/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/23/OqBpAAGppIOcZ2pozqwG.jpg)
IPO Alert : बेलराइज इंडस्ट्रीज के अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 7 रुपये के प्रीमियम पर हैं. यह अपर प्राइस बैंड 90 रुपये के लिहाज से 10% प्रीमियम है. (Pixabay)
Belrise Industries IPO GMP, Subscription Status, Ratind and Review : ऑटोमोबाइल सेक्टर में अहम भूमिका निभाने वाली पुणे की कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज 21 मई 2025 को निवेश के लिए खुल गया है. इसे 23 मई तक सब्सक्राइब किया ज सकता है. कंपनी का आईपीओ के जरिए 2,150 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है. इस मेनबोर्ड इश्यू का प्राइस बैंड 85 से 90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. ग्रे मार्केट में आईपीओ को लेकर हलचल देखने को मिल रही है. ब्रोकरेज हाउस इसे लेकर पॉजिटिव हैं और सब्सक्राइब करने की सलाह दे रहे हैं.
Belrise Industries : आईपीओ साइज
बेलराइज इंडस्ट्रीज ने आईपीओ के जरिए 2,150 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट रखा है. जिसके तहत 23.89 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है, यानी पूरा फंड सीधे कंपनी के डेवलपमेंट वर्क में इस्तेमाल किया जाएगा. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 1 लॉट (166 शेयर) का होगा. अगर आप ऊपरी बैंड 90 रुपये पर बोली लगाते हैं तो इसकी कीमत 14,940 रुपये होगी. इस इश्यू का आवंटन 26 मई तक पूरा होने की संभावना है और 28 मई को इसके शेयर NSE और BSE पर लिस्ट हो सकते हैं.
Belrise Industries IPO: GMP
बेलराइज इंडस्ट्रीज के अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 7 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. यह अपर प्राइस बैंड 90 रुपये के लिहाज से 10 फीसदी प्रीमियम है. हालांकि, GMP कोई आधिकारिक मीट्रिक नहीं होता, लेकिन यह निवेशकों की प्री-लिस्टिंग सेंटीमेंट को जरूर दर्शाता है.
आनंद राठी : लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करें
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने आईपीओ में लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड भारत की एक प्रमुख ऑटोमोटिव कंपोनेंट निर्माता कंपनी है. यह कंपनी टूव्हीलर, थ्रीव्हीलर, फोर व्हीलर, कमर्शियल वाहनों और कृषि वाहनों के लिए सुरक्षा से जुड़ी प्रणालियों और इंजीनियरिंग समाधान बनाने में विशेषज्ञ है. कंपनी कई उत्पाद बनाती है, जैसे ऑटोमोटिव शीट मेटल और कास्टिंग पार्ट्स, पॉलीमर कंपोनेंट्स, सस्पेंशन और मिरर सिस्टम, मेटल चेसिस सिस्टम, बॉडी-इन-व्हाइट कंपोनेंट्स, और एग्जॉस्ट सिस्टम. कंपनी अपने उत्पादों की विविधता बढ़ाने पर फोकस कर रही है और इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs), फोर व्हीलर और कमर्शियल वाहनों पर जोर दे रही है.
FY24 तक, कंपनी भारत के टूव्हीलर मेटल कंपोनेंट्स सेक्टर में टॉप 3 कंपनियों में शामिल है और 24% बाजार हिस्सेदारी रखती है. कंपनी ने प्रॉसेस इंजीनियरिंग और नई तकनीक को अपनाने में मजबूत प्रदर्शन किया है और अपने सभी उत्पादन केंद्रों में हाई क्वालिटी बनाए रखने का लक्ष्य रखा है. कंपनी का मूल्य FY24 की आय के आधार पर 26x EPS है. नए शेयर जारी करने के बाद कंपनी का मार्केट कैप 80,089 मिलियन रुपये है. FY24 की आय के आधार पर इसका मार्केट कैप-टू-सेल्स रेश्यो 1.07 है.
च्वॉइस ब्रोकिंग : सब्सक्राइब करें
ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग ने आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड भारत की एक ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो 2-व्हीलर, 3-व्हीलर, 4-व्हीलर, कमर्शियल और कृषि वाहनों के लिए विभिन्न सुरक्षा-आधारित सिस्टम और इंजीनियरिंग समाधान प्रदान करती है. 31 मार्च 2024 तक, कंपनी 2-व्हीलर मेटल कंपोनेंट्स के क्षेत्र में 24% बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत की टॉप 3 कंपनियों में शामिल है. बढ़ती उत्पाद बिक्री और अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति के कारण, BIL ने राजस्व में मजबूत ग्रोथ दिखाई है.
Also Read : ये डिफेंस स्टॉक दे सकता है 20% रिटर्न, ब्रोकरेज हाउस को क्यों पसंद आया HAL
अपर प्राइस बैंड पर, कंपनी का TTM P/E रेश्यो 29.5x और EV/सेल्स रेश्यो 1.1x है, जो पियर्स के एवरेज से डिस्काउंट पर है. हालांकि कंपनी के रेवेन्यू औरनेट प्रॉफिट में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन इसके मार्जिन पर दबाव देखा गया है. कंटेंट पर व्हीकल बढ़ाने पर ध्यान देकर, कंपनी अपनी प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार लाने की योजना बना रही है. कर्ज चुकाने की योजना से भी मार्जिन में सुधार की संभावना है. कंपनी का हालिया अधिग्रहण उत्पाद पोर्टफोलियो को बेहतर बनाएगा और सेल्स ग्रोथ में योगदान देगा.
कंपनी की प्रमुख प्रतिस्पर्धात्मक ताकतें
शीट मेटल प्रेसिंग और फैब्रिकेशन में ऑटोमोटिव कंपोनेंट उद्योग में प्रमुख मार्केट लीडर.
वर्टिकल इंटीग्रेटेड निर्माण सुविधाएं, जो प्रोडक्ट का डाइवर्स रेंज प्रदान करती हैं.
तकनीकी-सक्षम और इनोवेटिव ड्राइवेन डेवलपमेंट और प्रॉसेस इंजीनियरिंग क्षमताएं.
सालों के सहयोग और वैल्यू एथ्डशन के माध्यम से विकसित मजबूत ग्राहक संबंध.
मुख्य रूप से EV-एगनॉस्टिक प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, जो भारत के बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट के साथ विस्तार के लिए रणनीतिक रूप से तैयार है.
कंपनी के साथ प्रमुख रिस्क और चिंताएं
वैश्विक आर्थिक गतिविधियों में सामान्य मंदी.
अनुकूल सरकारी नीतियों और नियमों का अभाव.
प्रोडक्ट मिक्स का असंतुलन.
प्रमुख कच्चे माल की कीमतों में अस्थिरता्
प्रॉफिटेबिलिटी और रिटर्न रेश्यो बनाए रखने में कठिनाई.
बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा.
किसके लिए कितना रिजर्व
इस इश्यू में कुल शेयरों का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व है, 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए और कम से कम 35% रिटेल निवेशकों (Retail Investors) के लिए रिजर्व है.
नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) के लिए इस IPO में निवेश की शर्तें अलग-अलग हैं. स्मॉल NIIs को कम से कम 14 लॉट (2,324 शेयर) के लिए आवेदन करना होगा, जिसकी अनुमानित लागत करीब 2.09 लाख रुपये होगी, जबकि बड़े NIIs के लिए न्यूनतम 67 लॉट (11,122 शेयर) का आवेदन जरूरी है, जिसकी लागत लगभग 10 लाख रुपये बैठेगी.
(Disclaimer: आईपीओ में सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us