scorecardresearch

Buy or Sell ICICI Bank : इस बैंकिंग स्‍टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, Buy रेटिंग के साथ दिया 1550 से 1600 रुपये का हाई टारगेट प्राइस

ICICI Bank Stock Movement Toady : प्राइवेट सेक्टर में लार्जकैप बैंकिंग स्टॉक आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. यह यह बैंकिंग स्टॉक 1.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 1233 रुपये के भाव पर पहुंच गया.

ICICI Bank Stock Movement Toady : प्राइवेट सेक्टर में लार्जकैप बैंकिंग स्टॉक आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. यह यह बैंकिंग स्टॉक 1.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 1233 रुपये के भाव पर पहुंच गया.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Buy ICICI Bank, ICICI Bank Stock Price, Brokerage on ICICI Bank stock, Brokerage Houses bullish on ICICI Bank Share, ICICI Bank Share Price

ICICI Bank Q3 : ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक के लिए एक और बेहतर तिमाही रही, एसेट क्‍वालिटी रेश्‍यो स्‍टेबल रहा है. (Reuters)

ICICI Bank Stock Price : प्राइवेट सेक्टर में लार्जकैप बैंकिंग स्टॉक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. यह यह बैंकिंग स्टॉक 1.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 1233 रुपये के भाव पर पहुंच गया, जो शुक्रवार को 1209 रुपये पर बंद हुआ था. बैंक ने शनिवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे. बैंक के नतीजे बाजार और ब्रोकरेज हाउस को पसंद आए हैं. नतीजों के बाद ज्यादा ब्रोकरेज हाउस इस बैंकिंग स्टॉक को लेकर पॉजिटिव दिख रहे हैं. बैंक का मुनाफा दिसंबर तिमाही में सालाना बेसिस पर करीब 15 फीसदी बढ़कर 11792 करोड़ रुपये रहा. जबकि नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 9.1 फीसदी बढ़कर 20,371 करोड़ रुपये हो गया. एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है.  

Denta Water के आईपीओ में शेयर अलॉटमेंट आज, 222 गुना का मजबूत सब्‍सक्रिप्‍शन लेकिन ग्रे मार्केट में घटा प्रीमियम

प्रोविजंस कंट्रोल, एसेट क्‍वालिटी स्‍टेबल

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने ICICI Bank के शेयर पर Buy रेटिंग दी है और 1550 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. यह शुक्रवार के बंद भाव 1209 रुपये की तुलना में 28 फीसदी अधिक है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक के लिए एक और बेहतर तिमाही रही, एसेट क्‍वालिटी रेश्‍यो स्‍टेबल रहा है. चुनौतियों वाले माहौल में बैंक ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रोविजंस कंट्रोल किया है. बैंक न कास्‍ट कंट्रोल भी प्रभावी तरीके से किया है. अदर इनकम हेल्‍दी रही है.  नेट इंटरेस्‍ट इनकम में ग्रोथ उम्‍मीद के मुताबिक रही है तो नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन तिमाही बेसिस पर 2 बेसिस प्‍वॉइंट घटा है.

HDFC Bank : प्रमुख 5 वजह जिसके चलते ब्‍लूचिप बैंकिंग स्‍टॉक पर ब्रोकरेज हुए बुलिश, Buy रेटिंग के साथ दिया हाई टारगेट प्राइस

कास्‍ट रेश्‍यो पर कंट्रोल

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के अनुसार टेक्‍नोलॉजी में बैंक के पर्याप्त निवेश से कुछ राहत मिली है, जबकि प्रोडक्टिविटी में लगातार ग्रोथ ने कास्‍ट रेश्‍यो पर कंट्रोल बनाए रखने में मदद की है. हाई यील्डिंग वाले पोर्टफोलियो और प्रोडक्‍ट लाइनों में ब्रॉड बेस्‍ड ग्रोथ का एक स्‍टडी मिक्‍स हेल्‍दी बिजनेस डाइवर्सिफिकेशन को बनाए रखते हुए प्रॉफिटेबल ग्रोथ को सक्षम कर रहा है. सिक्‍योर्ड एसेट क्‍वालिटी स्‍टेबल रही (कृषि को छोड़कर) और स्‍ट्रेस के कोई संकेत नहीं मिले, जिससे ग्रॉस एनपीए रेश्‍यो में सुधार हुआ. 131 बिलियन (लोन का 1.0%) का आकस्मिक प्रावधान बफर भविष्य में किसी भी साइक्लिकल स्‍ट्रेस के मामले में और अधिक कंफर्ट प्रदान करता है. ब्रोकरेज ने अपने अर्निंग अनुमानों में बदलाव करते हुए FY27 में 2.2% और 16.8% का RoA और RoE प्रोजेक्ट किया है. 

Buy or Sell Zomato : कमजोर नतीजों के बाद 8% टूटा जोमैटो, लेकिन शेयर पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश, 375 रुपये तक दिया टारगेट

लेंडिंग सेग्‍मेंट में तनाव नहीं

ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने ICICI Bank के शेयर पर Buy रेटिंग दी है और 1470 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि आईसीआईसीआई बैंक का स्लिपेज वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 1.7 फीसदी से बढ़कर 1.9 फीसदी हो गया. हालांकि, कृषि को छोड़कर, कोर स्लिपेज में तिमाही बेसिस पर 6 फीसदी और सालाना बेसिस पर 5 फीसदी की मामूली ग्रोथ रही. कोर स्लिपेज रेश्‍यो 1.7 फीसदी रहा जो तिमाही बेसिस पर स्थिर रहा और सालाना बेसिस पर 20 बेसिस प्‍वॉइंट की गिरावट आई. बैंक ने 'BB एंड बिलो' लोन में अपग्रेड्स और रीपेमेंट व नॉन-फंड एक्‍सपोजर के रीपेमेंट को देखा, जिससे क्रेडिट कास्‍ट में कमी आई. मैनेजमेंट ने दोहराया कि बैंक अपने प्रमुख लेंडिंग सेग्‍मेंट में तनाव नहीं देख रहा है. 

Paytm : पेटीएम का स्‍टॉक 535 रुपये तक होगा कमजोर या 1250 रुपये तक बढ़ेगा भाव? ब्रोकरेज हाउस ने निवेश पर कही ये बात

ग्‍लोबल ब्रोकरेज का व्‍यू 

ब्रोकरेज हाउस CLSA ने ICICI Bank पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1600 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने ICICI Bank के शरेयर पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1600 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस Bernstein ने ICICI Bank पर मार्केट परफॉर्म रेटिंग दी है और 1440 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज हाउस JPMorgan ने ओवरवेट रेटिंग देते हुए 1500 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. 

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें)

ICICI Bank Stock Price Icici Bank ICICI Bank Target Price Buy ICICI Bank