चलते मुनाफा अनुमान से अधिक था, जबकि ऑपरेटिंग प्रॉफिट काफी हद तक अनुमान के मुताबिक रहा.  जिससे आरओए और आरओई 4% और 19% रहे. 

SBI Cards : एसबीआई कार्ड्स का स्टॉक दे सकता है 17% रिटर्न, ब्रोकरेज हाउस ने दिया 885 रुपये का टारगेट प्राइस

कैसे रहे कंपनी के नतीजे

बजाज फाइनेंस का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2024) के दौरान 18% बढ़कर 4,308 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 3,650 करोड़ रुपये रहा था. यह बढ़ोतरी मजबूत लोन ग्रोथ और फेस्टिव सीजन के दौरान बढ़ी हुई क्रेडिट डिमांड के चलते देखने को मिली है.

बजाज फाइनेंस ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में 1.2 करोड़ (12.06 मिलियन) नए लोन जारी किए, जो कि पिछले साल की तुलना में 22% अधिक है. इस वजह से कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी 23% बढ़कर 9,382 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी. बजाज फाइनेंस का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) भी 28% बढ़कर 3.98 लाख करोड़ रुपये हो गया. यह आंकड़ा बाजार की उम्मीदों से कहीं बेहतर रहा है. 

Adani Wilmar : अडानी विल्मर दे सकता है 62% रिटर्न, ब्रोकरेज हाउस नुवामा को क्यों पसंद आया ये एफएमसीजी स्टॉक

हालांकि, कंपनी को संभावित खराब लोन को कवर करने के लिए 64% अधिक प्रोविज़निंग करनी पड़ी, जो इस तिमाही में बढ़कर 2,043 करोड़ रुपये हो गई. भारतीय बाजार में अनसिक्योर्ड लोन सेगमेंट जैसे कि क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन में डिफॉल्ट की समस्या बढ़ रही है, जिससे बैंक और एनबीएफसी कंपनियां ज्यादा सावधानी बरत रही हैं.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें)

Bajaj Finance Stock Price Bajaj Finance