/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/25/Gj1tQyy1gvNKT2mRfrz4.jpg)
Stocks to Buy : बाजार के मौजूदा दौर में कुछ मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर आकर्षक वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहे हैं, इनमें निवेश का मौका है. (Pixabay)
Growth at a Relatively Reasonable Price : साल 2024 में अब तक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में करीब 13 फीसदी तेजी आई है. हालांकि सितंबर महीने के अंत से बाजार में करेक्शन का जो दौर चला है, उसमें सेंसेक्स और निफ्टी की इस साल बढ़त कम कर दी है. हाल फिलहाल की गिरावट में कुछ स्टॉक भी कमजोर होकर सही वैल्युएशन पर आ गए हैं. ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने ऐसे 12 शेयरों की पहचान की है, जो अभी आकर्षक वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहे हैं और इनमें निवेश का अच्छा मौका (Stocks to Buy at Reasonable Price)बना है. इन शेयरों को सेलेक्ट करने के पीछे ग्रोथ ऐट रिलेटिवली रीजनेबल प्राइस (GARRP) है. यानी अभी ये अपने सेक्टर में दूसरों के मुकाबले रीजनेबल प्राइस पर ट्रेड कर रहे हैं.
Axis Bank
सेक्टर : BFSI
मार्केट कैप : 43.4 बिलियन डॉलर
करंट प्राइस : 1163 रुपये
टारगेट प्राइस : 1425 रुपये
रिटर्न अनुमान : 22.5%
Nippon AMC
सेक्टर : BFSI
मार्केट कैप : 5.6 बिलियन डॉलर
करंट प्राइस : 734 रुपये
टारगेट प्राइस : 800 रुपये
रिटर्न अनुमान : 9.0%
Maruti Suzuki
सेक्टर : Autos
मार्केट कैप : 42.1 बिलियन डॉलर
करंट प्राइस : 11,260 रुपये
टारगेट प्राइस : 15,250 रुपये
रिटर्न अनुमान : 35.4%
SAMIL
सेक्टर : Autos
मार्केट कैप : 13.9 बिलियन डॉलर
करंट प्राइस : 167 रुपये
टारगेट प्राइस : 210 रुपये
रिटर्न अनुमान : 25.7%
Ahluwalia Contracts
सेक्टर : Infrastructure
मार्केट कैप : 0.9 बिलियन डॉलर
करंट प्राइस : 1072 रुपये
टारगेट प्राइस : 1315 रुपये
रिटर्न अनुमान : 22.7%
KPIT
सेक्टर : ER&D
मार्केट कैप : 5.0 बिलियन डॉलर
करंट प्राइस : 1533 रुपये
टारगेट प्राइस : 2040 रुपये
रिटर्न अनुमान : 33.1%
Zee Entertainment
सेक्टर : Media
मार्केट कैप : 1.6 बिलियन डॉलर
करंट प्राइस : 142 रुपये
टारगेट प्राइस : 200 रुपये
रिटर्न अनुमान : 40.8%
Havells
सेक्टर : Durables
मार्केट कैप : 12.8 बिलियन डॉलर
करंट प्राइस : 1715 रुपये
टारगेट प्राइस : 2031 रुपये
रिटर्न अनुमान : 18.4%
Cyient DLM
सेक्टर : EMS
मार्केट कैप : 0.6 बिलियन डॉलर
करंट प्राइस : 663 रुपये
टारगेट प्राइस : 960 रुपये
रिटर्न अनुमान : 44.8%
Metropolis
सेक्टर : Diagnostics
मार्केट कैप : 1.3 बिलियन डॉलर
करंट प्राइस : 2187 रुपये
टारगेट प्राइस : 2500 रुपये
रिटर्न अनुमान : 14.3%
Global Health
सेक्टर : Hospitals
मार्केट कैप : 3.7 बिलियन डॉलर
करंट प्राइस : 1170 रुपये
टारगेट प्राइस : 1440 रुपये
रिटर्न अनुमान : 23.1%
BHEL
सेक्टर : Power Equipment
मार्केट कैप : 10.3 बिलियन डॉलर
करंट प्राइस : 249 रुपये
टारगेट प्राइस : 371 रुपये
रिटर्न अनुमान : 49.0%
(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)