/financial-express-hindi/media/post_banners/TSgUkBzuD1ONE7FaNUmI.jpg)
Paytm Share Price: आज पेटीएम का शेयर 5 फीसदी बढ़़कर 358 रुपये के भाव पर पहुंच गया. (Reuters)
Paytm Latest Share Price: आज ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म Paytm की ऑपरेटर कंपनी One97 Communications के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. आज शेयर में लगातार दूसरे दिन 5 फीसदी अपर सर्किट (Upper Circuit in Paytm) लगा है और यह 358 रुपये के भाव (Paytm Stock Price) पर पहुंच गया. जबकि शुक्रवार को यह 341 रुपये पर बंद हुआ था. असल में कंपनी ने अपना नोडल अकाउंट को रेगुलटरी कार्रवाई में फंसे पेटीएम पेमेंट्स बैंक से एक्सिस बैंक में ट्रांसफर कर दिया है. पेटीएम का नोडल अकाउंट एक मास्टर अकाउंट की तरह है, जिसमें उसके सभी ग्राहकों, व्यापारियों के लेनदेन का निपटान किया जाता है. इससे शेयर को लेकर सेंटीमेंट सुधरे हैं. हालांकि ब्रोकरेज हाउस अभी इसे लेकर ज्यादा पॉजिटिव नहीं हैं.
Bernstein: Outperform
ब्रोकरेज हाउस बर्नस्टीन ने Paytm पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट प्राइस 600 रुपये दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि आरबीआई की कार्रवाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक तक सीमित रहेगी. नियामकीय कार्रवाई का उद्देश्य किसी तरह की रुकावट पैदा करना या कामों को बाधित करना नहीं है. मर्चेंट द्वारा पेटीएम क्यूआर कोड/साउंडबॉक्स या पीओएस टर्मिनल का उपयोग करने में सक्षम होने के आरबीआई के संकेत पॉजिटिव हैं. वहीं कट-ऑफ डेट एक्सटेंड करने से पेटीएम को एक लंबी विंडो मिलती है.
अडानी एंटरप्राइजेज: हिंडनबर्ग की मार के बाद 200% चढ़ा स्टॉक, जेफरीज ने दिया 3800 रु का टारगेट
Citi: Sell
ब्रोकरेज हाउस Citi ने PayTM पर Sell रेटिंग दी है और 550 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज के अनुसार, आरबीआई द्वारा उपलब्ध कराए गए एफएक्यू सीधे तौर पर पेटीएम के साथ बैंक साझेदारी को संबोधित नहीं करते हैं. ब्रोकरेज ने कहा कि मर्चेट ट्रांजेक्शन के निपटान के लिए पेटीएम नोडल खाते को एक्सिस बैंक में ट्रांसफर करने और समय सीमा बढ़ाने के बावजूद, नॉन-पेटीएम पेमेंट बैंक अकाउंट से जुड़े क्वार्टरों या डिवाइसेज के लिए बिजनेस ऑपरेशन अप्रभावित रहेगा. इसमें कहा गया है कि पेटीएम ने पहले अनुमान लगाया था कि उसके 10-15 फीसदी मर्चेंट पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट का उपयोग करते हैं. अब मर्चेंट को दूसरे अकाउंट को लिंक करना होगा या नए तिमाही/नॉन-पीपीबीएल अकाउंट पाने होंगे.
FD vs PPF vs Gold vs Equity: 10, 20, 30 साल में स्मॉल सेविंग्स पर भारी पड़ा गोल्ड, इक्विटी को टक्कर
सर्विसेज में बनी रहेगी निरंतरता
कंपनी ने यह कदम पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खातों में जमा एवं लेनदेन 15 मार्च के बाद रोकने के आरबीआई के निर्देशों के बाद उठाया है. पेटीएम अपनी सहयोगी इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) के पास अपने मुख्य खाते का संचालन करती रही है. लेकिन आरबीआई की सख्ती के बाद पेटीएम के सुचारू संचालन को लेकर भी संदेह उठने लगे थे. लेकिन वन97 कम्यूनिकेशंस के मुख्य खाता हटाकर एक्सिस बैंक के पास ले जाने से स्थिति काफी हद तक स्पष्ट हो गई है. इस कदम से 15 मार्च के बाद भी पेटीएम क्यूआर, साउंडबॉक्स, कार्ड मशीन की निरंतरता को अनुमति मिल जाएगी.
पेटीएम ने बयान में कहा कि कंपनी ने पहले की तरह दुकानदारों के बिना रुकावट लेनदेन को जारी रखने के लिए अपने नोडल अकाउंट को एक्सिस बैंक में (एक एस्क्रो खाता खोलकर) ट्रांसफर कर दिया है. इस व्यवस्था से नए अकाउंट के पेटीएम पेमेंट्स बैंक के साथ जुड़े अकाउंट की जगह लेने की उम्मीद है. पेटीएम पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड पहले से ही एक्सिस बैंक की सेवाओं का उपयोग कर रही है. इसके पहले आरबीआई ने कहा कि पेटीएम क्यूआर कोड, पेटीएम साउंडबॉक्स या पेटीएम पीओएस टर्मिनल अगर पीपीबीएल के बजाय अन्य बैंकों से जुड़ जाते हैं तो वे 15 मार्च के बाद भी काम करना जारी रखेंगे.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)