/financial-express-hindi/media/media_files/ewiml1s1PwQ2iNsT7xke.jpg)
IPO News : क्वालिटी और हाइजेनिक प्रोडक्ट के लिए प्राथमिकता, विशाल मेगामार्ट जैसी स्थापित कंपनियों को असंगठित क्षेत्र पर बढ़त देती है. (Freepik)
Vishal Mega Mart IPO Open Now, Review, Analysis, Key Risks : सुपरमार्ट कंपनी विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) रिटेल निवेशकों के लिए आज 11 दिसंबर 2024 को खुल चुका है. यह आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 13 दिसंबर 2024 तक खुला रहेगा. आईपीओ का साइज करीब 8000 करोड़ रुपये है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 74-78 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया है. हालांकि ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम घटा है, लेकिन ब्रोकरेज हाउस इसे लेकर पॉजिटिव दिख रहे हैं. आईपीओ में बोली लगाने वालों को 16 दिसंबर 2024 को शेयर अलॉट होंगे, जबकि 18 दिसंबर 2024 को कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.
Vishal Mega Mart IPO GMP
विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज कुछ घटा है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 15 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अपर प्राइस बैंड 78 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 19 फीसदी है. जबकि एक दिन पहले इसका प्रीमियम 32 फीसदी था. यह प्रीमियम संकेत दे रहा है कि कंपनी का स्टॉक अपने इश्यू प्राइस 78 रुपये की तुलना में 93 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.
Vishal Mega Mart : कंपनी की क्या है ताकत
• भारतीय आबादी के एक बड़े और बढ़ते वर्ग को सर्विस प्रदान कर रही है.
• कंज्यूमर-सेंट्रिक अप्रोच के चलते एक बड़ा और लॉयल कंज्यूमर बेस बन चुका है
• प्रोडक्ट कैटेगरीज में खुद के ब्रांड का डाइवर्स और तेजी से बढ़ रहा पोर्टफोलियो
• स्टोर में लगातार ग्रोथ के ट्रैक रिकॉर्ड के साथ पैन इंडिया उपस्थिति
• टेक्नोलॉजी सक्षम और सिस्टम संचालित संचालन
• पेशेवर और अनुभवी प्रबंधन टीम
• रेवेन्यू, प्रॉफिट ग्रोथ और कैपिटल एफिशिएंसी प्रदान करने का ट्रैक रिकॉर्ड
Vishal Mega Mart : रिस्क और चिंताएं
• वैश्विक आर्थिक गतिविधियों में सामान्य मंदी
• अपने स्टोर में बेचे जाने वाले प्रोडक्ट के निर्माण के लिए थर्ड पार्टी वेंडर्स पर निर्भरता
• उपभोक्ता की प्राथमिकताएं बदलना
• उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और असम में दुकानों से रेवेन्यू कंसन्ट्रेशन
• इसके ऑपरेशन के लिए रियल एस्टेट को लीज पर देने से जोखिम
• सेक्टर में बढ़ रही प्रतियोगिता
(सोर्स : ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग)
रेटिंग : सब्सक्राइब करने की सलाह
ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग ने विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ में लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि विशाल मेगा मार्ट एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है, जो भारत में मिडिल और लोअर मिडिल इनकम वाले कंज्यूमर्स को सेवा प्रदान करता है. यह देश भर में 645 स्टोर के माध्यम से एपैरल, जनरल मर्केंडाइज और एफएमसीजी प्रोडक्ट की एक क्यूरेटेड रेंज पेश करता है. स्टोर में रोजमर्रा और कंज्यूमर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने और थर्ड पार्टी के ब्रांड उपलब्ध हैं. कंपनी का अधिकतर रेवेन्यू (70%) उनके अपने ब्रांड से आता है. FY24 तक, कंपनी के स्टोर का एक बड़ा हिस्सा उत्तर भारत में है, इसके बाद पूर्वी भारत में है और भविष्य में पश्चिम और दक्षिण भारत में विस्तार की योजना है. पिछले कुछ साल में, कंपनी की टॉप और बॉटम लाइन लगातार बढ़ रही है. कंपनी का मुख्य लक्ष्य टियर-2 शहर हैं, जिनसे CY23 और CY28 के बीच अपने डाइवर्सिफाइड रिटेल सेक्टर को 32% CAGR पर बढ़ने की उम्मीद है.
ब्रोकरेज हाउस एयूएम कैपिटल ने विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ में सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड भारत में तेजी से बढ़ते सुपर मार्केट रिटेल चेन स्टोर्स में से एक है. बढ़ती डिस्पोजेबल इनकम और आबादी के बीच क्वालिटी और हाइजेनिक प्रोडक्ट के लिए प्राथमिकता, विशाल मेगामार्ट जैसी स्थापित कंपनियों को असंगठित क्षेत्र पर बढ़त देती है. साथ ही स्पेंसर्स और रिलायंस स्मार्ट बाजार जैसी अन्य स्थापित ब्रांडेड रिटेल सीरीज के सामने एक मजबूत प्रतिस्पर्धी बनकर सामने आती है. हेल्दी फाइनेंशियल पोजीशन और डेट फ्री स्थिति इसे प्रोत्साहन देती है.
पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल
कंपनी द्वारा सेबी के पास दाखिल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें प्रमोटर Samayat Services LLP द्वारा अपनी हिस्सेदारी बेची जाएगी. इस आईपीओ में कोई फ्रेश इक्विटी शेयर नहीं जारी किए जाएंगे. अभी कंपनी में Samayat Services LLP की 96.55 फीसदी हिस्सेदारी है.
किसके लिए कितना रिजर्व
विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB के लिए इस आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए इस आईपीओ में 15 फीसदी रिजर्व किया गया है. एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 10 दिसंबर 2024 को खुलेगा.
कंपनी के बारे में
विशाल मेगा मार्ट, जो अपने 626 स्टोर्स और विशाल मेगा मार्ट मोबाइल एप्लिकेशन और वेबसाइट के माध्यम से परिधान, सामान्य माल और एफएमसीजी कैटेगरी में उत्पाद पेश करता है. विशाल मेगा मार्ट की बाजार में मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल, टाटा ग्रुप के ट्रेंट और किराना रिटेलर एवेन्यू सुपरमार्ट्स के साथ प्रतिस्पर्धा है. पिछले सालों में रिटेलर का वित्तीय प्रदर्शन मजबूत रहा. मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर करीब 44 फीसदी बढ़कर 461.9 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि रेवेन्यू पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 17.5 फीसदी बढ़कर 8911.9 करोड़ रुपये हो गया.
(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)