scorecardresearch

Tata Motors Alert : टाटा मोटर्स में 9% की भारी गिरावट, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर किया अलर्ट, घटाई रेटिंग और टारगेट प्राइस

Tata Motors : टाटा मोटर्स के लिए सबसे बड़ा झटका इसका लग्जरी वाहन ब्रांड Jaguar Land Rover रहा, जिसका प्री-टैक्स प्रॉफिट इस तिमाही में 12 फीसदी घट गया. JLR की बिक्री में कमी और उच्च छूट देने के कारण इसका मुनाफा प्रभावित हुआ.

Tata Motors : टाटा मोटर्स के लिए सबसे बड़ा झटका इसका लग्जरी वाहन ब्रांड Jaguar Land Rover रहा, जिसका प्री-टैक्स प्रॉफिट इस तिमाही में 12 फीसदी घट गया. JLR की बिक्री में कमी और उच्च छूट देने के कारण इसका मुनाफा प्रभावित हुआ.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
tata motors, tata motors stock crash, tata motors stock price, buy or sell tata motors, JLR

Tata Motors News : टाटा मोटर्स और JLR ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ज्यादा डिस्काउंट दे दिए, जिससे मांग में कुछ सुधार तो हुआ, लेकिन इसका असर कंपनी के मुनाफे पर पड़ा. Photograph: (Reuters)

Tata Motors Stock Price Today : आज के कारोबार में ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में भारी गिरावट है. कमजोर नतीजों के चलते आज स्टॉक 9 फीसदी टूटकर 683 रुपये के भाव पर आ गया. इसके पहले बुधवार को यह 753 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. जैगुआर लैंड रोवर (JLR) के कमजोर प्रदर्शन के चलते दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 22 फीसदी घट गया है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस ने भी शेयर को लेकर अलर्ट किया है और रेटिंग व टारगेट प्राइस दोनों घटा दिए हैं.

Buy or Sell ICICI Bank : इस बैंकिंग स्‍टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, Buy रेटिंग के साथ दिया 1550 से 1600 रुपये का हाई टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज हाउस की रेटिंग और टारगेट प्राइस

गोल्ड मैन सैक्स

रेटिंग : न्यूट्रल
टारगेट प्राइस : 800 रुपये 

CLSA

रेटिंग : Outperform
टारगेट प्राइस : 930 रुपये 

Nuvama

रेटिंग : Reduce
टारगेट प्राइस : 720 रुपये 

Jefferies

रेटिंग : अंडरपरफॉर्म
टारगेट प्राइस : 660 रुपये 

मॉर्गन स्टैनले

रेटिंग : इक्वल वेट
टारगेट प्राइस : 853 रुपये 

UBS

रेटिंग : sell
टारगेट प्राइस : 760 रुपये 

Advertisment

SBI Cards : एसबीआई कार्ड्स का स्टॉक दे सकता है 17% रिटर्न, ब्रोकरेज हाउस ने दिया 885 रुपये का टारगेट प्राइस

क्या कहना है ब्रोकरेज हाउस का

ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने टाटा मोटर्स के लिए FY25 EBITDA टारगेट को 4 फीसदी घटा दिया है. नुवामा ने वित्त वर्ष 2020-27 के दौरान रेवेन्‍यू और EBITDA सीएजीआर में 2 फीसदी की कमी की है. जेएलआर के लिए, हम ऑर्डर बुक की कमी, 'जगुआर' मॉडल के बंद होने और सभी सेग्‍मेंट में कम मांग के कारण वॉल्यूम कांट्रैक्‍शन की उम्मीद करते हैं. कंपनी का मानना ​​है कि मॉडरेट रोड कंस्‍ट्रक्‍शन स्‍पेंड और हाई बेस के कारण टाटा मोटर्स का इंडिया कमर्शियल व्‍हीकल (सीवी) डिवीजन का प्रदर्शन सुस्त (1 फीसदी सीएजीआर) रहेगा. 

ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने कहा कि टाटा मोटर्स ने जेएलआर के लिए वित्त वर्ष 2025 के रेवेन्‍यू और आरओसीई (रिटर्न ऑन कैपिटल इम्‍प्‍लॉएड) गाइडेंस में कमी की है. ब्रोकरेज ने कहा कि तीसरी तिमाही के आंकड़े उम्मीद से कमजोर रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस यूबीएस ने कहा कि अनिश्चित वित्त वर्ष 2026 और 2027 के बीच चौथी तिमाही के लिए कंपनी की कमेंट्री महत्वाकांक्षी है. अगले वित्त वर्ष में जेएलआर के लिए 10 फीसदी EBIT मार्जिन देने के लिए चीन की रिकवरी महत्‍वपूर्ण फैक्‍टर रहेगा. 

Tata Motors : ज्यादा डिस्काउंट देने का भी असर

विशेषज्ञों का कहना है कि टाटा मोटर्स और JLR ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ज्यादा डिस्काउंट दे दिए, जिससे मांग में कुछ सुधार तो हुआ, लेकिन इसका असर कंपनी के मुनाफे पर पड़ा. चूंकि JLR टाटा मोटर्स की कुल आय का दो-तिहाई हिस्सा योगदान करता है, इसलिए इसका कमजोर प्रदर्शन सीधे कंपनी की वित्तीय स्थिति को प्रभावित करता है.

हालांकि कंपनी को उम्मीद है कि Q4 FY25 में JLR की थोक बिक्री में सुधार होगा. हालांकि, कंपनी चीन में मांग की स्थिति को लेकर सतर्क बनी हुई है. टाटा मोटर्स के अनुसार, आने वाली तिमाही में बेहतर आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन और लागत नियंत्रण के जरिए कंपनी अपने प्रदर्शन को सुधारने का प्रयास करेगी.

Adani Wilmar : अडानी विल्मर दे सकता है 62% रिटर्न, ब्रोकरेज हाउस नुवामा को क्यों पसंद आया ये एफएमसीजी स्टॉक

Tata Motors : कैसे रहे कंपनी के नतीजे 

Tata Motors का मुनाफा वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (Q3) में सालाना बेसिस पर 22 फीसदी घटकर 5578 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल की समान अवधि में 7,145 करोड़ रुपये था. बढ़ते खर्चों और जैगुआर लैंड रोवर (JLR) के कमजोर प्रदर्शन के कारण मुनाफे में कमी आई है. हालांकि, कंपनी की कुल रेवेन्यू बढ़कर 1,13,575 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,10,577 करोड़ रुपये था. कंपनी का कुल खर्च 1,07,627 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले साल के 1,04,494 करोड़ रुपये से अधिक है. बढ़ते खर्चों के कारण लाभ में गिरावट देखने को मिली.

Denta Water के स्‍टॉक ने डेब्‍यू पर दिया 12% रिटर्न, इश्‍यू प्राइस 294 के मुकाबले 330 रुपये पर हुआ लिस्‍ट, क्‍या कर लें प्रॉफिट बुक

JLR का कमजोर प्रदर्शन

टाटा मोटर्स के लिए सबसे बड़ा झटका इसका लग्जरी वाहन ब्रांड Jaguar Land Rover (JLR) रहा, जिसका प्री-टैक्स प्रॉफिट इस तिमाही में 12 फीसदी घट गया. JLR की बिक्री में कमी और उच्च छूट देने के कारण इसका मुनाफा प्रभावित हुआ. इसके अलावा, घरेलू कार कारोबार में भी 38 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जिससे कंपनी के कुल लाभ पर नकारात्मक असर पड़ा.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें)

Tata Motors Stock Price Tata Motors