/financial-express-hindi/media/media_files/MzD4dV6Eqoln725Leliw.jpg)
ICICI Bank Q3 : ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक के लिए एक और बेहतर तिमाही रही, एसेट क्वालिटी रेश्यो स्टेबल रहा है. (Reuters)
ICICI Bank Stock Price : प्राइवेट सेक्टर में लार्जकैप बैंकिंग स्टॉक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. यह यह बैंकिंग स्टॉक 1.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 1233 रुपये के भाव पर पहुंच गया, जो शुक्रवार को 1209 रुपये पर बंद हुआ था. बैंक ने शनिवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे. बैंक के नतीजे बाजार और ब्रोकरेज हाउस को पसंद आए हैं. नतीजों के बाद ज्यादा ब्रोकरेज हाउस इस बैंकिंग स्टॉक को लेकर पॉजिटिव दिख रहे हैं. बैंक का मुनाफा दिसंबर तिमाही में सालाना बेसिस पर करीब 15 फीसदी बढ़कर 11792 करोड़ रुपये रहा. जबकि नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 9.1 फीसदी बढ़कर 20,371 करोड़ रुपये हो गया. एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है.
प्रोविजंस कंट्रोल, एसेट क्वालिटी स्टेबल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने ICICI Bank के शेयर पर Buy रेटिंग दी है और 1550 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. यह शुक्रवार के बंद भाव 1209 रुपये की तुलना में 28 फीसदी अधिक है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक के लिए एक और बेहतर तिमाही रही, एसेट क्वालिटी रेश्यो स्टेबल रहा है. चुनौतियों वाले माहौल में बैंक ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रोविजंस कंट्रोल किया है. बैंक न कास्ट कंट्रोल भी प्रभावी तरीके से किया है. अदर इनकम हेल्दी रही है. नेट इंटरेस्ट इनकम में ग्रोथ उम्मीद के मुताबिक रही है तो नेट इंटरेस्ट मार्जिन तिमाही बेसिस पर 2 बेसिस प्वॉइंट घटा है.
कास्ट रेश्यो पर कंट्रोल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के अनुसार टेक्नोलॉजी में बैंक के पर्याप्त निवेश से कुछ राहत मिली है, जबकि प्रोडक्टिविटी में लगातार ग्रोथ ने कास्ट रेश्यो पर कंट्रोल बनाए रखने में मदद की है. हाई यील्डिंग वाले पोर्टफोलियो और प्रोडक्ट लाइनों में ब्रॉड बेस्ड ग्रोथ का एक स्टडी मिक्स हेल्दी बिजनेस डाइवर्सिफिकेशन को बनाए रखते हुए प्रॉफिटेबल ग्रोथ को सक्षम कर रहा है. सिक्योर्ड एसेट क्वालिटी स्टेबल रही (कृषि को छोड़कर) और स्ट्रेस के कोई संकेत नहीं मिले, जिससे ग्रॉस एनपीए रेश्यो में सुधार हुआ. 131 बिलियन (लोन का 1.0%) का आकस्मिक प्रावधान बफर भविष्य में किसी भी साइक्लिकल स्ट्रेस के मामले में और अधिक कंफर्ट प्रदान करता है. ब्रोकरेज ने अपने अर्निंग अनुमानों में बदलाव करते हुए FY27 में 2.2% और 16.8% का RoA और RoE प्रोजेक्ट किया है.
लेंडिंग सेग्मेंट में तनाव नहीं
ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने ICICI Bank के शेयर पर Buy रेटिंग दी है और 1470 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि आईसीआईसीआई बैंक का स्लिपेज वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 1.7 फीसदी से बढ़कर 1.9 फीसदी हो गया. हालांकि, कृषि को छोड़कर, कोर स्लिपेज में तिमाही बेसिस पर 6 फीसदी और सालाना बेसिस पर 5 फीसदी की मामूली ग्रोथ रही. कोर स्लिपेज रेश्यो 1.7 फीसदी रहा जो तिमाही बेसिस पर स्थिर रहा और सालाना बेसिस पर 20 बेसिस प्वॉइंट की गिरावट आई. बैंक ने 'BB एंड बिलो' लोन में अपग्रेड्स और रीपेमेंट व नॉन-फंड एक्सपोजर के रीपेमेंट को देखा, जिससे क्रेडिट कास्ट में कमी आई. मैनेजमेंट ने दोहराया कि बैंक अपने प्रमुख लेंडिंग सेग्मेंट में तनाव नहीं देख रहा है.
ग्लोबल ब्रोकरेज का व्यू
ब्रोकरेज हाउस CLSA ने ICICI Bank पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1600 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने ICICI Bank के शरेयर पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1600 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस Bernstein ने ICICI Bank पर मार्केट परफॉर्म रेटिंग दी है और 1440 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज हाउस JPMorgan ने ओवरवेट रेटिंग देते हुए 1500 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें)