/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/29/56VY4VwfbfiWrXFJE03n.jpg)
SBI Cards : मैनेजमेंट को भरोसा है कि मौजूदा तिमाही में क्रेडिट कास्ट में कमी आएगी. आरबीआई आगे रेपो रेट कट करता है, तो इसका फायदा भी होगा. (SBI Cards/X Handle)
SBI Cards and Payment Services Stock Price : तिमाही नतीजों के बाद आज एसबीआई कार्ड्स के शेयरों में तेजी दिख रही है. आज यह स्टॉक करीब 1 फीसदी मजबूत होकर 766 रुपये पर पहुंच गया, जबकि मंगलवार को यह 759 रुपये पर बंद हुआ था. मंगलवार को कंपनी ने तिमाही नतीजे जारी किए थे. कंपनी का मुनाफा सालाना बेसिस पर 30 फीसदी घटकर 383 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर BUY रेटिंग दी है. इस साल की बात करें तो अबतक शेयर में करीब 13 फीसदी की तेजी आ चुकी है.
मुनाफे में गिरावट के लिए राइट-ऑफ में 89 फीसदी बढ़ोतरी मुख्य वजह रही है. हालांकि मैनेजमेंट का मानना है कि कंपनी की दीर्घकालिक योजनाओं और सुधारात्मक कदमों से भविष्य में प्रदर्शन बेहतर होने की उम्मीद है. अगर राइट-ऑफ और एनपीए में सुधार हो जाए, तो कंपनी का मुनाफा फिर से पटरी पर लौट सकता है.
ब्रोकरेज हाउस रेटिंग और टारगेट प्राइस
गोल्डमैन सैक्स ने SBI Cards पर Buy रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 912 रुपयेकर दिया है.
ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने SBI Cards पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 885 रुपये कर दिया है.
ब्रोकरेज हाउस UBS ने SBI Cards पर Neutral रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट प्राइस 800 रुपये दिया है.
ब्रोकरेज हाउस CLSA ने SBI Cards पर Buy रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट प्राइस 780 रुपये दिया है.
क्या कहना है ब्रोकरेज हाउस का
ब्रोकरेज हाउस नुवामा का कहना है कि एसबीआई कार्ड्स का फाइनेंशियल ईयर 2025 की दिसंबर तिमाही में क्रेडिट कास्ट तिमाही बेसिस पर 8 फीसदी बढ़कर 9.4 फीसदी हो गया. कंपनी मैनेजमेंट को भरोसा है कि मौजूदा तिमाही में क्रेडिट कास्ट में कमी आएगी. अगर आरबीआई आगे रेपो रेट में कटौती करता है, तो इसका फायदा एसबीआई कार्ड्स को मिलेगा. बेहतर एसेट मिक्स उभर रहा है. फेज 2 और फेज 3 के कंपोजिशन में कमी आई है और डेलिनक्वेंसीज में सुधार हुआ है.
कैसे रहे एसबीआई कार्ड्स के नतीजे
एसबीआई कार्ड्स का मुनाफा फाइनेंशियल ईयर 2025 की तीसरी तिमाही में सालाना बेसिस पर 30 फीसदी घटकर 383 करोड़ रुपये रहा, जो 459 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था. हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि इस गिरावट के लिए राइट-ऑफ में 89 फीसदी बढ़ोतरी मुख्य वजह रही है, जो इस तिमाही में 1354 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. कंपनी ने भी कहा कि हम ऊंचे राइट-ऑफ और क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट्स से जूझ रहे हैं, जो लाभ पर सीधा असर डाल रहे हैं.
स्टेबल रहा है कंपनी का रेवेन्यू
एसबीआई कार्ड का कुल रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में 4619 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के समान ही है. हालांकि, नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 31 आधार अंकों (bps) की गिरावट के साथ 10.6% तक सिमट गया. इसके अलावा, कार्डधारकों द्वारा किए गए कुल खर्च में भी 11% की गिरावट दर्ज की गई, जो 860.93 अरब रुपये रहा. एसबीआई कार्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, रामा मोहन राव अम्मा ने कहा कि हमारा फोकस एनपीए को नियंत्रित करने और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने पर है.
एनपीए में इजाफा
कंपनी का ग्रॉस एनपीए रेशियो पिछली तिमाही के 3.27% से मामूली रूप से घटकर 3.24% पर आ गया. हालांकि, यह आंकड़ा पिछले साल की समान अवधि के 2.64% की तुलना में काफी अधिक है. कंपनी ने बताया कि कार्ड जारी करने की संख्या में 10% की ग्रोथ हुई है, लेकिन ऊंचे डिफॉल्ट्स और राइट-ऑफ्स के कारण यह प्रॉफिटेबिलिटी पर असर डाल रही है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें)