scorecardresearch

GARRP : आकर्षक वैल्‍युएशन पर ट्रेड कर रहे हैं ये 12 स्‍टॉक, अभी लगाएं पैसे तो 2025 में मिल सकता है 49% तक रिटर्न

Stock Market News : साल 2024 में अब तक सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों में करीब 13 फीसदी तेजी आई है. हालांकि सितंबर महीने के अंत से बाजार में करेक्‍शन का जो दौर चला है, उसमें सेंसेक्‍स और निफ्टी की इस साल बढ़त कम कर दी है.

Stock Market News : साल 2024 में अब तक सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों में करीब 13 फीसदी तेजी आई है. हालांकि सितंबर महीने के अंत से बाजार में करेक्‍शन का जो दौर चला है, उसमें सेंसेक्‍स और निफ्टी की इस साल बढ़त कम कर दी है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Bluestone Jewellery Listing, Bluestone Jewellery Stock Price, Bluestone Jewellery Stock Market Listing, IPO Alert, IPO Updates

Stocks to Buy : बाजार के मौजूदा दौर में कुछ मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर आकर्षक वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहे हैं, इनमें निवेश का मौका है. (Pixabay)

Growth at a Relatively Reasonable Price : साल 2024 में अब तक सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों में करीब 13 फीसदी तेजी आई है. हालांकि सितंबर महीने के अंत से बाजार में करेक्‍शन का जो दौर चला है, उसमें सेंसेक्‍स और निफ्टी की इस साल बढ़त कम कर दी है. हाल फिलहाल की गिरावट में कुछ स्‍टॉक भी कमजोर होकर सही वैल्‍युएशन पर आ गए हैं. ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने ऐसे 12 शेयरों की पहचान की है, जो अभी आकर्षक वैल्‍युएशन पर ट्रेड कर रहे हैं और इनमें निवेश का अच्‍छा मौका (Stocks to Buy at Reasonable Price)बना है. इन शेयरों को सेलेक्‍ट करने के पीछे ग्रोथ ऐट रिलेटिवली रीजनेबल प्राइस (GARRP) है. यानी अभी ये अपने सेक्‍टर में दूसरों के मुकाबले रीजनेबल प्राइस पर ट्रेड कर रहे हैं. 

Stock Market 2024 : इस साल ये 20 स्टॉक निवेशकों के लिए बने वेल्थ क्रिएटर, 1 साल के अंदर मिला 100 से 1900% रिटर्न

Axis Bank

Advertisment

सेक्‍टर : BFSI 
मार्केट कैप : 43.4 बिलियन डॉलर 
करंट प्राइस : 1163 रुपये  
टारगेट प्राइस : 1425 रुपये
रिटर्न अनुमान : 22.5%

Nippon AMC

सेक्‍टर :  BFSI 
मार्केट कैप : 5.6 बिलियन डॉलर 
करंट प्राइस : 734 रुपये
टारगेट प्राइस : 800 रुपये
रिटर्न अनुमान : 9.0%

RIL : मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज में 20% रिटर्न पाने का मौका, ब्रोकरेज ने शेयर पर लगाया दांव, क्या है वजह?

Maruti Suzuki 

सेक्‍टर : Autos
मार्केट कैप : 42.1 बिलियन डॉलर
करंट प्राइस : 11,260 रुपये
टारगेट प्राइस : 15,250 रुपये
रिटर्न अनुमान : 35.4%

SAMIL 

सेक्‍टर : Autos 
मार्केट कैप : 13.9 बिलियन डॉलर
करंट प्राइस : 167 रुपये
टारगेट प्राइस : 210 रुपये
रिटर्न अनुमान : 25.7%

Ahluwalia Contracts 

सेक्‍टर : Infrastructure 
मार्केट कैप : 0.9 बिलियन डॉलर
करंट प्राइस : 1072 रुपये
टारगेट प्राइस : 1315 रुपये
रिटर्न अनुमान : 22.7%

Investment : 10 साल के निवेश पर 10.75% सालाना मिलेगा ब्याज, सम्मान कैपिटल एनसीडी में कमाई का बेहतरीन मौका

KPIT 

सेक्‍टर : ER&D 
मार्केट कैप : 5.0 बिलियन डॉलर
करंट प्राइस : 1533 रुपये  
टारगेट प्राइस : 2040 रुपये  
रिटर्न अनुमान : 33.1%

Zee Entertainment 

सेक्‍टर : Media 
मार्केट कैप : 1.6 बिलियन डॉलर
करंट प्राइस : 142 रुपये
टारगेट प्राइस : 200 रुपये
रिटर्न अनुमान : 40.8%

Havells 

सेक्‍टर : Durables
मार्केट कैप : 12.8 बिलियन डॉलर
करंट प्राइस : 1715 रुपये
टारगेट प्राइस : 2031 रुपये
रिटर्न अनुमान : 18.4%

Cyient DLM 

सेक्‍टर : EMS 
मार्केट कैप : 0.6 बिलियन डॉलर
करंट प्राइस : 663 रुपये  
टारगेट प्राइस : 960 रुपये 
रिटर्न अनुमान : 44.8%

Vishal Mega Mart IPO Subscription, GMP Updates : क्‍या विशाल मेगामार्ट आईपीओ भरेगा आपकी जेब, ब्रोकरेज ने तो जताया भरोसा

Metropolis 

सेक्‍टर : Diagnostics 
मार्केट कैप : 1.3 बिलियन डॉलर
करंट प्राइस : 2187 रुपये 
टारगेट प्राइस : 2500 रुपये  
रिटर्न अनुमान : 14.3%

Global Health 

सेक्‍टर :  Hospitals 
मार्केट कैप : 3.7 बिलियन डॉलर
करंट प्राइस : 1170 रुपये 
टारगेट प्राइस :  1440 रुपये  
रिटर्न अनुमान : 23.1%

BHEL 

सेक्‍टर : Power Equipment 
मार्केट कैप : 10.3 बिलियन डॉलर
करंट प्राइस : 249 रुपये
टारगेट प्राइस :  371 रुपये
रिटर्न अनुमान : 49.0%

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Best Stocks to Invest Stocks to Buy