/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/04/5QrQPMhmzNqK6WQfPUph.jpg)
Airtel : भारती एयरटेल ने वीकली चार्ट पर 1600 के लेवल के आस पास सिमेट्रिकल ट्राएंगल पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. इस ब्रेकआउट की पुष्टि एक मजबूत बियरिश कैंडल से हुई है (Pixabay)
Buy or Sell Airtel Stock : अगर आपके पोर्टफोलियो में भारती एयरटेल का स्टॉक है और आपने इस पर मुनाफा कमा लिया है, तो अलर्ट रहें. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने शेयर में शॉर्ट टर्म में गिरावट की आशंका जताई है. रिपोर्ट के अनुसार एक महीने के अंदर एयरटेल का स्टॉक 1485-1455 के लेवल तक कमजोर हो सकता है. अभी शेयर की कीमत 1577 रुपये के करीब है. एयरटेल का स्टॉक बाजार के मौजूदा करेक्शन में अभी तक ज्यादा प्रभावित नहीं हुआ है. 1 साल में शेयर ने 39 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं 6 महीने और इस साल अबतक का रिटर्न फ्लैट रहा है. जबकि 5 साल में यह शेयर 200 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है.
ब्रोकरेज रेटिंग और टारगेट
CMP : 1577 रुपये
Sell Range : 1590-1620 रुपये
Stop loss : 1665 रुपये
Downside : 7%–9%
ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने भारती एयरटेल के स्टॉक में Sell रेटिंग दी है और 1 महीने के अंदर 7 से 9 फीसदी गिरावट का अनुमान जताया है. ब्रोकरेज ने सेल रेंज 1590-1620 रुपये और स्टॉप लॉस 1665 रुपये दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि भारती एयरटेल ने वीकली चार्ट पर 1600 के लेवल के आस पास सिमेट्रिकल ट्राएंगल पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. इस ब्रेकआउट की पुष्टि एक मजबूत बियरिश कैंडल से हुई है, जो एक डाउनट्रेंड की शुरुआत का संकेत है. यह ब्रेकआउट मार्केट सेंटीमेंट में बदलाव को दिखाता है, जिससे एक्सटेंडेड वीकनेस की संभावना बढ़ जाती है.
डेली चार्ट पर स्टॉक ने बियरिश रिवर्सल पैटर्न हेड एंड शोल्डर नेकलाइन को भी ब्रेक किया है. इसके अलावा यह स्टॉक 20-सप्ताह के सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए) से नीचे फिसल गया है, जो बिगड़ते मोमेंटम और प्राइस स्ट्रक्चर में कमजोरी का संकेत देता है. वीकली आरएसआई अपने रिफरेंस लाइन से नीचे चला गया है, जिससे बिकवाली का संकेत मिल रहा है. शेयर जल्द ही 1485-1455 के लेवल तक कमजोर हो सकता है.
Airtel : कैसे रहे तिमाही नतीजे
Bharti Airtel का अक्टूबर-दिसंबर 2024 के तीन महीनों के दौरान कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 5 गुना बढ़कर 16,134.6 करोड़ रुपये हो गया. इसकी तुलना में पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 2,876.4 करोड़ रुपये ही था. दिसंबर तिमाही के दौरान भारती एयरटेल के रेवेन्यू में भी 19% की ग्रोथ दर्ज की गई और यह 45,129.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के दौरान 37,899.5 करोड़ रुपये था. कंपनी का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) भी बढ़कर 245 रुपये हो गई.
Also Read : PSU Stocks : डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 3 पीएसयू स्टॉक, अब दे सकते हैं 51% तक रिटर्न
दिसंबर 2023 में खत्म तिमाही के दौरान यह 208 रुपये थी. एयरटेल के इस शानदार प्रदर्शन का मुख्य कारण उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या और प्रीमियम सेवाओं की मांग रही. कंपनी ने बेहतर नेटवर्क कवरेज और 5G सेवाओं के विस्तार पर भी ध्यान दिया, जिससे रेवेन्यू में मजबूती आई. एयरटेल भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है और अपने कस्टमर बेस यानी ग्राहक आधार को लगातार मजबूत कर रही है.
(Disclaimer: कंपनी या शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. न ही ये निवेश की सलाह है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)