/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/20/LMdrwRsYYM1Pq8aYkaRm.jpg)
BharatPe IPO Plan: भारतीय फिनटेक कंपनी 'भारतपे' आईपीओ लाने की योजना बना रही है. (Image : Freepik)
BharatPe IPO Plan: भारतीय फिनटेक कंपनी 'भारतपे' (BharatPe) आने वाले 18 से 24 महीनों में आईपीओ (IPO) लाने की योजना बना रही है. कंपनी को वित्त वर्ष 2025 (FY25) में 30% रेवेन्यू ग्रोथ और EBITDA स्तर पर मुनाफा होने की उम्मीद है. 'भारतपे' के सीईओ नलिन नेगी ने इस योजना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कंपनी फिलहाल इस बारे में अलग-अलग स्तरों पर बातचीत कर रही है, लेकिन अब तक इस सिलसिले में किसी की नियुक्ति नहीं की गई है. उन्होंने कंपनी की भविष्य की योजनाओं और तैयारियों के बारे में भी कई अहम बातें कही हैं.
वित्तीय प्रदर्शन और भविष्य की योजना
नलिन नेगी का कहना है कि उनकी कंपनी "FY25 में EBITDA स्तर पर मुनाफा कमाने के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रही है. आने वाले वित्तीय वर्ष में नए उत्पादों को लॉन्च करना, उन्हें स्थिर करना और उपभोक्ता स्तर पर पकड़ बनाना कंपनी की प्राथमिकता है."'भारतपे' ने अपने व्यापार का विस्तार करते हुए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI), डिजिटल गोल्ड-आधारित वेल्थ मैनेजमेंट, बिल पेमेंट्स जैसे कंज्यूमर-फेसिंग बिजनेस शुरू किए हैं.
P2P लेंडिंग बिजनेस से बाहर निकलने की योजना
कंपनी ने अपने P2P लेंडिंग बिजनेस को मार्च 2025 तक पूरी तरह बंद करने का फैसला भी लिया है. यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा अगस्त 2023 में लागू किए गए नए नियमों के बाद उठाया गया है. कंपनी ने यह कारोबार '12% Club' ब्रांड के तहत अगस्त 2021 में शुरू किया था. नेगी ने कहा, "हम नए ग्राहक जोड़ना पहले ही पूरी तरह बंद कर चुके हैं और बिजनेस से पूरी तरह बाहर निकल रहे हैं. मार्च के अंत तक P2P बैलेंस ना के बराबर रह जाएगा."
नेटवर्क के विस्तार की रणनीति
'भारतपे' के प्लेटफॉर्म पर 18 मिलियन रजिस्टर्ड मर्चेंट्स हैं, जिनमें से 2.5 मिलियन सक्रिय हैं. कंपनी अपने सक्रिय ट्रेडर नेटवर्क के 60-65% हिस्से तक पेमेंट डिवाइसेस पहुंचा चुकी है. नेगी ने बताया, "हम अपने व्यापारी आधार को मॉनेटाइज़ कर रहे हैं. NBFCs के माध्यम से लोन सुविधा, साउंडबॉक्स और पॉइंट-ऑफ-सेल (PoS) डिवाइसेस बेचना और UPI पर क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं."
कॉर्पोरेट गवर्नेंस में सुधार का दावा
'भारतपे' ने अपनी कॉर्पोरेट गवर्नेंस को मजबूत करने के लिए कई बदलाव करने का दावा किया है. कंपनी और उसके पूर्व को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर के बीच जारी कानूनी विवाद सितंबर 2023 में सुलझा लिया गया था. नेगी ने कहा, "हम कॉर्पोरेट गवर्नेंस और फाइनेंशियल कंट्रोल पर पूरा ध्यान दे रहे हैं. पिछले एक-डेढ़ साल में हमने अपनी प्रॉसेस और सिस्टम्स में काफी निवेश किया है."
यूनिटी SFB में हिस्सेदारी घटाने की तैयारी
'भारतपे' की पेरेंट कंपनी रेजिलिएंट इन्नोवेशन्स (Resilient Innovations), यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank) में अपनी 49% हिस्सेदारी को घटाकर 10% करने की योजना बना रही है. इसके लिए रॉथशील्ड (Rothschild) को संभावित खरीदार खोजने की जिम्मेदारी दी गई है. नेगी ने कहा, "हमें अपनी हिस्सेदारी घटानी है, लेकिन अभी तक कोई सौदा तय नहीं हुआ है. निवेशकों का रिटर्न काफी बेहतर है."
नए उत्पादों का लॉन्च और विकास
भारत पे जल्द ही यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ साझेदारी में को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करेगा. इसके अलावा, कंपनी म्यूचुअल फंड्स, इंश्योरेंस और UPI पर क्रेडिट लाइन जैसे उत्पादों की योजना भी बना रही है. नेगी ने कहा, "जनवरी में को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की योजना है और वित्त वर्ष के अंत तक क्रेडिट लाइन उत्पाद भी पेश करेंगे."